सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि उपकरण, इस योजना से मिलेगा लाभ

भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। इसीलिए सरकार कृषि उत्पादन की बढ़ाने के लिए कई कदम उठाती रहती है। इन्हीं क़दमों में से एक है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई ‘ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना’

इस योजना के माध्यम से किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी यानी की अनुदान दी जाती है। इसके लिए जारी सूची में नाम आ जाने पर किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीकी उपकरण से परिचित करवाना है ताकि इसके उपयोग से वे अपनी कृषि उपज बढ़ा सके।

इन योजना के अंतर्गत सरकार समय समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित करती रहती है और इसके माध्यम से किसान लाभ प्राप्त करते रहते हैं। किसान इस योजना में आवेदन करने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://dbt.mpdage.org/index.htm) पर आवेदन की नई तिथि देखते रहें और नई तिथि आने पर तुरंत आवेदन कर दें। ग़ौरतलब है की जून महीने में भी कई किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल: https://dbt.mpdage.org/index.htm

स्रोत: पत्रिका

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>