कपास पोषण प्रबंधन किट का ऐसे उपयोग करें, मिलेंगे कई फायदे

Cotton Poshan Kit
  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल के बुआई के बाद अंकुरण हो जाने के बाद कर सकते हैं। अगर अंकुरण के बाद इस किट का उपयोग नहीं कर पाएं तो कपास की वृद्धि अवस्था में भी इसका उपयोग कर सकते है।

  • इस किट का मिट्टी में भुरकाव करके उपयोग किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल में ड्रिप के माध्यम से जड़ों के पास भी दिया जा सकता है।

  • यह किट पूर्णतः जल में घुलनशील होती है।

  • इस किट के उत्पाद कपास की फसल पर कोई विषैला प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कपास पोषण किट से कपास को दें बेहतर प्रारंभिक विकास

Cotton Poshan Kit
  • कपास की फसल की अच्छी पैदावार एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है कपास पोषण किट।

  • यह किट कपास की फसल की प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था में सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्वों को उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी उपचार एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • मिट्टी उपचार के लिए इस किट का 7.25 किलो/एकड़ (केलबोर, मैक्समायको, मेक्सरुट) की दर से एवं ड्रिप के लिए 1.1 किलो प्रति एकड़ (एक्सपोलरर ग्लोरी, एग्रोमिन गोल्ड, मैक्सरुट, वीगरमेक्स जेल) की दर से उपयोग किया जा सकता है।

  • कपास पोषण किट का उपयोग, फसल के अंकुरण के पश्चात दूसरी वृद्धि अवस्था तक किया जा सकता है।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share