- खरीफ के मौसम में विशेष रूप से भूमि मे अत्यधिक नमी एवं मध्यम तापमान इस रोग के विकास के मुख्य कारक होते हैं।
- बीज में पहले से ही एवं पौधे मे आर्द्र विगलन हो जाता है।
- बाद की अवस्था में रोगजनक पौधा कालर भाग मे आक्रमण करता है।
- अतंतः काँलर भाग विगलित होकर पौध गल कर मर जाते हैं।
- बुवाई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करना चाहिये।
- कार्बेन्डाजिम12% + मेनेकोज़ेब 63% या थियोफीनेट मिथाइल 70% WP 50 ग्राम प्रति पम्प का छिडकाव करें |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share