गेहूँ की फसल में जिंक की कमी से होगा नुकसान

Zinc an essential element in wheat
  • किसान भाइयों मध्य प्रदेश की मिट्टी में जिंक की कमी मुख्यतः पाई जाती है जिससे किसानों को अपनी गेहूँ फसल में यह समस्या देखने को मिलती है। जिंक की कमी के कारण फसल पकने में अधिक समय लगता है। 

  • गेहूँ में जिंक की कमी के लक्षण 25 से 30 दिन में नजर आने लगते हैं।

  • गेहूँ में जिनक यानी जस्ते की कमी के कारण पौधे की ऊंचाई घट जाती है, फसल वृद्धि असमान दिखाई देती है, पत्तियां छोटी रह जाती है। 

  • पौधों की बीच की पत्तियों में सफेद, भूरे धब्बे दिखाई देते हैं, जो लंबाई में फैलते हैं। जिंक की कमी ज्यादा होने पर पत्तियां सफेद होकर कर मर जाती है।

  • जिंक की कमी को खेत में जिंक सल्फेट देकर दूर किया जा सकता है। इसकी कमी के अनुसार, मात्रा 5-10 किलोग्राम प्रति एकड़ तक दी जा सकती है।

  • खड़ी फसल में कमी दिखाई देने पर जिंक सल्फेट 0.5 प्रतिशत घोल का छिड़काव बुवाई के 30 दिन के अंदर कर सकते है, एवं 15 दिनों के अंतराल में आवश्यकतानुसार दोहरा सकते है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि व भारी बारिश के आसार

know the weather forecast,

पहाड़ों पर अगले 2 दिनों के दौरान भारी और उसके बाद हल्का हिमपात जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा तेलंगाना सहित महाराष्ट्र के कुछ भागों में बारिश संभव है। गुजरात में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 115 से 120 दिन बाद- कटाई की अवस्था

बालियों के पक जाने (भौतिक परिपक्वता) पर फसल को तुरन्त काट लेना चाहिए अन्यथा दाने झड़ने की साम्भावना होती हे। खराब मौसम की दशा में कम्बाइंड हार्वेस्टर का प्रयोग श्रेयस्कर है जिससे हानियों से बचा जा सकता है।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

100-110 बुवाई के बाद- अनाज के उचित सुखने और परिपक्वता के लिए सिंचाई बंद कर दें

अनाज भरने की अवस्था के बाद फसल को अंतिम सिंचाई दें ताकि उचित परिपक्वता हो और अनाज अच्छे से सूख सके। इसके बाद सिंचाई बंद कर दें।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 85-90 दिन बाद- अनाज का आकार बढ़ाने और पाले की चोट से बचाव के लिए

दानों का आकार बढ़ाने और गेरुआ रोग के नियंत्रण के लिए 00:00:50 (ग्रोमोर) 1 किलो + प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी (ज़ेरॉक्स) 200 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे। फसल को पाले से बचाने के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस (मोनास कर्ब) 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से इस छिड़काव में मिलाए।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 61 से 65 दिन बाद- मूलभूत पोषक तत्व प्रदान करने के लिए पोषण खुराक

इस स्तर परगेहू के कल्लों की वृद्धि में सुधार करने के लिए अंतिम पोषण खुराक प्रदान करें। यूरिया 40 किग्रा + एमओपी 15 किग्रा प्रति एकड़ की दर से मिट्टी पर भुरकाव करें।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 56 से 60 दिन बाद- गेहू के पुष्पगुच्छों की या कल्लों की वृद्धि में सुधार और आर्मीवर्म और गेरुआ रोग का रोकथाम करने के लिए

गेहू के पुष्पगुच्छों की या कल्लों की वृद्धि में सुधार और आर्मीवर्म और गेरुआ रोग का रोकथाम करने के लिए होमोब्रासिनोलाइड 0.04% (डबल) 100 मिली + 00:52:34 (ग्रोमोर) 1 किलो + हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी (नोवाकोन) 400 मिली + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी (इमानोवा) 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 51 से 55 दिन बाद- तीसरी सिंचाई

यह कल्ले निकलने का समय है। अनाज के उचित विकास के लिए इस अवस्था में तीसरी सिंचाई करें।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 31 से 35 दिन बाद- उगने के बाद खरपतवार नियंत्रण

पोषक तत्वों के लिए फसल-खरपतवार में प्रतियोगिता के लिए यह आदर्श अवधि है। उगने के बाद चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के प्रबंधन के लिए क्लोडिनाफॉप प्रोपरगिल डब्ल्यूपी (डायनोफॉप) 160 ग्राम या मेसोलफुरन मिथाइल 3% + आयोडोसल्फ्यूरॉन मिथाइल सोडियम 0.6% डब्ल्यूजी (अटलांटिस) 160 ग्राम या मेट्रिब्यूज़िन 70% डब्ल्यूपी (मेट्री) 100 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

Share

आपकी गेहू फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 26 से 30 दिन बाद- वृद्धि को बढ़ावा देना और आर्मी वर्म या अन्य प्रकार की इल्ली के नियंत्रण के लिए

वानस्पतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 19:19:19 (ग्रोमोर) 1 किग्रा + जिब्बरेलिक एसिड (नोवामैक्स) 300 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें। यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की इल्ली या छोटे छेद दिखाई देते हैं तो इस छिड़काव में क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.4% SL (कोराजन) 60 मिली प्रति एकड़ मिलाकर डाले।

Share