मध्यप्रदेश के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे नए विकसित कृषि यंत्र

Farmers of MP will get new developed agricultural machinery on subsidy

किसानों को बुआई से लेकर कटाई एवं उसके बाद प्रसंस्करण के कार्यों में नए विकसित कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सब्सिडी देती है।

यह कृषि यंत्र सभी किसानों को कम दामों में उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। ऐसी ही कुछ नई कृषि मशीनें केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा विकसित की गई है। इन नए कृषि यंत्रों को किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री भरत सिंह कुशवाह अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की सूची में जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

स्रोत: किसान समाधान

Share

इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw

 

डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर गौतमपुरा सोयाबीन 1705 4485 4400
इन्दौर गौतमपुरा हरी मटर 600 1200 1000
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) गेहूँ 1490 1977 1735
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) चना 3570 4020 3795
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना 4400 5000 4700
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना बिटकी 3700 4456 4080
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) मक्का 1156 1239 1200
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) सोयाबीन 3550 4586 4070
इन्दौर खंडवा करेला 1000 1900 1300
इन्दौर खंडवा खीरा 700 1200 900
इन्दौर खंडवा टमाटर 600 1200 700
इन्दौर खंडवा पत्ता गोभी 650 850 730
इन्दौर खंडवा प्याज 600 1650 1285
इन्दौर खंडवा पालक भाजी 500 700 600
इन्दौर खंडवा फूलगोभी 600 900 750
इन्दौर खंडवा बैंगन 800 1600 1100
इन्दौर खंडवा भिण्डी 800 1800 1200
इन्दौर खंडवा मेथी 500 700 600
इन्दौर खंडवा मूली 500 700 600
इन्दौर खंडवा लौकी 500 800 700
इन्दौर खंडवा शिमला मिर्च 1000 2100 1500
इन्दौर खंडवा हरी मटर 1200 2200 1700
इन्दौर करही कपास बिना ओटी हुई 3755 5135 4700
इन्दौर कसरावद कपास बिना ओटी हुई 4100 5604 5390
इन्दौर कसरावद गेहूँ 1565 1665 1635
इन्दौर खरगोन कपास 4500 5750 4900
इन्दौर खरगोन गेहूँ 1540 1694 1625
इन्दौर खरगोन ज्वार 1131 1200 1200
इन्दौर खरगोन तुअर 4400 5457 5170
इन्दौर खरगोन मक्का 1150 1265 1230
इन्दौर खरगोन सोयाबीन 3900 4447 4260
इन्दौर भीकनगांव कपास 4300 5650 5000
इन्दौर भीकनगांव गेहूँ 1626 1779 1671
इन्दौर भीकनगांव तुअर 5152 5152 5152
इन्दौर भीकनगांव मक्का 1151 1278 1185
इन्दौर भीकनगांव सोयाबीन 4026 4551 4348
इन्दौर धार गेहूँ 1605 1966 1691
इन्दौर धार चना देशी 3500 4350 4028
इन्दौर धार डॉलर चना 3500 5975 5192
इन्दौर धार मक्का 1280 1310 1301
इन्दौर धार मटर 4800 4800 4800
इन्दौर धार मसूर 4650 4790 4720
इन्दौर धार सोयाबीन 2660 4592 4079
इन्दौर राजगढ़ गेहूँ 1600 2031 1800
इन्दौर राजगढ़ चना 3060 3800 3540
इन्दौर राजगढ़ डॉलर चना 4475 5200 5111
इन्दौर राजगढ़ मक्का 1100 1200 1150
इन्दौर राजगढ़ सोयाबीन 1851 4661 4250
इन्दौर सेंधवा कपास बिना ओटी हुई 5390 5615 5553
इन्दौर सेंधवा टमाटर 1000 1100 1050
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 900 1200 1050
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1100 1000
इन्दौर सेंधवा बैंगन 900 1100 1000
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 1050 1200 1125
इन्दौर सेंधवा लौकी 900 1100 1000
Share

100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

इस वर्ष लगे लॉकडाउन के समय किसानों को अपनी उपज को दूसरे स्थानों तक पहुँचाने में बहुत परेशानी हुई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसान रेल चलाये गए। अब इस कड़ी में 100वीं किसान रेल को पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई।

