Control of Aphids in Cabbage

पत्ता गोभी में एफिड का नियंत्रण:-

  • शिशु व वयस्क कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते है ।
  • यह कीट कोमल डालियों पर एक साथ रहते है व पत्तियों का रस चूसते है ।
  • अधिक ग्रसित पौधा पूरी तरह से सूखकर मर जाता है ।  

नियंत्रण:-

  • निम्नलिखित में से किसी एक  का छिड़काव करें :-
    1. डायमेथोएट 30 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    2. क्यूनॉलफॉस 25 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    3. प्रोफेनोफॉस 50 ईसी @ 400 मिली/ एकड़
  • पौधे अवशेषों को नष्ट करे व  जंगली घास व निंदाओं को हटायें ।
  • दानेदार फोरेट 10 जी का 10 किलोग्राम /हेक्टर की दर से मिट्टी में मिलाने से एफिड के दोबारा प्रकोप को  रोका जा सकता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Cabbage

पत्तागोभी की रोपाई का समय:-

  • पत्तागोभी की रोपाई का समय किस्म एवं कृषि जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता हैं|
  • अगेती किस्मों की बुवाई मई से जून माह में की जाती है ।
  • मध्यम किस्मों की बुवाई जून माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई माह के मध्य की जाती है ।
  • मध्य पछेती किस्मों की  बुवाई अगस्त माह में की जाती है ।
  • पछेती किस्मों की बुवाई  सितम्बर से अक्तूबर माह के मध्य की जाती है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Contro of Diamondback Moth (DBM) in Cabbage

पत्ता गोभी की ईल्ली का नियंत्रण:-

पहचान

  • अंडे सफ़ेद-पीले व हल्के हरे रंग लिये होते है|
  • इल्लियाँ 7-12 मिमी. लम्बी, हल्के पीले- हरे रंग की व पुरे शरीर पर बारीक रोयें होते है|
  • वयस्क 8-10 मिमी. लम्बे मटमैले भूरे रंग के व हल्के गेहुएं रंग के पतले पंख जिनका भीतरी किनारा पीले रंग का होता है|
  • वयस्क मादा पत्तियों पर समूह में अंडे देती है|
  • इनके पखों के ऊपर सफेद धारी होती है जिन्हें मोड़ने पर हीरे जैसी आकृति दिखती है|

नुकसान:-

  • छोटी पतली हरी इल्लियाँ अण्डों से निकलने के बाद पत्तियों की बाहरी परत को खाकर छेद कर देती है|
  • अधिक आक्रमण होने पर पत्तियां पुरी तरह से ढांचानुमा रहा जाती है|

नियंत्रण:- डायमण्ड बैक मोथ की रोकथाम के लिये बोल्ड सरसों को गोभी के प्रत्येक 25 कतारों के बाद 2 कतारों में लगाना चाहिये। प्रोफेनोफ़ोस (50 र्इ.सी.) का 3 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिडकाव करें। स्पाइनोसेड (25 एस. सी.) 0.5 मि.ली. प्रति ली. या ईंडोक्साकार्ब 1.5 मि.ली. प्रति ली पानी की दर से घोल बना दो छिड़काव करें। छिडकाव रोपण के 25 दिन व दूसरा इसके 15 दिन बाद करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Today’s Farmer

नाम:- सचिन ठाकुर

ग्राम:- दिलावरा

जिला:-धार

समस्या:- पत्ता गोभी में ईल्ली

सुझाव:- एमामेक्टीन बेंजोएट 15 ग्राम + प्रोफेनोफास 30 मिली प्रति पम्प का स्प्रे करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

 

Share

Nursery Bed Preparation of Cabbage

पत्तागोभी की नर्सरी का निर्माण:-            

  • बीजों की बुवाई क्यारियों में की जाती हैं | प्रायः 4-6 सप्ताह पुरानी तैयार हुई पौध को रोपित किया जाता हैं|
  • क्यारियों की लम्बाई 3 मी. चोड़ाई 0.6 मी. एवं ऊचाई 10-15 से.मी. होनी चाहिये|
  • दो नर्सरी क्यारियों के बीच की दूरी 70 से.मी. होनी चाहियें, ताकि नर्सरी के अंदर निदाई, गुड़ाई एवं सिंचाई जैसी  अन्तरसस्य क्रियाएं आसानी से की जा सके|
  • नर्सरी क्यारियों की सतह चिकनी (भुरभुरी ) अच्छी तरह से समतल होनी चाहियें|
  • नर्सरी क्यारियों का निर्माण करते समय 8-10 कि.ग्रा. गोबर कि खाद को प्रति वर्ग मीटर की दर से मिलाना चाहिये |
  • भारी भूमि में ऊँची  क्यारियों का निर्माण करने से जल भराव की समस्या को दूर किया जा सकता हैं |
  • आद्रगलन बीमारी द्वारा पौध को होने वाली हानि से बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम 15 से 20 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर अच्छी तरह से भूमि में मिलाना चाहियें |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Field preparation of Cabbage:-

