9.50 करोड़ किसानों को मिले पीएम किसान के 2000 रूपये, चेक करें अपना स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.50 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 8वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए हर साल 6,000 रुपये प्रदान करती है। ये पैसे किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। सरकार अभी तक किसानों के खातों में सात किस्तों का पैसा भेज चुकी है। इसकी आठवीं किस्त अब किसानों के खातों में भेजी गई है।
अगर किसी किसान ने इस योजना से रजिस्ट्रेशन करवाया है पर उसके खाते में रकम नहीं पहुंची है तो वो अपना स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकता है।
अपना स्टेटस चेक करने के लिए :
-
योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।
-
लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
-
इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।
-
अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।
स्रोत : कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share
खरगोश पालन से एक साल में लागत हो जाएगी डबल, होगी लाखों की कमाई
आजकल लोग नए नए तरह के बिजनेस शुरू रहे हैं और ऐसा ही एक बिजनेस है खरगोश पालन का, जिसकी शुरुआती लागत करीब 4 लाख रुपए होती है। हालांकि एक साल के अंदर इस बिजनेस में लगाई गई 4 लाख रुपए की लागत डबल हो जाती है।
खरगोश पालन दरअसल खरगोश के बालों से बनने वाले ऊन के लिए किया जाता है। खरगोश पालन के एक यूनिट में तीन नर खरगोश और 7 मादा खरगोश होते हैं।इसके 10 यूनिट्स पर 2 लाख रुपए का खर्च आता है। एक साल में एक मादा खरगोश करीब 7 बार बच्चे देती है। एक साल में 7 मादा खरगोश करीब 245 बच्चे देंगी। इस तरह खरगोश के बच्चों का एक बैच करीब 2 लाख रुपए की कमाई कर सकता है।
स्रोत: कृषि जागरण
ये भी पढ़ें: 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं केकड़े, केकड़ा पालन से होगी लाखों में कमाई
Shareकृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
लहसुन के भाव में आ सकती है तेजी, जानें कब तक खुलेगी मध्य प्रदेश की मंडियां?
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में लॉक डाउन है जिसकी वजह से मंडी भी कई हफ़्तों से बंद है। ऐसे में अब खबर आ रही है की जल्द ही मंडी खुल सकती है और खासकर के लहसुन के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो।
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
चक्रवातीय तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में पूरा देश, जानें कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश
पूरे देश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जल्द ही यह समुद्री तूफान और ज्यादा प्रभावी होगा। यह तूफान आगे बढ़ रहा है जिससे लक्षद्वीप और केरल पर बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। हालांकि तटीय कर्नाटक के शहरों में भारी बारिश जारी है। तूफान के कारण गोवा और महाराष्ट्र के तटीय शहरों में 16 मई से मूसलाधार बारिश होने और तूफानी रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना है। तूफान का लैंडफाल गुजरात पर 17 से 18 मई के बीच होगा और यह मध्य प्रदेश तथा राजस्थान समेत भारत के कई अन्य राज्यों को भी प्रभावित कर सकता है।
वीडियो स्रोत: मौसम तक
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
एक दो स्थानों को छोड़ मध्यप्रदेश का मौसम बना रहेगा शुष्क, जानें मौसम पूर्वानुमान
मध्य भारत में अब मौसम साफ़ होने वाला है। ज्यादातर इलाके शुष्क बने रहेंगे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के एक दो स्थानों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है पर ज्यादातर क्षेत्र में मौसम साफ़ बना रहेगा।
वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
इस ट्रैक्टर हार्वेस्टर मशीन से आसानी से मूंग और फसल अवशेष अलग कर सकते हैं
इस ट्रैक्टर पर एक ऐसा मशीन सेट किया गया है इसके इस्तेमाल से किसान भाई खेत में भी मूंग और मूंग के फसल अवशेष को बड़ी आसानी से अलग कर सकते हैं। देखें वीडियो।
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों के लिए होगा काफी फ़ायदेमंद
Shareस्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
इस तारीख तक फसली ऋण जमा कर देने पर नहीं देना होगा कोई ब्याज
देश के लाखों किसान अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फसली ऋण लेते हैं। किसानों को फसली ऋण सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। हालांकि कई बार समय पर ऋण ना चुका पाने के कारण किसानों को ज्यादा ब्याज देना पड़ जाता है।
मध्यप्रदेश सरकार ने फसली ऋण को लेकर एक नया ऐलान किया है जिससे किसानों को बिना किसी ब्याज के फसली ऋण चुकाने के लिए एक माह का समय दे दिया है। किसान खरीफ सीजन के दौरान सहकारी बैंक से लिए गए फसली ऋण को 30 मई तक जमा कर सकेंगे। पहले यह समय सीमा 30 अप्रैल तक की थी।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि क्षेत्र की ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों और कृषि विशेषज्ञों की सलाहों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन के लेख जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करें।
इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, बस आने ही वाली है पीएम किसान योजना के 2000 रुपये
पूरे देश के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत आने वाली 8वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल अब किसानों के इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 8वीं किस्त जारी करने की तारिख तय कर दी है।
बता दें कि 14 मई को पूरे देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 8वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पीएम मोदी किसानों को सम्बोधित भी करेंगे और किसानों से से संबंधित विषयों पर वार्ता भी करेंगे।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि क्षेत्र की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
अरब सागर में उठे समुद्री तूफ़ान ताऊ ते से किन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान
अरब सागर में एक समुद्री तूफ़ान आने वाला है जिसका नाम है ‘ताऊ ते’ और इस तूफ़ान की वजह से आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। केरल, कर्णाटक सहित लक्ष्यदीप में इसका काफी असर देखने की मिलेगा। 15 और 16 मई से महाराष्ट्र के तटों पर भी बारिश हो सकती है। मुंबई तथा आसपास के इलाकों में 17 से 19 मई के बीच बारिश संभव है। 18 से 21 मई के बीच गुजरात के कई भागों में हो सकती है बारिश। आने वाले दिनों में जैसे जैसे यह तूफ़ान आगे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका प्रभाव भी बढ़ सकता है जिसके कारण मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।