राज्यसभा में कृषि विधेयक पारित, किसानों को अपनी उपज तय मंडियों से बाहर बेचने की मिली छूट

Agriculture Bill passed in Rajya Sabha

20 सितम्बर को राज्यसभा में दो कृषि विधेयकों को पारित कर दिया गया है। इसमें दो बिल हैं, पहला है कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक 2020 और दूसरा है कृषक कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020।

प्रस्तावित कानून से किसानों को अपने उत्पाद तय मंडियों से बाहर बेचने की छूट दी जाएगी। इसका लक्ष्य किसानों को उनकी उपज के लिये प्रतिस्पर्धी वैकल्पिक व्यापार माध्यमों से लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराना है। इस कानून के तहत किसानों से उनकी उपज की बिक्री पर कोई शुल्क नहीं ली जाएगी।

यह विधेयक किसानों को अपनी उपज बेचने में आने वाले खर्च को कम करेगा साथ ही उन्हें उपज के लिए बेहतर मूल्य दिलाने में भी मदद करेगा। इस विधेयक की मदद से जहां ज्यादा उत्पादन हुआ है उन क्षेत्र के किसान कम उत्पादन वाले दूसरे प्रदेशों में अपनी कृषि उपज बेचकर बेहतर दाम प्राप्त कर सकेंगे।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

Share

मंडी भाव: मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या है प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों का भाव?

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में प्याज़ का भाव 850 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और बड़वानी जिले के सेंधवा मंडी में टमाटर का भाव 925 रूपये प्रति क्विंटल है। सेंधवा मंडी में ही पत्ता गोभी, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी और लौकी का भाव क्रमशः 750, 950, 825, 925, 600 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

ग्वालियर के भिण्ड मंडी की बात करें तो यहाँ गेहूं और सरसों का भाव क्रमशः 1560, 4770 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। इसके अलावा ग्वालियर के ही खनियाधाना मंडी में मिल क्वालिटी की गेहूं का भाव 1925 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और भोपाल के बाबई मंडी में मूंग का भाव 4000 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

फिर बढ़ रही हैं प्याज की कीमतें, जानें हर साल कीमतों में तेजी आने की क्या है वजह

Onion prices are increasing again, know what is the reason for the rise in prices every year

प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध के माध्यम से सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाना चाहती है।

बहरहाल प्याज की कीमतों में हर साल इसी समय तेजी आने लगती है और ये कीमतें नवंबर में आसमान छूने लगती है। अब सवाल उठता है की हर साल इस सीजन में प्याज इतना महंगा क्यों हो जाता है ?

दरअसल देशभर में जिस तरह से पूरे साल प्याज पैदा होती है, उससे इसकी फसल लगातार ही बाजार में उपलब्ध होती रहती है। सितंबर में अक्सर इसकी फसल पर सूखे या बारिश की मार का असर नजर आता है जिससे इसके आवक पर प्रभाव पड़ता है।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share

मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए जारी किया येलो अलर्ट

Weather Report

आने वाले कुछ दिनों में मानसून अंतिम चरण में पहुँचने वाला है। अंतिम चरण में पहुंचने से पहले मानसून देश के कई राज्यों में पुनः सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान में आगामी शुक्रवार से अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही असम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कच्छ, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बादलों के तेज गरज व चमक और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Central government imposes ban on export of all varieties of onion

प्याज के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार ने नया फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार प्याज की सभी किस्मों का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस बाबत अधिसूचना जारी करते हुए कहा है की “प्याज की सभी किस्मों के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।”

बता दें की विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। यह आयात और निर्यात से संबंधित मुद्दों की देख रेख करने वाली इकाई है। प्याज के निर्यात पर उस वक़्त प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है जब प्याज की कीमतों में लगातार इज़ाफा हो रहा है।

स्रोत: डीएनए इंडिया

Share

मौसम पूर्वानुमान: आने वाले तीन चार दिन तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

weather forecast

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र के साथ साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच नजर आएगा। इन भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून वापसी करेगा जबकि दिल्ली से इसकी वापसी 21 सितंबर को होगी। संभावना है कि 14 से 18 सितंबर के बीच मध्य भारत के राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने हेतु सरकार ने लांच किया ई-गोपाला ऐप

Government launches e-Gopala app to increase farmers' income from animal husbandry

किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में मछली उत्पादन, डेयरी, पशुपालन और कृषि में अध्ययन एवं अनुसंधान से संबंधित पीएम मत्स्य सम्पदा योजना, ई-गोपाला ऐप और कई अन्य योजनाओं का शुभारम्भ किया है।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज इन सभी योजनाओं के शुभारम्भ का उद्देश्य हमारे गांवों को सशक्त बनाना और 21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।

ई-गोपाला ऐप के माध्यम से पशुधन का प्रबंधन किया जाएगा। इस प्रबंधन में गुणवत्तापूर्ण प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता और पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन करना, उचित पशु चिकित्सा दवा का उपयोग करते हुए जानवरों का उपचार आदि की जानकारी मिलेगी।

स्रोत: किसान समाधान

Share

देश के कई हिस्से में हो सकती है बारिश, जानें अपने राज्य का मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

देश के कई हिस्से में अभी भी मानसून सक्रिय जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, रायलसीमा, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मध्यप्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के 4688 करोड़ रुपये भेजे जायेंगे

4688 crores of crop insurance will be sent to the accounts of 20 lakh farmers of MP

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 16 सितंबर को राज्य के करीब 20 लाख किसानों के खाते में करीब 4688 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सितंबर को एक बटन दबाकर यह राशि किसानों के खातों में भेजेंगे। यह साल 2019 के फसल बीमा की बकाया राशि है।

ख़बरों के अनुसार साल 2019 के फसल बीमा की बकाया ये पूरी राशि 16 से 18 सितंबर तक सभी 20 लाख किसानों तक पहुँच जाएगी। ग़ौरतलब है की खराब मौसम की वजह से फ़सलों के बर्बाद होने पर किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो, इसीलिए इस योजना के तहत किसानों के फ़सलों का बीमा कराया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मंडी भाव: मध्य प्रदेश के मंडियों में क्या है प्याज, गेहूं, चना, सोयाबीन का भाव

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में प्याज़ का भाव 450 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और बड़वानी जिले के सेंधवा मंडी में टमाटर का भाव 900 रूपये प्रति क्विंटल है। सेंधवा मंडी में ही पत्ता गोभी, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी और लौकी का भाव क्रमशः 900, 950, 900, 900, 750 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

उज्जैन जिले के खाचरौद मंडी की बात करें तो यहाँ गेहूं, चना और सोयाबीन का भाव क्रमशः 1550, 5151, 3550 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन के ही बडनगर मंडी में गेहूं का मॉडल रेट 1880 रूपये प्रति क्विंटल, चना 4301 रूपये प्रति क्विंटल, डॉलर चना 6212 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 6180 रूपये प्रति क्विंटल, मेथीदाना 5599 रूपये प्रति क्विंटल, लहसुन 7085 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3680 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

स्रोत: किसान समाधान

Share