पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, इन दिन जारी हो सकती है 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। गौरतलब है की देश भर के करोड़ों किसान अब तक 2000 रूपये की 16 किस्तों का लाभ ले चुके हैं। अब किसान इस योजना की 17वीं किस्त के इंतजार में हैं।

ख़बरों के अनुसार, सरकार इस योजना की 17वीं किस्त जून या फिर जुलाई महीने में किसानों के बैंक खाते में भेज सकती है। वैसे सरकार की तरफ से इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पर मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी संभावना जताई जा रही है की आगामी लोकसभा चुनावों के बाद ही यह क़िस्त किसानों के बैंक अकाउंट्स में जा पाएगी। लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई माह में होने हैं तो इस हिसाब से पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त जून या जुलाई माह में ही आ पायेगी।

यहाँ यह ध्यान जरूर रखें की जिन किसानों ने अभी तक इस योजना के लिए अपने भूलेखों का सत्यापन एवं ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उन्हें इससे बंचित रहना पड़ेगा। बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसानों को अपना ई-केवाईसी करवाना जरूरी होता है। इसके बगैर किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने आसपास सीएससी सेंटर या बैंक में जा सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>