आम आदमी बीमा योजना से 100 रुपए जमा कर पाएं 75000 रुपए का बीमा

भारत सरकार द्वारा गरीबों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। दरअसल इस योजना का लक्ष्य यह है कि आम लोगों के जिंदगी में खुशहाली आए और साथ ही उन लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिल पाए। और उनका भविष्य सुरक्षित हो जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी बीमा योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को एक्सिडेंटल मौत के अलावा विकलांगता को भी कवर किया जाएगा। अगर बीमित व्यक्ति परमानेंट डिसेबिलिटी की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें 75 हजार रुपए मिलेंगे। बीमित व्यक्ति की मौत होने पर नामित व्यक्ति को 30 हजार रूपये मिलेंगे और उनके 2 बच्चों को 100-100 रुपए की स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बीमित व्यक्ति की उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी चाहिए।

इस योजना के तहत सालाना प्रीमियम 200 रुपए हैं। इसमें से सरकार 100 रुपए जमा करती है। अगर बीमित व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र का है और वह बीड़ी वर्कर, कारपेंटर, मछली पालन, हैंडीक्राफ्ट आदि का बिजनेस करने वाले 48 व्यावसायिक ग्रुप में शामिल है, तो उन्हें 100 रुपए भी चुकाने की जरूरत नहीं होती है।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण ख़बरों को पढ़ने के लिए ग्रामोफ़ोन एप के लेख रोजाना पढ़ें और अपने मित्रों को भी पढ़ाएं। इस खबर को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>