गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025: किसानों को मिल रही 70% तक की सब्सिडी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार कई योजनाएँ चला रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत गन्ना किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों पर 70% तक की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य इस योजना से कृषि उत्पादकता बढ़ाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।

क्या है गन्ना यंत्रीकरण योजना?

गन्ना यंत्रीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य गन्ने की खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत किसानों को ऐसे उपकरण दिए जाएंगे जो बुवाई, खरपतवार नियंत्रण, कीट प्रबंधन, कटाई और बीज उपचार में मदद करेंगे।

किन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी?

योजना के तहत गन्ना किसानों को निम्नलिखित आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी:

  • शुगरकेन कटर प्लांटर

  • लैंड लैवलर मशीन

  • कल्टीवेटर

  • रटून मैनेजमेंट डिवाइस

  • सेट ट्रीटमेंट डिवाइस

  • इंजन ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर

  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर

  • डीजल इंजन/इलेक्ट्रिक मोटर चालित जूसर मशीन

  • सिंगल बड कटर (मैनुअल और पावर ऑपरेटेड)

  • पॉवर वीडर

  • एमबी प्लाऊ

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

  • सामान्य वर्ग के किसानों को 50% तक सब्सिडी मिलेगी।

  • एससी/एसटी एवं पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60% तक सब्सिडी मिलेगी।

  • गन्ना यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए चीनी मिल, एफपीओ, जीविका और किसान समूहों को 70% तक सब्सिडी मिलेगी।

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:

  • आधार कार्ड

  • कृषि मशीनरी खरीद की रसीद

  • किसान पंजीकरण संख्या

  • भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र

  • जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एसटी किसानों के लिए)

  • बैंक खाते की पासबुक की कॉपी

  • भूमि किराया रसीद

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

कैसे करें आवेदन?

यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए डीबीटी कृषि आईडी या मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

📅 आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025

किसान इस योजना के माध्यम से अपनी खेती को अधिक उन्नत और लाभदायक बना सकते हैं। जल्दी करें और आवेदन करें!

स्रोत: कृषि जागरण

ऐसी ही और कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए Gramophone से जुड़े रहें!

Share

See all tips >>