इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, 50 हजार तक की होगी बचत

Bumper subsidy on electric vehicles

सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में ओडिशा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगों को 50 हजार तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

राज्य सरकार ने ओडिशा इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के तहत इस योजना की शुरूआत की थी। इसके अनुसार तिपहिया वाहन की खरीदी पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी की सीमा 10 हजार रूपये तक तय की गई। वहीं चार पहिया वाहनों को खरीदने पर 50 हजार रूपए तक की सब्सिडी देने की योजना है। हालांकि इस योजना का लाभ ग्राहक 31 दिसबंर 2025 तक ही उठा सकते हैं।

सरकार की ओर से इस योजना से संबंधित एक पोर्टल की स्थापना भी की गई है। यहां पर इस योजना से जुड़ी बिक्री, खरीद प्रोत्साहन के क्रेडिट और लोन पर सब्सिडी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी के साथ ही सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जल्द बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन के विकास पर भी जोर दिया है, ताकि लोगों को वाहन इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्रोत: पत्रिका

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

इंदौर के मंडी में आज क्या रहे आलू के भाव, देखें वीडियो

Indore Potato Mandi Bhaw,

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे आलू  के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 21 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

रतलाम मंडी में 21 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

उड़द की कीमतों में तेजी की संभावना, देखें विशेषज्ञ रिपोर्ट

Urad prices likely to rise

उड़द के भाव में कई देशी विदेशी कारणों से तेजी आने की संभावना बन रही है। बाजार विशेषज्ञों का भी मनना है आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। वीडियो के माध्यम से देखें की आखिर ऐसी उम्मीद क्यों बन रही है?

स्रो: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

तरबूज की क्वालिटी होगी अच्छी अगर अपनाए जाएं ये सुझाव

Follow these tips to increase the quality of watermelon fruit
  • किसान भाइयों तरबूज की फसल में यदि फलों की गुणवत्ता यानी क्वालिटी बहुत अच्छी रहती है तो किसानों को उत्पादन के साथ-साथ आय भी बहुत अच्छी मिल जाती है।

  • इसके लिए बुवाई के 45-50 दिन बाद NPK – 19:19:19 @ 50 किलोग्राम + म्यूरेट ऑफ़ पोटाश 50 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिलाएं। 

  • पौधे में फूलों की संख्या एवं अच्छे फल निर्माण के लिए नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • बुवाई के 60-65 दिन बाद NPK – 0:00:50 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से पत्तियों पर छिड़काव करें। 

  • पोटाश के उपयोग से तरबूज के फल का आकार बहुत अच्छा बनता है।  

  • फलों के उचित वृद्धि एवं विकास के लिए पिंचिंग की प्रक्रिया भी फायदेमंद होती है।

  • चिलेटेड कैल्शियम ईडीटीए @ 200 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करने से ब्लॉसम एन्ड रॉट की समस्या नहीं आती है साथ ही फल में चमक बनी रहती है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

 

Share

मध्य प्रदेश समेत कई क्षेत्रों में बारिश, जानें बंगाल की खाड़ी के तूफान पर अपडेट

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में बने समुद्री तूफान “असानी” के प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना है। 22 मार्च की सुबह एक डीप डिप्रेशन के रूप में उत्तरी म्यानमार के आसपास पहुंचेगा। बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से दक्षिण भारत महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों में बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सावधान, मूंग में पर्ण कुंचन विषाणु जनित रोग होगा घातक

Moong leaf curl virus disease
  • किसान भाइयों मूंग की फसल में पर्ण कुंचन विषाणु जनित रोग का प्रकोप फसल की किसी भी अवस्था में हो सकता है। 

  • इस रोग का मुख्य वाहक थ्रिप्स नामक कीट होते हैं। 

  • इस रोग के लक्षण में नई पत्तियों के किनारों, शिराओं और उसकी शाखाओं के चारों और हरिमहीनता प्रकट होना प्रारंभ हो जाती है। पत्तियां नीचे की ओर सिकुड़कर मुड़ने लगती हैं। ऐसी पत्तियां धीरे से हिलाने से ही डंठल सहित नीचे गिर जाती हैं। फली बनने की अवस्था में पौधा छोटी और विकृत फली पैदा करता है।

प्रबंधन के उपाय:

  • बुवाई के 30 दिनों के अंदर संक्रमण दिखाई देने पर संक्रमित पौधों को नष्ट कर दें। 

  • विषाणु और थ्रिप्स को आश्रय देने वाले खरपतवारों को हटा दें।

  • प्रतिरोधी बीज किस्मों का उपयोग करें।  

  • थ्रिप्स प्रबंधन के लिए लैमनोवा (लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 5% ईसी) @ 250 मिली + प्रोफेनोवा सुपर (प्रोफेनोफोस  40 % + सायपरमेथ्रिन 4% ईसी) @ 400 मिली + फिपनोवा (फिप्रोनिल 5% एससी) @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं। 

  • प्री वेंटल (पॉलीफॉर्मफॉस) @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव भी फायदेमंद रहता है। 

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

जरूर अपनाएं स्मार्ट खेती के ये उपयोगी टिप्स

Must follow these useful tips of smart farming
  • किसान भाइयों स्मार्ट खेती से आशय यह है की किसान खेती करने के नए तरीके एवं खेती को लाभ पहुंचाने वाले उत्पादों का उपयोग कर खेती करें।  

  • स्मार्ट खेती के अंतर्गत कीट रोग एवं पोषण संबधी फसल की आवश्यकता को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरा किया जाता है। 

  • इस प्रकार की खेती में मोबाइल एप्लीकेशन, वृहद आंकड़े, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीनों का उपयोग होता है।  

  • कृषि में भी सूचना संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग किसान की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।

  • युवा कृषक पारंपरिक खेती की जगह स्मार्ट खेती तकनीक अपनाकर अपनी खेती में व्यापक सुधार कर सकते हैं। 

  • स्मार्ट खेती के माध्यम से किसान की लागत कम एवं उपज ज्यादा होती है।

ग्रामोफ़ोन एप के माध्यम से आप भी कर सकते हैं स्मार्ट खेती। आज ही अपने खेत को “मेरी खेती” विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें।

Share

बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला तूफान मचा सकता है भारी तबाही

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी पर बन रहा समुद्री तूफान अगले 2 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार दीप समूह में भारी से अधिक भारी बारिश दे सकता है। यह उत्तरी म्यानमार की ओर बढ़ेगा तथा 22 मार्च को लैंडफॉल करेगा। राजस्थान गुजरात पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कई भागों में भीषण लू जारी रहेगी। दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share