बुवाई के बाद 11 से 15 दिनों में – रसचूसक कीटो के प्रबधन के लिए
वानस्पतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और थ्रिप्स के प्रबंधन के लिए एफिड्स इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल (मीडिया) 100 मिली + एसीफेट 75% एसपी (असटाफ) 300 ग्राम + सीवीड (विगोर्मोक्स जेल) 400 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाएं। धिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Share