सरकार इन 6 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में

Government is preparing to ban these 6 pesticides

आगामी 31 दिसंबर 2020 से 6 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने वाली है। बताया जा रहा है की इन कीटनाशकों का उपयोग लोगों और जानवरों के लिए जोखिम भरा है।

ये छह कीटनाशक हैं

– अल्लाक्लोर (Alaclor)

– डिक्लोरवोस (Dichlorvos)

– फूलना (Phorate)

– फॉस्फैमिडन (Phosphamidon)

– ट्रायजोफॉस (Triazophos)

– ट्राइक्लोरफॉन (Trichlorfon)

इससे पहले सरकार ने 8 अगस्त 2020 से 12 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया था

ये 12 कीटनाशक हैं

– बेनामिल (Benomyl)

– कार्बेरिल (Carbaryl)

– डायज़िनॉन (Diazinon)

– फेनारिमोल (Fenarimol)

– दसवां

– लिनुरोन (Linuron)

– मेथॉक्सी एथिल मरक्यूरिक क्लोराइड (Methoxy Ethyl Mercury Chloride)

– मिथाइल पैराथियान (Methyl Parathion)

– सोडियम साइनाइड (Sodium Cyanide)

– थिओमेटोन (Thiometon)

– ट्राइडेमॉर्फ (Tridemorph)

– ट्राइफ्यूरलिन (Trifluralin)

स्रोत: कृषि जागरण

Share

गेहूँ की खरीदी हेतु जनवरी माह से रजिस्ट्रेशन हो जाएगी शुरू

Registration will be started from January to purchase wheat

किसान फिलहाल गेहूँ के फसल की बुआई में लगे हैं। कई क्षेत्रों में बुआई पूरी हो गई है तो कई क्षेत्रों में बुआई अभी भी चल रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार अगले साल किसानों से गेहूँ की खरीदी के लिए अभी से ही तैयारी में लग गई है।

इस बार बार किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ के तहत एक जनवरी से गेहूँ बिक्री हेतु पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार किसानों हेतु कॉल सेंटर भी बनाने वाली है जिसके माध्यम से किसानों को खरीदी सम्बन्धी जानकारियाँ दी जायेगी।

स्रोत: भास्कर

Share

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश में आ सकती है कमी, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से आ रही आद्र हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है। इस बरसात में आने वाले दिनों में कमी आने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में अभी और गिरेगा तापमान, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

सर्दियों के मौसम ने पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक दे दी है और इसी का असर अब धीरे धीरे मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। इसके कारण कई जगहों पर मौसम के मिज़ाज में बदलाव देखने को मिला है। मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से हलकी बारिश देखने को मिल रही है और तापमान में भी गिरावट हुई है।

आगामी कुछ दिनों में हालांकि बारिश तो बंद होगी पर तापमान के और गिरने की संभावना जताई जा रही है। आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी की संभावना है।

इसके अलावा कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने का अनुमान है। वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और अरुणाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

शुगर मिल मालिक किसानों से 285 रुपए प्रति क्विंटल से करेंगे गन्ने की खरीदी

Sugar mill owners to buy sugarcane from farmers for Rs 285 per quintal

मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में क्षेत्र के शुगर मिल मालिकों तथा किसानों की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान सभी पक्ष के सुझावों से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह फैसला किया गया कि छिन्दवाड़ा में 285 रुपए/क्विंटल की दर से शुगर मिल मालिकों द्वारा किसानों से गन्ने की खरीदी का कार्य किया जाएगा।

बैठक में यह भी निश्चित किया गया की नज़दीकी जिले नरसिंहपुर में गन्ने के रेट में वृद्धि होने के बाद उसी अनुसार छिन्दवाड़ा में भी रेट बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया की जिले के गन्ना मिल को छिंदवाड़ा जिले के कृषकों को प्राथमिकता देते हुए गन्ना क्रय करना होगा, इसके बाद ही अन्य जिले के किसानों का गन्ना क्रय किए जाने पर सहमति दी गई। वहीं शुगर मिल मालिकों को गन्ने की खरीदी के एक महीने के अंदर कृषकों को खरीदी का भुगतान करना अनिवार्य होगा।

