छोटे व मंझौले किसानों की मदद के लिए सरकार भरेगी फसल बीमा का प्रीमियम

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम सरकार भरने जा रही है। इस विषय पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा। इस फैसले से उन छोटे व मंझौले किसानों को लाभ मिलेग जो किसी कारणवश अपना प्रीमियम नहीं भर पा रहे हैं। सरकार के प्रीमियम भरने से किसानों को बीमा का लाभ आसानी से मिल पायेगा।

इसके अलावा किसानों को एक ही स्थान पर कृषि उत्पाद व उपकरण से लेकर अन्य सामान कम दर में उपलब्ध कराने के लिये मंडी परिसर में कैंटीन शुरू करने पर भी विचार हो रहा हैं। सरकार इस विषय पर भी शीघ्र निर्णय लेने वाली है। इसके साथ ही अलावा मंडी आने वाले किसानों के लिए अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर क्लिनिक सुविधा भी प्रारंभ होने वाली है। यहाँ किसानों की सभी प्रकार की मेडिकल जांच होगी और उनके कार्ड भी बनेगें।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>