इंदौर समेत तीन जिले के प्याज किसानों को मिलेगी सरकारी सहायता

Onion farmers of three districts including Indore will get government assistance

केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अमृत महोत्सव योजना में मध्यप्रदेश का सागर जिला शामिल है और सागर के प्याज किसानों की आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध करवाने का निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि सागर जिले के प्याज की विशिष्ठ पहचान हेतु इसकी ब्रांडिंग भी होगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि “केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर अमृत महोत्सव योजना के तहत मध्य प्रदेश में 3 जिलों का चयन किया गया है जिसमें सागर, दमोह और इंदौर शामिल है।” बता दें की इन तीनों जिले में प्याज उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार कई स्तरों पर कार्य कर रही है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share