बुवाई के 16 से 20 दिन बाद – मिट्टी के माध्यम से पोषक तत्व प्रदान करने के लिए
बेहतर वृद्धि और विकास के लिए सल्फर 5 किलो + जिंक सल्फेट 5 किलो + सूक्ष्म पोषक मिश्रण (एग्रोमिन) 8 किलो प्रति एकड़ मिलाएं और मिट्टी पर प्रसारित करें।
ShareGramophone
बुवाई के 16 से 20 दिन बाद – मिट्टी के माध्यम से पोषक तत्व प्रदान करने के लिए
बेहतर वृद्धि और विकास के लिए सल्फर 5 किलो + जिंक सल्फेट 5 किलो + सूक्ष्म पोषक मिश्रण (एग्रोमिन) 8 किलो प्रति एकड़ मिलाएं और मिट्टी पर प्रसारित करें।
Shareबुवाई के बाद 15 से 20 दिनों में – पत्ती धब्बा रोग और एफिड्स जैसे कीटों के प्रबंधन के लिए
पत्ती धब्बा रोग एवं एफिड (माहु) जैसे कीटों के प्रबंधन के लिए और जड़ की वृद्धि के लिए 19:19:19 1 किग्रा + ह्यूमिक एसिड (मैक्सरूट) 100 ग्राम + कार्बेन्डेज़िम 12% + मैनकोज़ेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 300 ग्राम + एसिटामिप्रिड 20% एसपी (नोवासेटा) 100 ग्राम प्रति एकड़ प्रति एकड़ छिड़काव करे|
Shareबुवाई के बाद 3 से 5 दिनों में- पूर्व उद्भव खरपतवारो के नियंत्रण के लिए
खरपतवार प्रबंधन के लिए अंकुरण से पहले पेण्डामैथलीन 38.7%CS ( स्टोम्प एक्स्ट्रा) 700 मिली को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ का छिड़काव करें| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Shareबुवाई के बाद 1 से 2 दिनों में -फसल को प्राथमिक पोषक तत्व प्रदान करने के लिए
बुवाई के तुरंत बाद पहली सिंचाई करें और उर्वरक की आधारभूत मात्रा नीचे के रूप में डालें। इन सभी को मिलाकर मिट्टी में फैला दें- डीएपी 40 किग्रा, एमओपी 20 किग्रा + पीके बैक्टीरिया (प्रो कॉम्बिमैक्स) 1 किग्रा + राइजोबियम (जैवटिका आर) 1 किग्रा + ह्यूमिक एसिड + समुद्री शैवाल + अमीनो + माइक्रोराइजा (मैक्समाइको) 2 किग्रा प्रति एकड़ की दर से इन सभी को मिलाएं और मिट्टी में फैलाएं|
Shareबुवाई के 0 से 3 दिन पहले-बीज़ों को कवक जनित रोगो से बचने के लिए
बीज को फफूंद से बचाने के लिए बीजों को थायरम 37.5% + कार्बोक्सिन 37.5% ( विटावैक्स पावर) 2.5 ग्राम/किलो बीज या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% (साफ) 2.5 ग्राम /किलो बीज या थियामेथोक्सम 30% एफएस (रेनो) 4 मिली प्रति किलो बीज या राइजोबियम (जैवाटिका आर) 5 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचारित करें।
Shareबुवाई के 5 से 7 दिन पहले- पोधो के बिच योग्य दुरी रखने के लिए
1.5 फीट की दूरी कुंड और मेढ़ तैयार करें। दो बीजों के बीच 1 फुट की दूरी रखकर बोयें। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
ShareShareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।