-
कपास की फसल की अच्छी पैदावार एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है कपास पोषण किट।
-
यह किट कपास की फसल की प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था में सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्वों को उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
-
ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी उपचार एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।
-
मिट्टी उपचार के लिए इस किट का 7.25 किलो/एकड़ (केलबोर, मैक्समायको, मेक्सरुट) की दर से एवं ड्रिप के लिए 1.1 किलो प्रति एकड़ (एक्सपोलरर ग्लोरी, एग्रोमिन गोल्ड, मैक्सरुट, वीगरमेक्स जेल) की दर से उपयोग किया जा सकता है।
-
कपास पोषण किट का उपयोग, फसल के अंकुरण के पश्चात दूसरी वृद्धि अवस्था तक किया जा सकता है।
Shareअपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।