👉🏻किसान भाई अपनी फसल में मकड़ी के प्रकोप को लेकर हमेशा चिंतित रहते है।
👉🏻यदि पूर्व फसल में मकड़ी का प्रकोप बहुत अधिक मात्रा में हुआ हो तो इसका असर नयी फसल में भी दिखाई देता है।
👉🏻इसके लिए पुरानी फसल के अवशेषों को खेत में नहीं छोड़ना चाहिए ताकि, मकड़ी का हमला खेत की नई फसल में ना हो पाए।
👉🏻क्योंकि यही अवशेष नयी फसल में मकड़ी के प्रकोप का कारण बनते है।
👉🏻इसलिए फसल को मकड़ी से बचाने के लिए पुरानी फसल के अवशेषों को खेत से दूर एक गड्ढा खोदकर उसमे इकट्ठा कर नष्ट कर दें या फिर इसके बाद फसल अवशेषों पर डि-कमपोज़र का छिड़काव करें एवं गड्डे को मिट्टी से ढक दें।
👉🏻इस प्रकार यह अवशेष खाद में परिवर्तित हो जाते है और आपकी आने वाली फसल मकड़ी के आक्रमण से बच जाएगी।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।