Soil selection for sorghum

  • मिट्टी की जल धारण क्षमता अच्छी हो तो वह ज्वार की फसल के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं।
  • ज्वार को दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी पर सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Fertilizer and manure in Sorghum

  • भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद/कम्पोस्ट @ 4-5 टन/एकड़ की दर से डालें और मिट्टी में अच्छी तरह से  मिलाएँ।
  • ज्वार के लिए यूरिया की 40 किलोग्राम/एकड़ का प्रयोग करें। बोने से पहले आधी मात्रा का प्रयोग करें। यदि बेसल डोज संभव नहीं है तो बुवाई के समय और बुवाई के 30 दिन बाद प्रयोग करें। और सिंचाई करें।
  • डी ए पी की 45 किग्रा प्रति एकड़ मात्रा का प्रयोग करें।
  • एम.ओ.पी. की  40 – 60 किलो ग्राम प्रति एकड़ मात्रा  प्रयोग करें।
  • 10 किलो ग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ का प्रयोग करें। 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Advantage of PSB in Sorghum

  • ये जीवाणु फास्फोरस के साथ साथ मैंगनीज, मैगनेशियम, आयरन, मॉलिब्डेनम, जिंक और कॉपर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों को भी पौधे में उपलब्ध करवाने में सहायक होते हैंं|
  • तेजी से जड़ों का विकास करने में सहायक होता हैंं जिससे पानी और पोषक तत्व आसानी से पौधों को प्राप्त होते हैंं |
  • पीएसबी कुछ खास जैविक अम्ल बनाते हैंं जैसे मैलिक, सक्सेनिक, फ्यूमरिक, साइट्रिक, टार्टरिक एसिड और एसिटिक एसिड ये अम्ल फॉस्फोरस उपलब्धता बढ़ाते हैंं|
  • रोगों और सूखा के प्रति प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता हैंं|
  • इसका उपयोग करने से  25 -30% फॉस्फेटिक उर्वरक की आवश्यकता कम होती हैंं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable climate for sorghum crop

  • ज्वार एक गर्म मौसम की फसल हैं|  
  • लेकिन अत्यधिक तापमान ज्वार की उपज को कम कर सकता हैं
  • ज्वार की फसल के लिए अर्ध-शुष्क मौसम अच्छा माना जाता हैं
  • ज्वार  की फसल के लिए अनुकूल तापमान 25-35 oC होता हैं |
  • समुद्र तल से अधिक ऊंचाई (1200 मीटर से अधिक) इसकी फसल के लिए अनुकूल नहीं होती
  • ज्वार की फसल लगभग 300-350 मिली. वार्षिक वर्षा में भी उगाई जा सकती हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share