यह रेल गाड़ी महाराष्ट्र के संगोला से लेकर पश्चिम बंगाल के शालीमार के बीच चलेगी. इससे पहले से 14 राज्यों में 99 किसान रेल चल रही हैं। इस किसान रेल के जरिए कई तरह के फल और सब्जियों समेत किसानों की उपज को दूसरी जगह भेजा जाएगा।

ये 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार तक चलेगी, जोकि 2100 से ज्यादा किमी की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन पांच राज्यों से होकर गुजरेगी जिनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में अगले कुछ दिन जारी रहेगी शीतलहर

Weather Forecast

मध्य भारत में छत्तीसगढ़ और ओडिशा को छोड़ कर बाकी सभी राज्यों में उत्तरी और उत्तरी और उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। इसी वजह से मध्यप्रदेश और गुजरात के कई क्षेत्रों में तामपान सामान्य से नीचे रहेगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

31 दिसंबर तक करवा ले अपनी फसल का बीमा

Get your crop insured by 31 December

रबी फसलों की बुआई का कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अपनी फसलों को भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी होता है। ऐसा करने से फसल क्षति होने पर उसकी भरपाई की जाती है।

फसल क्षति की भरपाई के लिए ही सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत फसल की बुआई से लेकर कटाई के बाद तक की पूरे फसल चक्र में फसल की सुरक्षा होती है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की थी जो कुछ ही घंटे में खत्म होने वाली है। अतः आप जल्द से जल्द अपनी फसल का बीमा जरूर करवाएं।

स्रोत: नई दुनिया

Share

25 दिसंबर को भेजे गए पीएम किसान के पैसे, अगर आपको नहीं मिले तो यहाँ करें शिकायत

25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18000 करोड़ रूपये सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में यह राशि जमा हो चुकी है। 

अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के अंतर्गत राशि पाने की अर्हता रखते हैं, तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। 

यहां आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस चुनाव के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है। इससे आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

Share

इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw
डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) गेहूँ 1463 1930 1695
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) चना 3500 3971 3735
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना 4000 5171 4590
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना बिटकी 3800 4386 4095
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) मक्का 1181 1214 1200
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) सोयाबीन 3600 4570 4085
इन्दौर धार गेहूँ 1596 2054 1625
इन्दौर धार चना चना देशी 3800 4185 3928
इन्दौर धार डॉलर चना 3500 5605 5072
इन्दौर धार मक्का 1130 1300 1261
इन्दौर धार मटर 3800 3800 3800
इन्दौर धार मसूर 4022 4698 4442
इन्दौर धार सोयाबीन 2670 4750 4070
इन्दौर सेंधवा कपास बिना ओटी हुई 5390 5615 5559
इन्दौर सेंधवा टमाटर 850 1100 975
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 950 1150 1050
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1100 1000
इन्दौर सेंधवा बैंगन 800 1000 900
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 1000 1200 1100
इन्दौर सेंधवा लौकी 900 1100 1000
Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में मौसम बना रहेगा शुष्क

Weather Forecast

मौसम अपडेट: उत्तर, मध्य, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में शुष्क मौसम के बीच सर्दी बढ़ने की संभावना है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए आवेदन करें

Apply for making cold storage on subsidy

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों से कोल्ड स्टोरेज बनाने के इच्छुक किसानों से आवेदन की मांग की हैं। इसके इच्छुक किसान ऑनलाइन विधि से आवेदन कर सकते हैं |

500 एवं 1000 मेट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चालू है। इसके अंतर्गत दिनांक 26-12-2020 समय सुबह 11:00 बजे से दिनांक 10 जनवरी 2021 समय शाम 5:30 तक किसान आवेदन कर सकते हैं |

किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर पंजीयन करवाना है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

मध्य प्रदेश में किसान सरकारी सहायता से बना सकेंगे कोल्ड स्टोरेज

Farmers will be able to create cold storage in Madhya Pradesh with government assistance

मध्यप्रदेश राज्य की शिवराज सिंह सरकार द्वारा विकासखंड स्तर पर किसान भाइयों को छोटे कोल्ड स्टोरेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। ख़बरों के अनुसार उद्यानिकी फसलों के रख-रखाव हेतु कोल्ड स्टोरेज के लिए किसानों को मदद दी जाएगी, जिससे किसान स्वयं ही अपनी उपज को सुरक्षित रख पाएंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार बड़ी मंडियों के पास तथा जिला स्तर पर 5000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज लगाने हेतु मदद करती है। परन्तु इस नए निर्णय के बाद अब छोटे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

Share