गेहूं का भंडारण करते समय रखें इन बातों का ख्याल24/02/202012/01/2021 पर प्रकाशित किया गया Gramophone द्वारा सुरक्षित भंडारण हेतु गेहूं के दानों में 10-12% से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए। अनाज को बोरियों, कोठियों या कमरे में रखने के बाद एल्युमिनियम फास्फाइड 3 ग्राम की दो गोली प्रति टन की दर से रखकर बंद कर देना चाहिए। Share More Stories मिश्रित खेती करने से किसानों को मिलते हैं कई फायदे मिर्च में मोजेक वायरस की पहचान कद्दू की फसल में फल मक्खी की पहचान