सतर्क रहें, नरवाई जलाना है होगा घातक

  • किसान भाइयों खेत में फसल कटाई के बाद बचे फसल अवशेष ‘नरवाई’ को जलाने से मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्मजीव एवं केंचुआ आदि जलकर नष्ट हो जाते हैं।

  • इसके कारण खेत की उर्वरता व जमीन की भौतिक दशा एवं रासायनिक क्रियाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। जमीन कठोर हो जाती है, जिसके कारण जमीन की जल धारण क्षमता भी कम हो जाती है। 

  • नरवाई जलाना घातक है। इससे बचने के लिए किसान भाई निम्न कृषि यंत्रों का उपयोग कर सकते हैं –

  • कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा रीपर का उपयोग करें इससे कटाई के साथ-साथ भूसा भी एकत्र होता रहता है।

  • रीपर कम बाइंडर से फसल अवशेष जड़ से समाप्त हो जाते हैं। 

  • सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर यंत्र से फसल कटाई के बाद यदि खेत में नमी है तो बुवाई भी की जा सकती है।

  • जीरो टिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल से नरवाई की अवस्था में भी बुवाई की जा सकती है। 

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>