इस तारीख को मिल सकती हैं पीएम किसान योजना के 2000 रूपये की 14वीं क़िस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं क़िस्त को आये 4 महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया है। इसीलिए अब किसान 14वीं क़िस्त को लेकर को लेकर परेशान हैं। किसानों के बीच इस बाबत चर्चाओं का दौर जारी है हालांकि आधिकारिक तौर पर सरकार की तरफ से इस मसले पर कोई बयान फिलहाल नहीं जारी किया गया है। पर मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार अब जल्द हीं 14वीं किस्त का इंतजार ख़त्म होने वाला है।

गौरतलब है की 13वीं किस्त की राशि इसी साल 27 फरवरी को जारी की गई थी। इस बात को 4 महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया है। बता दें की “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” में सरकार हर साल 6000 रुपये की रकम को तीन किस्तों में किसानों के लिए जारी करती है। 2000-2000 रुपये की ये 3 किस्त हर चार महीने पर जारी की जानी है। इस लिहाज से अब 14वीं किस्त जल्द हीं जारी हो सकती है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार 2000 रुपये की अगली क़िस्त किसानों के बैंक खाते में 15 जुलाई के बाद किसी भी समय भेजी जा सकती है।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>