सरकार ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त

PM Kisan Samman nidhi Yojana

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। 28 फरवरी दिन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त भेजने का ऐलान कर दिया। बता दें की किसानों के अकाउंट में योजना के तहत 2000 रुपये बैंक खाते में मिलेंगे।

महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की घोषणा की है। गौरतलब है की पिछले 5 साल के दौरान इस योजना के अंतर्गत 11.8 करोड़ किसानों को लाभ हुआ है। बता दें की इस योजना के माध्यम से कुल 2.81 लाख करोड़ रुपये अब तक ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

इस बार योजना के माध्यम से लगभग 9 करोड़ किसानों को 16वीं किस्त का लाभ दिया गया है। गौरतलब है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपए भेजे जाते हैं। यह सहायता राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रूपए करके दी जाती है। हालिया क़िस्त को मिला कर अब तक किसानों के खातों में 16 किस्तें जमा की जा चुकी हैं।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

अब घर बैठे पाएं सम्मान निधि की अगली किस्त, जानें ये बड़ा अपडेट

देश की लगभग 60% आबादी कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। इन किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इनमें से एक ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ है। इस योजना के माध्यम से किसानों के खाते में सलाना 6 हजार रूपए किस्तों के रूप में भेजे जाते हैं।

प्रति वर्ष हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रूपए की तीन किस्तें किसानों के खाते में भेजी जाती हैं। आंकड़ों के अनुसार देश के लगभग 10 करोड़ किसान परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब इस योजना में एक और नया अपडेट आ गया है। जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर सकेंगे।

दरअसल इस योजना के अंतर्गत डाकघर विभाग ने एक खास अभियान ‘बैंक आपके द्वार’ शुरू किया है। इसके माध्यम से किसान भाई इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम की मदद से यह राशि घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। जिसकी अंतिम तारीख 31 मई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। हालांकि डेडलाइन से पहले ई-केवाईसी न करवाने पर किसान भाई अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।

ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया

ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां दाईं तरफ फार्मर कॉर्नर के नीचे ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा, यहां आधार नंबर डालकर सर्च टैब पर क्लिक करें। अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी पर सब्मिट कर दें। इस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

किसानों को मिलेंगे सालाना 42000 रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

आपको पता होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को तीन किश्तों में सालाना 6000 रूपये मिलते हैं। पर शायद आप इस योजना के माध्यम से पेंशन के रूप में मिलने वाले सालाना 36000 रूपये के बारे में नहीं जानते होंगे। 

दरअसल पीएम किसान योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के साथ ही खुद-ब-खुद पीएम किसान मानधन योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जाता है।  पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत ही 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस तरह साल में पेंशन के रूप में कम से कम 36 हजार रुपए का लाभ होता है।

पीएम किसान योजना से किसानों को 6 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं पेंशन योजना में हर महीने 55 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए का योगदान देना होता है। इस तरह साल में अधिकतम योगदान 2400 रुपए और कम से कम योगदान 660 रुपए का होता है। अब 6 हजार रुपए में से अधिकतम योगदान 2400 रुपए को घटा लीजिए, तो पीएम किसान योजना के खाते में 3600 रुपए शेष रह जाएंगे।

इस प्रक्रिया से जब आपकी उम्र 60 से अधिक होगी तब आपको हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी साथ ही साथ 2 हजार की 3 किस्त भी आती रहेगी। इस तरह 60 साल की उम्र के बाद किसान कुल 42 हजार रुपए सालाना का लाभ ले सकेंगे।

स्त्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया बड़ा बदलाव

Major change made to prevent fraud in PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभ हो रहा है। पर कई जगहों पर इस योजना का पैसा अपात्र किसानों को भी चला जा रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब इस योजना को लेकर एक नया बदलाव होने जा रहा है।

पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को फायदा आसानी से मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी ग्राम पंचायतों में योजना के लाभार्थियों की सूची लगाने का निर्देश दिया है। यह कार्य सभी राज्य सरकार को करना ज़रूरी होगा।

इससे वैसे सभी नकली किसान जो अब तक इस योजना का लाभ उठा रहे थे अब नहीं उठा पाएंगे। सरकार के इस नए निर्णय से गांव के हर व्यक्ति को यह जानकारी मिल जायेगी की योजना का लाभ कौन-कौन उठा रहा है और इससे फर्जीवाड़ा करने वाले की पहचान भी आसानी से हो जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

