Management of Purple Blotch in Garlic

शुरुआत में छोटे, अंडाकार घाव ओर धब्बे जो आगे चल कर बैगनी भूरे हो जाते है पीले किनारों के चारो ओर दिखाई देते है | जब धब्बे बड़े होने लगते है पीले किनारे फ़ैल कर ऊपर नीचे घाव बनाते है| घाव पत्ति के बीच में बने होते है जिससे वो गिर जाता है | घाव पुरानी पत्तियों के सिरे से शुरू होते है |रोग को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए स्वस्थ बीज का उपयोग किया जाना चाहिए। गैर-संबंधित फसलों के साथ 2-3 साल का फसल चक्र का पालन करना चाहिए। फफुदीनाशक का छिड़काव, मैन्कोज़ेब 75% WP @ 45 ग्राम/ 15 लीटर पानी या हेक्साकोनोजोल 5% एससी @ 20 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी या प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 15 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी 30 दिन से 10-15 दिनों के अंतराल पर रोपण के बाद या जैसे ही बीमारी दिखाई देती है करना चाहिए |

नीचे दिए गए शेयर बटन पे क्लीक करके व्हाट्सप्प या फेसबुक द्वारा अन्य किसान भाइयों को भी भेजें

Share

Control of Red spider mite in Tomato

मकड़ियां बहुत सूक्ष्म होती है इसके शिशु एवं व्यस्क पत्तियों के निचली सतह पर रस चूसते है | इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोपरजाईट 57% EC @ 50 मिलीग्राम / 15 लीटर पानी या डायकोफोल 18.5 ईसी @ 30 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी या सल्फर 80% डब्लूडीजी @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी या स्पिरोमेसिफ़ेन 45.2% OZ @ 15 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी का छिड़काव करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Root rot control in Garlic

नियंत्रण :-संक्रमित पोधों को देख कर जल्दी से हटा दे | रोपण के लिए रोग मुक्त कलियों का उपयोग करे |   लहसुन कलियों को गर्म पानी से उपचारित करने से संक्रमण 50% तक कम किया जा सकता है | रोपण के समय कलियों को मेन्कोजेब 2 ग्राम / ली. के घोल से उपचारित करे | खड़ी फसल मे 45 ग्राम प्रति पम्प कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोजेब 60% का स्प्रे व ड्रेनचिंग करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Time of fertilization in Onion

प्याज में खाद देने का समय:-
1. खेत की तैयारी के समय
2. रोपा लगते समय
3. रोपा लगाने के 20-30 दिन बाद
4. रोपा लगाने के 30-45 दिन बाद
5. रोपा लगाने के 45-60 दिन बाद
6. यदि किसी कारण से खाद की पुरी मात्रा नहीं दी गयी है तो कुछ जल्दी घुलने वाले उर्वरक 75 दिन की अवस्था में दिए जा सकते है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Manures and fertilizers in Peas

सामान्यतः 20 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद बुवाई के लगभग 1.5 माह पूर्व खेत में मिला देना चाहिये | 25 किग्रा नाइट्रोजन 70 किग्रा फास्फोरस 50 किग्रा पोटाश प्रति हेक्टेयर उपयोग करना चाहिये| उर्वरको का मिश्रण बना के बुवाई के समय ही बीज की कतार से 5 सेमी. बगल से तथा 5 सेमी. बीज की सतह के नीचे कूंड में देना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Weed control in Carrot

गाजर में खरपतवार नियंत्रण के लिये 2 से 3 निराई- गुड़ाई करनी चाहिए उसी समय थिनिंग करके पौधों की दूरी 4 से 5 सेंटीमीटर कर देना चाहिए| जब जड़ों की बढ़वार शुरू हो जाये तब मेंड़ों पर हल्की मिट्टी चढ़ा देनी चाहिएI खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के तुरंत बाद खेत में पेंडामेथलीन की 3.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए| छिड़काव करते समय खेत में नमी अवश्य होनी चाहिएI

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of Irrigation in Garlic

लहसुन में सिंचाई का प्रबंधन:-

  • रोपण के उपरान्त पहली सिंचाई कर देनी चाहिये|
  • अंकुरण के तीन दिन बाद फिर से सिंचाई करनी चाहिये |
  • इसके बाद 10-15 दिन मे सिंचाई करनी चाहिये |
  • गर्मी मे 5-7 दिन मे सिंचाई करनी चाहिये |
  • जब कंद परिपक्व हो जाये तब सिंचाई कम कर देना चाहिये |
  • कुल मिलाकर 15 सिंचाईयो की आवश्यकता पड़ती है |
  • फसल के पकने के दोरान भुमि मे नमी कम नहीं होना चाहिये अंत: कंद के विकास मे विपरीत प्रभाव पड़ता है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of Stem fly in Pea

कीट प्रकोप से बचने के लिए के लिए मध्य अक्टूबर से पहले फसल की बुवाई करे । प्रकोप के प्रारंभिक दौर के दौरान सभी प्रभावित शाखाओं को निकालें और नष्ट करें। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कीट की क्षति से बचने के लिए फसल की बुआई। बुवाई के समय 7.5 किलोग्राम फोरेट 10 जी या 25 किलो कार्बोफुरन 3 जी प्रति हेक्टेयर दे। फसल पर, ऑक्सीडमेटन मेथाइल 25 ईसी 750 मिलीलीटर प्रति 750 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर में का स्प्रे तीन बार करें। पहला छिड़काव अंकुरण के बाद और दूसरे दो दो सप्ताह के अंतराल पर होना चाहिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

What to do for more yield in Gram?

फूलों के समय 2% यूरिया का पत्ती पर छिडकाव और उसके बाद 10 दिनों में फिर से, बीज प्रीमिंग (4-5 घंटों के लिए बीज का भिगोना) और 10 सेमी गहराई पर बुवाई करने से वर्षा आधरित स्थिति में उत्पादकता बढ़ाने में लाभकारी पाया गया है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable Climate for Wheat

गेहू के लिए उपयुक्त जलवायु:-

  • गेहूँ मुख्यतः एक ठण्डी एवं शुष्क जलवायु की फसल है अतः फसल :बोने के समय 20 से 22 डि. से. , बढ़वार के समय इष्टतम ताप 25 डि. से. तथा पकने के समय 14 से 15 डि. से. तापक्रम उत्तम रहता है।
  • तापमान अधिक होने पर फसल जल्दी पक जाती है और उपज घट जाती है। पाले से फसल को बहुत नुकसान होता है। बाली लगने के समय पाला पड़ने पर बीज अंकुरण शक्ति खो देते है और उसका विकास रूक जाता है ।
  • छोटे दिनो में पत्तियां और कल्लो की वृद्धि अधिक होती है जबकि दिन बड़े होने के साथ-साथ बाली निकलना आरम्भ होता है। इसकी खेती के लिए 60-100 से. मी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र उपयुक्त रहते है।
  • पौधों की वृद्धि के लिए वातावरण में 50-60 प्रतिशत आर्द्रता उपयुक्त पाई गई है। ठण्डा शीतकाल तथा गर्म ग्रीष्मकाल गेंहूँ की बेहतर फसल के लिए उपयुक्त माना जाता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share