बुवाई से 1 दिन पहले- बीज़ उपचार
मृदा जनित कवक रोगो से बीज की रक्षा के लिए, बीज को कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।

Gramophone
बुवाई से 1 दिन पहले- बीज़ उपचार
मृदा जनित कवक रोगो से बीज की रक्षा के लिए, बीज को कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।
प्याज- बुवाई से 10 से 8 दिन पहले- नर्सरी चरण
नर्सरी तैयार करते समय 25 किलोग्राम FYM + 25 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरिडी (राइज़ोकेयर) + 25 ग्राम फिप्रोनिल 0. 3% Gr (फ़ैक्स ग्रेन्युल) + 25 ग्राम सीवीड,एमिनो,हुमीक & मायकोराइज़ा (मैक्समाइको) प्रति 30 वर्ग फीट क्षेत्र में मिलाएं।
ShareShareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
Shareकृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।
Shareकृषि क्षेत्र की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
बुवाई के बाद 81 से 85 दिनों में- कटाई अवस्था
जब पत्तियां पीली होकर नीचे गिर जाती हैं, तो फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है। उचित परिपक्वता के लिए कटाई से 20 दिन पहले सिंचाई बंद कर दें। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Shareबुवाई के बाद 60 से 65 दिनों में- फली छेदक के प्रबंधन के लिए और दानों का आकार बढ़ने के लिए
पॉड बोरर के प्रबंधन के लिए क्लोरफ़्लूज़ुरान 5.4% EC ( आटाब्रान ) 600 मिली या नोवालूरान 5.25%+इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC ( बाराजाइड ) 600 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाये । यह छिड़काव में 00:00:50 1 किलो प्रति एकड़ मिलाये हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Shareबुवाई के बाद 36 से 40 दिनों में – फूल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एवं फफूंदजनक रोगों के निवारण के लिए
कवकजनित रोग जैसे रस्ट( रतुआ), पत्ती धब्बा रोग के प्रबंधन के लिए कीट नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% EC (प्रोफेक्स सुपर) 400 मिली या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG (ईएम -1) 100 ग्राम + हेक्साकोनाजोल 5% SC (हेक्साधान) 400 मिली को 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे ।इस चरण के दौरान विभिन्न कारणों से फूल गिरना एक बड़ी समस्या है, अतः इसे दूर करने के लिए होमोब्रेसिनोलाइड 0.04% 100 मिली प्रति एकड़ इस छिड़काव में मिला दे| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Shareबुवाई के बाद 30 से 35 दिनों में -उगने के बाद खरपरवार प्रबधन के लिए
यह समय फसल-खरपतवार में भोजन की प्रतियोगिता के लिए आदर्श है। इस अवधि में पहली निराई-गुडाई पूरी करें| अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल नंबर 1800-315-7566 पर मिस्ड कॉल करे|
Share