इस बार ज़ायद के छोटे सीजन में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे किसान साथी, ग्रामोफोन लाया है मूंग की महाउपज का महारथी। जी हाँ किसान भाइयों, ग्रामोफ़ोन का “वंडर गोल्ड” है वर्ष 2025 का बेस्ट रिसर्च मूंग बीज।
वंडर गोल्ड विशेषताएं:
अत्यधिक फलियां एवं हर फली में 15 से ज्यादा दानें
चमकीले व वजनदार दानों एवं ज्यादा फुटाव वाली किस्म
फलियों की लंबाई अन्य किस्मों से ज्यादा
कम समय (62-64 दिन) में होती है पककर तैयार
पकने के बाद तिकड़ने व झड़ने की कोई समस्या नहीं
ज्यादा पैदावार देने वाली सर्वश्रेष्ठ बीज किस्म
येलो मोजैक वायरस के प्रति सहनशील किस्म
2 से 3 फ़ीट ऊँचे पौधे और भरपूर शाखाएं
दानों में प्रोटीन की समृद्ध मात्रा
अच्छी क्वालिटी की उपज के कारण ज्यादा बाजार भाव
तो किसान भाइयों देर ना करें, आज ही अपने नजदीकी ग्रामोफ़ोन दुकान पर जाएँ और बंपर पैदावार देने वाली ग्रामोफ़ोन की वंडर गोल्ड रिसर्च मूंग बीज घर लाएं।