किसानों के लिए खुशख़बरी, गेहूँ समेत कई फ़सलों की बढ़ा दी गई है एमएसपी

सरकार ने देश के सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए गेहूं समेत अन्य फ़सलों के न्‍यूतनम समर्थन मूल्‍य को बढ़ा दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने इस विषय पर कहा, ‘किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अन्नदाताओं के हित में काम करने की हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने का एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे। अधिक एमएसपी जहां किसानों को सशक्त करेगी, वहीं उनकी आय दोगुनी करने में भी मदद करेगी।’

कितना बढ़ा समर्थन मूल्य?

  • गेहूँ का समर्थन मूल्य 50 रूपए बढ़ाकर 1975 रूपए,
  • जौ का 75 रू बढ़ाकर 1600 रू,
  • चने का 225 रू बढ़ाकर 5100 रू,
  • मसूर का 300 रू बढ़ाकर 5100 रू,
  • सरसों का 225 रू बढ़ाकर 4650 रू,
  • कुसुम्भ का 112 रू बढ़ाकर 5327 रू/ क्विण्टल कर दिया गया है।

स्रोत: नई दुनिया

Share

See all tips >>