- रासायनिक उपचार: बुआई पूर्व तरबूज़ के बीजों को कवकनाशी कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% WP @ 2.5 ग्राम/किलो बीज या कार्बोक्सिन 37.5% + थायरम 37.5% DS @ 2.5 ग्राम/किलो बीज से बीज़ उपचार करें।
- जैविक उपचार: ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5 ग्राम + PSB बैक्टेरिया @ 2 ग्राम/किलो बीज या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।
- बीज उपचार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की बीज उपचार के बाद उपचारित बीजों को उसी दिन बुआई के लिए उपयोग कर लिया जाए। उपचारित बीजों को संगृहीत करके ना रखें।
मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, मुर्गा बाजार पर पड़ा असर
देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है और सरकार की तरफ से इससे निपटने के प्रयास किये जा रहे हैं। बर्ड फ्लू के कारण कई राज्यों में पोल्ट्री बाजार पर बुरा असर पड़ा है। ख़बरों के अनुसार मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पोल्ट्री कारोबार पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
बर्ड फ्लू के इस बढ़ते संक्रमण के कारण केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा केरल में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इसके बढ़ते मामलों को ध्यान में देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से राजधानी दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी बनाया है। दिल्ली स्थित यह कंट्रोल रूम देश के सभी राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा। बता दें की भारत में पहली बार साल 2006 में एवियन इंफ्लूएंजा का मामला सामने आया था।
स्रोत: जागरण
Shareमध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम पूर्वानुमान
देश के कई हिस्से में हो रही बारिश में धीरे धीरे कमी आएगी। मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareगेहूँ की फसल में तम्बाकू इल्ली के प्रकोप का ऐसे करें नियंत्रण
- यह इल्ली गेहूँ की फसल की पत्तियों पर आक्रमण करती है और पत्तियों के हरे हिस्से को खरोंच कर नष्ट कर देती है।
- इस कीट का लार्वा कोमल पत्तियों पर फ़ीड करता है।
- जिन पत्तियों पर यह कीड़ा हमला करता है, उन पर एक जालीनुमा संरचना बन जाती है।
- प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिलीग्राम/एकड़
या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @100 ग्राम/एकड़
या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC@ 60 मिली/एकड़
या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ का उपयोग करें। - जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
गोभी की फसल में ब्लैक रॉट रोग से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय
- इस रोग के शुरुआती लक्षणों में पत्तियों पर पीले रंग के धब्बे नजर आते हैं।
- बाद में यह लक्षण पत्तियों के अंदर एवं तने कि ओर बढ़ने लगते हैं।
- यही लक्षण ब्लैक रॉट को उकठा रोग से भिन्न करता है।
- जैसे-जैसे रोग बढ़ता है गोभी के पत्ते भूरे होते चले जाते हैं।
- इस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए स्ट्रेप्टोसाइक्लिन @ 20 ग्राम/एकड़ वेलीडामाइसीन 3% SI @ 300 मिली एकड़
या कॉपर हाइड्राक्साइड 77% WP 750 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।
या कासुगामाईसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP) 400 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें। - जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
टमाटर में स्पॉटेड विल्ट वायरस का ऐसे करें प्रबंधन
- इसके प्रकोप के शुरूआती समय में टमाटर के पौधे की नई पत्तियों पर बैगनी-भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं और धीरे-धीरे यह धब्बे छल्लों में बदल जाते हैं।
- यह धब्बे आपस में मिलकर बड़े धब्बों में बदल जाते हैं एवं पत्तियो के ऊतकों को नष्ट करने लगते है।
- इसके अधिक संक्रमण की स्थिति में टमाटर के फल अधपके रह जाते हैं।
- अधपके फलों पर हल्के पीले रंग के धब्बे बनने लगते हैं। यह धब्बे धीरे-धीरे बड़े आकर के धब्बों में परिवर्तित हो जाते हैं।
- इसके निवारण के लिए फिप्रोनिल 5% SC@ 400 मिली/एकड़ या लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS@ 200 मिली/एकड़ या स्पिनोसेड 45% SC@ 75 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
मध्यप्रदेश सरकार खोलेगी ई-मंडी, किसानों को मिलेगा उपज का उचित मूल्य
मध्य प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने ई-मंडी शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन क्षेत्र की 45 वैसी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को चुना किया गया है, जहां गोदाम की सुविधा हो या गोदाम बनाने के लिए स्थान उपलब्ध ही।
इन चयनित स्थानों पर आने वाले तीन साल में ई-मंडी स्थापित कर देने का निश्चय किया गया है। इन मंडियों में इंटरनेट के जरिये व्यापारियों को नमूना दिखा कर कीमत निर्धारित की जाएगी। अगर निर्धारित कीमत से किसान संतुष्ट हो गए तो सौदा हो जाएगा।
स्रोत: जागरण
Shareटमाटर की फसल को पछेती झुलसा रोग से ऐसे बचाएं
- यह एक गंभीर बीमारी है जो फाइटोफथोरा नमक कवक के कारण फैलता है और इससे टमाटर की फसल गंभीर रूप से प्रभावित हो जाती है।
- यह रोग 5 दिनों के अंदर टमाटर के पौधों की हरी पत्तियों को नष्ट कर देता है।
- इसमें पत्तियों के किनारों पर सबसे पहले धब्बे बनना प्रारंभ होते हैं और धीरे-धीरे पूरी पत्ती पर फैल जाते हैं। इसके प्रभाव से शाखाएं एवं तने भी ग्रसित हो जाते हैं। पत्तियों की निचली सतहों पर सफेद रंग के गोले धब्बे बन जाते हैं, जो बाद में भूरे व काले हो जाते हैं।
- इससे बचाव हेतु क्लोरोथलोनील 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ या मेटालैक्सिल 8% + मैनकोज़ेब 64% WP @ 600 ग्राम/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
- जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
मध्यप्रदेश के युवा सौर ऊर्जा टेक्नोलॉजी में होंगे प्रशिक्षित, जानें आवेदन की प्रक्रिया
सरकार द्वारा देश में लगातार सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सौर उर्जा के इस्तेमाल से किसानों की आय बढ़ाने के भी कोशिश की जा रही है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कुसुम योजना की शुरुआत की गई है। सौर उर्जा के बढ़ते चलन को देखते हुए अब राज्य सरकारें ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार सृजन हेतु युवाओं को इसकी प्रशिक्षण भी दे रही है।
मध्यप्रदेश में युवा उद्यमियों हेतु सौर ऊर्जा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ एनर्जी स्वराज फ़ाउंडेशन 5 से 10 अप्रैल 2021 तक छह दिन का सशुल्क व्यावहारिक प्रशिक्षण देने जा रहा है।
इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक जिले से दस लोगों को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य है। अगर आपने आई.टी.आई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/विज्ञान में स्नातक किया हो और आपकी अधिकतम आयु 40 वर्ष हो तो आप इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। आवेदन-पत्र हेतु इस ई-मेल अड्रेस (info@energyswaraj.org) पर मेल करें।
स्रोत: किसान समाधान
Shareदो दिन और हो सकती है मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश
मध्य भारत के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। दक्षिणी राज्यों में 11-12 जनवरी तक वर्षा होने के आसार हैं। जबकि उत्तर भारत में अधिकांश इलाकों पर ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से कुछ इलाकों पर शीतलहर का शिकंजा कस सकता है।
वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर
Share