इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, जरूर कर लें ये काम नहीं तो अटक जायेंगे पैसे

किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से चलाई जा रही “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत आगामी 19वीं किस्त जल्द भी जारी की जा सकती है। ख़बरों के अनुसार केंद्र सरकार ने इस बाबत घोषणा की है कि फरवरी 2025 के आखिर तक किसानों के बैंक खाते 19वीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को अपने प्रस्तावित बिहार दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वहां एक एग्रीकल्चर प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा और इसी आयोजन में ऐसी संभावना जताई जा रही है की किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त का पैसा स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

जैसा कि आप पहले से जानते हैं कि केंद्र सरकार की इस ख़ास योजना के माध्यम से किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त देती है। यह राशि किसानों के बैंक खाते सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। इस तरह से हर साल किसानों को खाते में कुल 6,000 रुपये की राशि भेजी जाती है।

पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है, जो किसान अभी तक अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लेना चाहिए। यह प्रक्रिया PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर की जा सकती है।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>