रतलाम मंडी में आज क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सस्ते में आ जायेगा महिंद्रा का यह छोटा ट्रैक्टर, कई कृषि कार्यों में होगा उपयोगी

Mahindra 215 Yuvraj NXT tractor

महिंद्रा 215 युवराज NXT ट्रैक्टर आपकी कई प्रकार के कृषि कार्यों में मदद करता है और काफी कम दाम में आप इसे खरीद सकते हैं। इस वीडियो में देखें इस ट्रैक्टर से जुड़ी पूरी जानकारी।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि और स्मार्ट कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी से संबंधित नई नई जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

घर बैठे बेचें अपनी फसल, जानें ग्राम व्यापार पर कैसे बनाते हैं बिक्री सूची

Gramophone Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन एप की मदद से स्मार्ट खेती करने वाले किसान अब ग्राम व्यापार के माध्यम से घर बैठे मनपसंद खरीददार को सही रेट पर अपनी उपज बेच रहे हैं। फसल बेचने के लिए किसानों को अपनी फसल की बिक्री सूची बनानी होती है। आइये जानते हैं आखिर यह बिक्री सूची बनाई कैसे जाती है?

  • ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर जाने के बाद आपको मुख्य स्क्रीन पर खरीददार और विक्रेता की सूची नजर आएगी।

  • व्यापार स्क्रीन के दाहिने-निचले हिस्से में बने + के चिन्ह पर क्लिक कर आप अपनी फसल की बिक्री सूची तैयार कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको बेची जाने वाली फसल का नाम, मात्रा, भाव, बेचने की तारीखें व गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी दर्ज करनी होगी और आखिर में इसे प्रकाशित करना होगा।

  • ऐसा करने से आपकी फसल की बिक्री सूची सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:

तो कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपनी फसल का बिक्री सूची बना सकते हैं। इस सूची को देखकर खरीददार आपको स्वयं सम्पर्क करेंगे और आपसे सौदा तय करने के लिए बात करेंगे।

बिक्री सूची बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें ? बिक्री सूची बनायें 

Share

जानिए, मूंग की खेती में बीज उपचार करने के फायदे!

Know the importance of seed treatment in summer moong
  • रबी फसलों की कटाई के बाद जायद मौसम में किसान भाई अपने खेत को खाली छोड़ने के बजाय मूंग फसल बुवाई कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। 

  • बुवाई के पहले बीज उपचार करने से बीज जनित तथा मृदा जनित बीमारियों को आसानी से नियंत्रित कर फसल अंकुरण को बढ़ाया जा सकता है।

  • बीज उपचार करने से बीजो में एक समान अंकुरण देखने को मिलता है l 

  • बीज उपचार के तौर पर करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% डब्ल्यूपी) @ 2.5 ग्राम/किलो बीज की दर से उपयोग करें।

  • इसके जैविक उपचार के लिए राइजोकेयर (ट्रायकोडर्मा विरिडी) @ 5-10 ग्राम/किलो बीज या मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस) @ 5-10 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।

  • कीट प्रकोप से बचाव के लिए रेनो (थायोमेथोक्साम एफएस) @ 4 मिली/किलोग्राम बीज की दर से उपयोग करें l 

  • अंत में बीज को विशेष जैव वाटिका -आर (राइजोबियम कल्चर) @ 5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार कर बुवाई करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

15 और 16 फरवरी के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों सहित उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में हल्की बे-मौसम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर बादल गरज सकते हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मुफ्त बिजली कनेक्शन में यह योजना होगी सहायक, जानें आवेदन प्रक्रिया

Saubhagya Yojana

देश के सभी घरों में बिजली की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की तरफ से सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) आरम्भ की गई थी। इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर, 2017 के दिन की गई थी। इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जनता की सुरक्षा और संचार के साधन को और बेहतर बनाना है।

इस योजना के अंतर्गत साल 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में शामिल लोग मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है वे सिर्फ 500 रुपये में बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: पत्रिका

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

किन फसलों के भाव में आ सकती है तेजी, देखें विशेषज्ञों की समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

भंडारित अनाज में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोकथाम के उपाय

Major insect pests in stored crops
  • फसल कटाई के बाद सबसे आवश्यक कार्य अनाज भंडारण का होता है। 

  • वैज्ञानिक विधि द्वारा अनाज भंडारण करने से अनाज को लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है l प्राय: खाद्यान्नों में लगने वाले कीट कोलिओप्टेरा एवं लेपिडोप्टेरा गण के होते हैं जो भंडारित अनाज में अधिक नमी और तापमान की दशा में अधिक हानि पहुँचाते है। 

  • अनाज भंडारण के समय लगने वाले प्रमुख कीट अनाज का छोटा बेधक, खपड़ा बीटल, आटे का लाल भृंग, दालों का भृंग, अनाज का पतंगा, चावल का पतंगा आदि प्रकार कीट भंडारण के दौरान अनाज को नुकसान पहुंचाते है l 

  • यह सभी कीट भंडारण के दौरान अनाज को खाकर खोखला कर देते है। जिससे उपज का बाजार मूल्य प्रभावित होता है l 

  • इन कीटो से अनाज को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण करने के पहले गोदामों की अच्छी प्रकार से साफ-सफाई करें, एवं नीम की पत्तियां जलाकर, भण्डार गृह में धुआँ करें।

  • अनाज को अच्छी तरह से सुखाकर ही भंडारित करें एवं भंडारित करते समय रसायन ग्रेन गोल्ड 1 एम्पुल प्रति क्विंटल अनाज की दर से उपयोग करें l

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही उपयोगी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

जाने क्या है जिंक सोल्यूबिलाइजिंग बैक्टीरिया के कार्य?

Know what is the function of zinc solubilizing bacteria
  • किसान भाइयों ज़िंक सोलुब्लाइज़िंग बैक्टीरिया सबसे महत्वपूर्ण बैक्टीरिया कल्चर है।

  • यह बैक्टीरया मिट्टी में मौजूद अघुलनशील ज़िंक को घुलनशील रूप में पौधों को उपलब्ध कराता है। यह पौधों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण सूक्ष्म पोषक तत्वों में से एक है।

  • इसका उपयोग मृदा उपचार, बीज उपचार एवं छिड़काव के रूप में भी कर सकते है l

  • मृदा उपचार करने के लिए 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से 50-100 किलोग्राम पकी हुई गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट में मिलाकर बुवाई के पहले खेत में भुरकाव करें। 

  • बीज़ उपचार के लिए 5-10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज उपचार करें। 

  • बुवाई के बाद छिड़काव के रूप में 500 ग्राम – 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

मध्य भारत में बारिश और पहाड़ों पर हिमपात के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

4 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच तीन पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों को प्रभावित करेंगे। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में दिन के तापमान बढ़ेंगे। उत्तर पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश तथा दक्षिणी तमिलनाडु केरल लक्षद्वीप और अंडमान में भी हल्की बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share