पीएम किसान योजना का फायदा इन किसान परिवारों को नहीं मिलेगा, जानें वजह

These farmer families will not get the benefit of PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हाल ही में सातवीं क़िस्त किसानों के बैंक खाते में भेजी गई है। इस योजना से देश के करोड़ों किसान भाई लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद कुछ ऐसे किसान परिवार भी हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

  • संस्थागत किसानों को नहीं मिलेगा इसका लाभ।
  • संवैधानिक पद पर पदस्थ रह चुके व्यक्ति को नहीं मिलेगा इसका लाभ।
  • राज्य सरकार, केंद्र सरकार, पब्लिक सेक्टर कंपनी, सरकारी स्वायत्त संगठन आदि के सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसमें मल्टी टास्किंग, ग्रुप डी और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है।
  • पिछले असेसमेंट वर्ष में आयकर भरने वाले लोग भी इसका लाभ नहीं उठा सकते।
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंट और प्रोफेशनल संगठनों के साथ रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट्स भी इसका लाभ नहीं उठा सकते।

स्रोत: जागरण

Share

नहीं आये पीएम किसान के पैसे तो निराश न हों, इस तारीख तक आ जाएंगे

Do not be disappointed if the PM Kisan money does not come

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली सातवीं क़िस्त का इंतजार कई किसानों के लिए पिछले दिनों 25 दिसंबर 2020 को पूरा हो गया। हालांकि अभी भी बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनके बैंक खाते में अभी तक यह रकम नहीं पहुंची है। ऐसे किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आगामी 31 मार्च 2021 तक किसानों के खाते में क़िस्त भेजे जाने के प्रक्रिया जारी रहेगी।

कई बार किस्त नहीं आने की वजह आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारियों में ग़लतियाँ भी हो सकती हैं। इससे बचने के लिए आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आप https://pmkisan.gov.in पर जाएँ और ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करने के बाद ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस चुनाव के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है। इससे आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यहीं पर अब पानी जानकारियों की सत्यता भी चेक कर सकते हैं। अगर आपकी सभी जानकारियाँ सही हैं तो आपको फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है। आपकी क़िस्त 31 मार्च 2021 तक आपके खाते में पहुँच जायेगी।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

Share

25 दिसंबर को भेजे गए पीएम किसान के पैसे, अगर आपको नहीं मिले तो यहाँ करें शिकायत

25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18000 करोड़ रूपये सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में यह राशि जमा हो चुकी है। 

अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के अंतर्गत राशि पाने की अर्हता रखते हैं, तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। 

यहां आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस चुनाव के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है। इससे आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

Share

अटल जयंती पर 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ रुपए

9 crore farmers to get 18 thousand crore rupees on Atal Jayanti

हर साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन किसानों के लिए ख़ास सौगात लेकर आ रही है। इस बार इस दिन देश भर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे 18 हजार करोड़ रुपए। 

ये रकम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को भेजी जा रही है। अगर बात मध्यप्रदेश के किसानों की करें तो यहाँ के करीब 78 लाख किसानों के खाते में भी इस योजना की रकम भेजी जानी है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

1 दिसम्बर से मिलेगी पीएम किसान की सातवीं क़िस्त, पता करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त कुछ घंटों बाद करीब 11.35 करोड़ किसानों के खाते में पहुँच जायेगी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 2000 रुपये की यह क़िस्त इस वित्तीय वर्ष की तीसरी किस्त होगी जो आगामी 1 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो लिस्ट में अपना नाम जरूर देख लें।

ऑनलाइन माध्यम से लिस्ट देखने के लिए :

  • आपको वेबसाइट? pmkisan.gov.in पर जा कर मेन्यू बार में मौजूद ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा।

  • यहां मौजूद ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।
  • ये सब करने के बाद गेट रिपोर्ट (Get Report) बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जहाँ आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

  • लिस्ट में नाम न होने पर हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

 

 

 

Share

पीएम किसान योजना: 31 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन और नवंबर-दिसंबर में उठाएं लाभ

अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए है। जो किसान अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएं हैं वे आने वाली 31 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। अगर उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो उन्हें नवंबर में 2 हजार रुपए की एक किस्त मिलेगी साथ ही दिसंबर में दूसरी किस्त भी मिल जायेगी।

ग़ौरतलब है की केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। बता दें की इस योजना से अब तक किसानों के खाते में 6 किस्त भेजे गए हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share