जल्द खराब होने वाली फसलों का होगा प्लेन से मुफ्त ट्रांसपोर्ट

Krishi Udaan Yojana

देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक कृषि उड़ान योजना है। बहुत सारे किसान सब्जी व फल की खेती करते हौं और डेयरी व्यवसाय से भी कमाई करते हैं। इन सभी उत्पादों का बाजार में जल्द से जल्द पहुंचना बेहद जरूरी होता है। सही समय पर मंडी तक नहीं पहुँचने से ये चीजें खराब हो जाती हैं।

किसानों के जल्द खराब होने वाले उत्पाद अपने गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुँच जाएँ इसके लिए “किसान रेल” की शुरुआत की गई थी। कृषि उड़ान योजना इसी कड़ी का अगला महत्वपूर्ण कदम है। अब किसान अपने सामान हवाई यात्रा के माध्यम से ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं। सबसे अहम बात यह कि इस योजना के माध्यम से किसान बिना कोई शुल्क दिए हीं अपने उत्पाद मंडियों तक भेज सकते हैं।

इस योजना के तहत पशुपालन, मछली उत्पादन, दूध उत्पादन और डेयरी उत्पाद, मांस आदि जैसे व्यवसाय को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना से जुड़कर आप भी अपनी फसल को दूसरे देशों में भी बेच सकते हैं और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि उपकरण, इस योजना से मिलेगा लाभ

e-Krishi Yantra Anudan Schem

भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। इसीलिए सरकार कृषि उत्पादन की बढ़ाने के लिए कई कदम उठाती रहती है। इन्हीं क़दमों में से एक है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई ‘ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना’

इस योजना के माध्यम से किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी यानी की अनुदान दी जाती है। इसके लिए जारी सूची में नाम आ जाने पर किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीकी उपकरण से परिचित करवाना है ताकि इसके उपयोग से वे अपनी कृषि उपज बढ़ा सके।

इन योजना के अंतर्गत सरकार समय समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित करती रहती है और इसके माध्यम से किसान लाभ प्राप्त करते रहते हैं। किसान इस योजना में आवेदन करने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://dbt.mpdage.org/index.htm) पर आवेदन की नई तिथि देखते रहें और नई तिथि आने पर तुरंत आवेदन कर दें। ग़ौरतलब है की जून महीने में भी कई किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल: https://dbt.mpdage.org/index.htm

स्रोत: पत्रिका

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

कृषि उड़ान योजना से किसानों की आय को मिलेगी दोगुनी रफ़्तार, जानें क्या होगा फायदा?

Farmers' income will be doubled by Krishi Udaan scheme

कृषि उड़ान योजना की घोषणा वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी। इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से जल्दी खराब होने वाले उत्पाद जैसे दूध, मछली, मांस आदि को सही समय पर हवाई माध्यम से बाजार पहुंचाया जाएगा। इससे किसानों को उनके उत्पादों के अधिक दाम मिल सकेंगे। इस योजना के लिए किसान भाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना में जुड़ने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले बाग़वानी या खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहाँ मौजूद कृषि उड़ान योजना के लिंक पर क्लिक करें। योजना के संबंध में दिए गये दिशा-निर्देशों को पढ़ें और आगे बढ़ें। फिर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। यहाँ दस्तावेज़ों की जानकारी भरें और आखिर में सब्मिट कर दें।

स्रोत: कृषि जागरण

Share