मध्य प्रदेश के कई इलाकों में है तेज बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश में आज तो मौसम गर्म रहने की संभावना है, मगर कल यानी 7 मई को कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और मेघ गर्जना होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों तक आंधी के साथ मेघ गर्जना तथा बौछारें होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मिर्ची की फसल से अच्छी उपज प्राप्ति का जांचा परखा नुस्खा है मिर्च समृद्धि किट

Chilli Samriddhi Kit is a tried and tested product to get good yield from chilli crop

  • ‘मिर्च समृद्धि किट’ आपकी मिर्च की फसल का सुरक्षा कवच बनेगा। इस किट में आपको वो सब कुछ एक साथ मिलेगा जिसकी जरूरत मिर्च की फसल को होती है।

  • खेत की अंतिम जुताई के बाद ग्रामोफोन के ‘मिर्च समृद्धि किट’ को 5 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में प्रति एकड़ की दर से अच्छी तरह मिलाकर उपयोग करें और फिर हल्की सिंचाई कर दें।

  • इस किट में लाभकारी बैक्टीरिया, कवक एवं पोषक तत्वों का मिश्रण है।

  • इसका उपयोग खेत में बुआई के समय भुरकाव के रूप में करने से फसल का अनुकरण बहुत अच्छा होता है एवं पौधा बहुत सी बीमारियों से भी बचाया जा सकता है।

  • यह किट मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ाने में सहयता करती है।

अपनी मिर्च व अन्य फसलों के खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 90 से 100 दिनों में – बोलवॉर्म (सुंडी) के प्रबन्धन के लिए

बोलवॉर्म के प्रबंधन के लिए 200 लीटर पानी में फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC (डेनीटाल) 400 मिली +डायफैनथीयुरॉन 50%WP(पेजर) 250 मिली प्रति एकड़ स्प्रे करें। गेंदों की बेहतर वृद्धि के लिए इस स्प्रे में 00:00:50 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ डालें। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 75 से 80 दिनों में -कवकजनित रोगों के प्रबंधन के लिए

कीटों और कवकजनित रोगों के प्रबंधन के लिए पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC (प्रूडेंस) 250 मिली +मोनोक्रोटोफॉस 36% SL(फोस्किल) 400 मिली +थायोफिनेट मिथाइल 70%W/W (मिलडुविप) 300 ग्राम +00 :00:50 1 किलो 200 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 60 से 65 दिनों में – बोलवॉर्म (सुंडी) के प्रबन्धन के लिए

बोलवॉर्म (सुंडी) का प्रबन्धन (सुंडी) के प्रबंधन के लिए नोवालूरान 5.25%+इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC (बेराजाइड) 600 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करे । बोल्‍स (डोड़े) के बेहतर विकास के लिए एमिनो एसिड (प्रोएमिनोमेक्स) 250मिली + 00:52:34 उर्वरक 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से इस स्प्रे में मिलाये| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 51 से 55 दिनों में – फूलो की वर्द्धि बढ़ाने एवं कवक रोगो से बचाव के लिए

फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए होमब्रेसिनोलाइड (डबल ) 100 मिली को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करे | यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की सफेद फफूंद वृद्धि देखी जाती है तो इस स्प्रे में कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%(साफ़) 400 ml कीट नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9 % EC(एबासीन) 150 ml प्रति एकड़ की दर से मिला दे| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 36 से 40 दिनों में – कवक जनित रोगो के प्रबधन के लिए

 गुलाबी इल्ली और कवकजनित रोगो से बचाव के लिए एसिटामिप्रीड 20% SP ( एरिस्टाप्रिड) 100 ग्राम + प्रोफेनोफॉस 40%+साइपरमेथिन 4% EC ( प्रोफेक्स सुपर) 400 मिलीलीटर अच्छी वृद्धि और विकास के लिए 19:19:19 1 kg + GA 0.001% 300 के लिए छिड़काव करे । 200 लीटर पानी मिला कर छिड़काव करे । अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 31 से 35 दिनों में – खड़ी फसल में उर्वरको की खुराक के लिए

बेहतर फसल वृद्धि और विकास के लिए यूरिया 40 किग्रा + DAP 50 kg + सल्फर 5 kg + जिंक सल्फेट 5 kg प्रति एकड़ मिट्टी में फैला दे| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 26 से 30 दिनों में – हाथ से निदाई एवं गुड़ाई के लिए

यह भोजन के लिए फसल-खरपतवार प्रतियोगिता का आदर्श समय है। इस अवधि में एक निराई-गुड़ाई पूरी करें| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share

आपकी कपास फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 21से 25 दोनों में – आगामी सिंचाई के लिए

वानस्पतिक अवस्था के दौरान फसल को दूसरी सिंचाई दें। जड़ सड़न, विल्ट जैसी बीमारियों से बचाव के लिए अतिरिक्त पानी को बाहर निकालें। मिट्टी की नमी के आधार पर 7 से 10 दिनों के अंतराल पर अगली सिंचाई दें। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|

Share