जल्द कराएं अपना बिजली बिल आधा, पढ़ें पूरी जानकारी

तपती गर्मी के साथ बढ़ते बिजली का बिल आम जनता के लिए एक बड़ी परेशानी बना हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ‘हाफ बिजली बिल योजना’ चला रही है। इसके माध्यम से प्रदेश के लोगों को बिजली के बिल का सिर्फ आधा भाग ही देना होगा। इतना ही नहीं, योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को हर महीने 30 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। 

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता 

400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। 400 यूनिट से ज्यादा का बिल होने पर आप इस योजना से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने अपने पिछले बकाया सभी बिजली के बिल को पूरा भरा हो। 

बिजली बिल में 50% छूट पाने के लिए उपभोक्ता के पास मूल निवास का प्रमाण पत्र, पुराने बिजली बिल, पहचान पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। 

स्रोत : कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>