पत्तागोभी में भूमि की तैयारी:-

  • खेत में 3-4 बार हल से जुताई कर मिट्टी को भुरभुरी कर पाटा चलाकर समतल करना चाहिए|
  • भूमि को तैयार करते समय 25 टन प्रति हेक्टेयर गोबर या कम्पोस्ट की पकी हुई खाद का प्रयोग करना  चाहिये |
  • नीम केक एवं पोल्ट्री फार्म खाद का उपयोग करने से पौधों की वृद्धि, गुणवत्ता एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही उर्वरकों की मात्रा को कम किया जा सकता है|
  • बुवाई मौसम व भूमि के प्रकार के अनुसार मेढ़ व नाली में करनी चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nutrient management of Cabbage

पत्ता गोभी में पौषक तत्व प्रबंधन:-

  • पत्ता गोभी को उगाने के लिए अत्यधिक पौषक तत्वों की आवश्यकता होती है|
  • उर्वरकों की मात्रा भूमि के प्रकार एवं कार्बनिक पदार्थों के उपयोग करने पर निर्भर करती है|
  • पौध को खेत में लगाने के 4 सप्ताह पूर्व 15-20 टन गोबर की खाद को भूमि में मिलाया जाता है|
  • फसल की अच्छी उपज के लिए उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा सामान्य किस्में के लिए 100 किलो नत्रजन, 60 किलो फास्फोरस और 100 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर संकर किस्मों के लिए 120-180 किलो नत्रजन 60 किलो फास्फोरस और 100 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर|
  • खेत की तैयारी के समय नत्रजन की आधी मात्रा एवं फास्फोरस एवं पोटाश की पुरी मात्रा डाली जाती है|
  • नत्रजन की शेष आधी मात्रा को मिट्टी चढ़ाते समय दी जाती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Alternaria Leaf Spot in Cauliflower and Cabbage

गोभी में अल्टरनेरिया पत्ति धब्बा रोग:-

लक्षण:-

  • पत्तियों पर छोटे छोटे गहरे पीले रंग की चित्तीयाँ दिखाई देती है|
  • जल्द ही ये चित्तियाँ आपस में मिलकर गोलाकार घाव बनाती है|
  • इन धब्बों के केन्द्रीय स्थान नीलापन लिए हुए कवक की वृद्धि पाई जाती है|
  • अधिक संक्रमण होने पर सभी पत्तियाँ गिर जाती है|
  • बैगनी गहरे,  काले-भूरे धब्बे, संक्रमित फुल व तनों पर दिखाई देते है|

नियंत्रण:-

  • प्रमाणित बीजों का उपयोग करें|
  • गर्म पानी (50OC) में बीज को आधे घंटे तक उपचारित करें|
  • रोग के लक्षण दिखाई देने पर मेन्कोजेब 3 ग्राम प्रति ली. पानी या कॉपर आक्सी क्लोराईड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बना कर 10-15 दिन के अंतराल पर छिडकाव करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Cauliflower Diamondback Moth (DBM)

पहचान

  • अंडे सफ़ेद-पीले व हल्के हरे रंग लिये होते है|
  • इल्लियाँ 7-12 मिमी. लम्बी, हल्के पीले- हरे रंग की व पुरे शरीर पर बारीक रोयें होते है|
  • वयस्क 8-10 मिमी. लम्बे मटमैले भूरे रंग के व हल्के गेहुएं रंग के पतले पंख जिनका भीतरी किनारा पीले रंग का होता है|
  • वयस्क मादा पत्तियों पर समूह में अंडे देती है|
  • इनके पखों के ऊपर सफेद धारी होती है जिन्हें मोड़ने पर हीरे जैसी आकृति दिखती है|

नुकसान

  • छोटी पतली हरी इल्लियाँ अण्डों से निकलने के बाद पत्तियों की बाहरी परत को खाकर छेद कर देती है|
  • अधिक आक्रमण होने पर पत्तियां पुरी तरह से ढांचानुमा रहा जाती है|

नियंत्रण:- डायमण्ड बैक मोथ की रोकथाम के लिये बोल्ड सरसों को गोभी के प्रत्येक 25 कतारों के बाद 2 कतारों में लगाना चाहिये। प्रोफेनोफ़ोस (50 र्इ.सी.) का 3 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिडकाव करें। स्पाइनोसेड (25 एस. सी.) 0.5 मि.ली. प्रति ली. या ईंडोक्साकार्ब 1.5 मि.ली. प्रति ली पानी की दर से घोल बना दो छिड़काव करें। छिडकाव रोपण के 25 दिन व दूसरा इसके 15 दिन बाद करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share