स्रोत: कृषक जागरण

Share

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 5 लाख किसानों को भेजे गए 100 करोड़

100 crore sent to 5 lakh farmers under Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में एक सभा के दौरान सिंगल क्लिक से 5 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की राशि भेज दी है।

इस सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर बहुत सारी बातें कही। वर्तमान में एमएसपी पर चल रहे घमासान के बीच उन्होंने किसानों को यह विश्वास दिलाया की “मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने वाली बातें भ्रामक और असत्य हैं।”

स्रोत: कृषक जगत

Share

जानें क्या चल रहा है इंदौर के मंडियों में भाव

इंदौर के महू (अंबेडकर नगर) मंडी में गेहूँ, चना, डॉलर चना, डॉलर चना बिटकी, मक्का, सोयाबीन का भाव क्रमशः 1660, 3650, 3645, 4135, 1213, 3845 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

इंदौर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले खंडवा के कृषि उपज मंडी समिति में उरद, कपास बिना ओटी हुई, करेला, गेहूँ, देशी चना, टमाटर, प्याज, फूलगोबी, बैंगन, भिंडी मक्का, मेथी, सोयाबीन तथा लौकी का भाव क्रमशः 1242, 5480, 1350, 1541, 3899, 700, 856, 500, 1100, 1300, 1242, 500, 4125 और 528 रूपये प्रति क्विंटल है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

मध्यप्रदेश के 2 लाख 68 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card to be given to 2 lakh 68 thousand milk producers of MP

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालन तथा मछली पालन को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में सरकार की तरफ से नए दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों तथा पशुपालकों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ने के लिए सरकार अभियान चला रही है और इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 2 लाख 68 हजार दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही ये सभी दुग्ध उत्पादक किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ जाएंगे।

स्रोत: किसान समाधान

Share

इंदौर के मंडी में क्या चल रहा है प्याज, लहसुन एवं नए आलू का भाव

 

प्याज का भाव
नई लाल प्याज आवक 30000 कट्टे, भाव ₹1500 से ₹3600 प्रति क्विंटल
पुरानी प्याज आवक 22000 कट्टे, भाव ₹1000 से ₹3200 प्रति क्विंटल
किस्म का नाम भाव
सुपर 2600-3000 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 2200-2600 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटा 1800-2400 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटी 1400-1800 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 800-1600 रूपये प्रति क्विंटल
लहसुन का भाव
आवक: 2500 कट्टे
किस्म का नाम भाव
सुपर 6000 – 6500 रूपये प्रति क्विंटल
लड्डू 5300 – 5800 रूपये प्रति क्विंटल
मीडियम 4000 – 4800 रूपये प्रति क्विंटल
बारीक 2800 – 3800 रूपये प्रति क्विंटल
हल्की 1000 – 2000 रूपये प्रति क्विंटल
नए आलू का भाव
आवक: 8000 कट्टे
किस्म का नाम भाव
ज्योति 1800 – 2200 रूपये प्रति क्विंटल
पुखराज 1600 – 2000 रूपये प्रति क्विंटल
Share

रबी फसलों का करवा लें बीमा, फसल क्षति की होगी भरपाई

Get insurance for Rabi crops, crop damage will be compensated

किसान भाई वर्तमान में रबी फसलों की बुआई में व्यस्त हैं। पर इस व्यस्तता के बीच किसान भाई अपनी फसलों का बीमा करवाना ना भूले। इससे आपकी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति में मदद मिल जाती है और आपको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2020-21 की फसलों के लिये बीमा करवा सकते हैं। बीमा करवाने की आखिरी तारिख 31 दिसम्बर 2020 है। बता दें की खरीफ सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों को फसल क्षति की भरपाई की गई थी।

अगर आप फसल बीमा करवाते हैं तो प्राकृतिक आग (आकाशीय बिजली गिरना), बादल फटना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड़, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेडो, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व्याधियाँ इत्यादि से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई आप बीमा से प्राप्त कर सकते हैं।

फसल बीमा करवाने हेतु आप एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। रबी वर्ष 2020-21 के लिये जारी की गई अधिसूचना http://govtpressmp.nic.in/history-gazette-extra-2020.html पर उपलब्ध है।

स्रोत: कृषक जागरण

Share