जुगाड़ तकनीक से बने इस यंत्र से आसानी से खरपतवारों का हो जाएगा नियंत्रण

This device made with jugaad technology will easily control weeds

खरपतवारों से हर तरह की फसल को काफी नुकसान होता है। इसलिए इन खरपतवारों का जल्द नियंत्रण जरूरी होता है। इस वीडियो में जुगाड़ तकनीक से तैयार एक यंत्र के बारे में आप जानेंगे और स्वयं ही खरपतवारों का नियंत्रण कर पाएंगे।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव जा सकता है 7000 पार, देखें बाजार विशेषज्ञों की समीक्षा

When will soybean price cross 7 thousand again

वीडियो के माध्यम से देखें सोयाबीन का भाव आगे कहाँ तक पहुँच सकता है!

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 21 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन की कलियों में असामयिक फुटाव की रोकथाम के उपाय

Rubberification and premature sprouting of bulbs in Garlic
  • किसान भाइयों लहसुन में बल्बों का समय से पहले अंकुरित होना या कलियों का असामयिक फुटाव एक मुख्य दैहिक विकार है।

  • लहसुन की फसल जब पकने के करीब होती है तब यह समस्या मुख्यतः देखने को मिलती है। 

  • इसका मुख्य लक्षण यह है कि मूल पौधे में कलियाँ समय से पहले ही अंकुरित हो जाती हैं।

  • विकसित हुए बल्ब की सभी कलियाँ अंकुरित हो जाती हैं एवं मुख्य तने के चारों तरफ से नई पत्तियों का एक झुंड दिखाई देता है। इससे लहसुन खराब हो जाता है l

  • इसके प्रबंधन के लिए उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें। 

  • यूरिया का उपयोग अधिक मात्रा में ना करें। 

  • अनियमित सिंचाई से बचें। 

  • यह समस्या उन खेतों में दिखाई देती है जहाँ भारी बारिश के दौरान निचली सतह पर पोषक तत्वों का जमाव हो जाता है। 

  • यह समस्या मार्च – अप्रैल माह में अधिक होती है। जब अधिक जल भराव के कारण फसल के परिपक्व होने पर मिट्टी में नमी का स्तर अधिक होता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

जानें सरसों की कटाई का उचित समय व अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

Know the proper time for harvesting mustard and other important facts

सरसों की फसल फरवरी से मार्च माह में कटाई के लिए तैयार हो जाती है। किसान भाई सरसों की कटाई के समय निम्न बातों को ध्यान में रख कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं- 

  • सरसों की फसल में 75 प्रतिशत फलियां जब पीली हो जाए तब फसलों की कटाई कर लेनी चाहिए।  

  • सही समय पर कटाई करना बेहद जरूरी है। कटाई में देर होने पर फलियां फटने लगती हैं।

  • कई बार कटाई में देरी होने पर दानों का वजन और दानों में तेल की मात्रा कम हो जाती है।

  • सरसों की कटाई का कार्य सुबह के समय करना अधिक फायदेमंद रहता है। रात में गिरने वाली ओस के कारण फलियां नम हो जाती हैं। 

  • कटाई के बाद फसल को कुछ दिनों तक धूप में रख कर सूखाएं।

  • जब बीज में 15 से 20 प्रतिशत तक नमी रहे तब सरसों की गहाई करें।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, देखें सम्पूर्ण देश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

तेज गति से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं दिन के तापमान को गिरा रहे हैं। उत्तर पश्चिम, उत्तर और मध्य भारत में दिन के तापमान गिरे हैं। पूर्वी भारत में भी तापमान की गिरावट जारी है। इंडिया पश्चिम बंगाल उड़ीसा तथा पूर्वोत्तर में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर एक बार फिर भारी हिमपात संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

महज 1 रुपए में मिल रहा ब्रश कटर, इस कंपनी ने दिया ख़ास ऑफर

Brush cutter in just 1 rupee

कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड की तरफ से किसानों के लिए ख़ास ऑफर पेश किया गया है। इसके अंतर्गत किसान सिर्फ एक रूपये देकर ब्रश कटर अपने घर ले जा सकते हैं। दरअसल कम्पनी ब्रश कटर के अपने विशाल रेंज के लिए 100% तक के वित्तीय मदद की घोषणा की है।

ग्राहक केवल 1 रुपये के डाउन पेमेंट पर ब्रश कटर तुरंत ले जा सकते हैं और इसकी शेष राशि किसान अगले 2 से 12 माह में मासिक किस्तों के तौर पर चुका सकते हैं।

बता दें की यह ब्रश कटर भारतीय खेतों के लिए अनुकूल सभी नवीनतम तकनीकों से लैस है। यह अत्यधिक टिकाऊ, परेशानी मुक्त व संचालित करने में बेहद आसान है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

पेड़ को मिलेंगे 2500 रूपये, अगर आपके भी पेड़ हैं तो आपको भी मिलेंगे पैसे

Pran Vayu Devta Scheme

किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी एक नई योजना लेकर आई है। इस योजना से ना सिर्फ किसानों को लाभ होगा बल्कि पर्यावरण भी बेहतर होगा।

हरियाणा सरकार ने दरअसल प्राण वायु देवता नाम से एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। यह एक पेंशन स्कीम है जिसके अंतर्गत सरकार 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को पेंशन देगी। इन पेड़ों की देखभाल करने वाले किसानों को इस योजना के माध्यम से हर साल 2500 रुपये का पेंशन दिया जाएगा।

इस योजना से किसानों व भूमिहीन मजदूरों को काफी लाभ होगा और पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग जायेगी। वहीं इस योजना से पर्यावरण की सुरक्षा होगा और हवा भी स्वच्छ रहेगी।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जानिए, मिट्टी का pH मान क्यों आवश्यक होता है?

Know why is the pH value of the soil important?
  • किसान भाइयों मिट्टी के पीएच मान द्वारा मिट्टी की अम्लीय, क्षारीय और उदासीन प्रकृति का पता चलता है। 

  • इसके घटने या बढ़ने से फसलों की वृद्धि पर सीधा असर पड़ता है।

  • जहां pH मान की समस्या होती है ऐसे क्षेत्रों में फसल की उन उपयुक्त किस्मों की बुवाई की जाती है जो कि अम्लीयता और क्षारीयता को सहन करने की क्षमता रखती हो।

  • मिट्टी का सर्वोत्तम पीएच मान 6.5 से 7.5 के मध्य माना जाता है क्योंकि इस पीएच मान वाली मिट्टी पौधों द्वारा पोषक तत्वों को अधिक मात्रा में ग्रहण करती है।

  • पीएच मान 6.5 से कम होने पर भूमि अम्लीय, 7.5 से अधिक होने पर भूमि क्षारीय और 7 होने पर उदासीन प्रकृति की होती है।

  • मिट्टी का पीएच मान pH मीटर या लिटमस पेपर द्वारा ज्ञात किया जा सकता है।

  • अम्लीय भूमि के लिए चूने एवं क्षारीय भूमि के लिए जिप्सम डालने की सिफारिश की जाती है।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share