दूध निकालने की हाईटेक मशीन पे सब्सिडी, प्रति मिनट 2 लीटर दूध निकालेगी

Take milking machine on subsidy extract 2 liters of milk per minute

कई पशुपालक आज भी पारम्परिक तरीके से दुधारू पशुओं का दूध निकालते हैं। हालाँकि डेयरी फ़ार्मिंग क्षेत्र में कई नई तकनीक विकसित हुई हैं जिससे पशुपालन की प्रक्रिया बेहतर हुई है। ऐसी ही एक तकनीक है मिल्किंग मशीन की जो पशुओं का दूध निकालने में काफी मददगार होती है।

पशुपालकों के लिए ट्रॉली बकेट मिल्किंग मशीन काफी मददगार होती है। यह मशीन दो प्रकार की होती है। एक होती है “सिंगल बकेट मिल्किंग मशीन” जिससे 10 से 15 पशुओं का दूध आसानी से निकाला जा सकता है। वहीं दूसरी मशीन होती ही “डबल बकेट मिल्किंग मशीन” इससे एक साथ 15 से 40 पशुओं का दूध निकाला जा सकता है।

बता दें कि कई सारे राज्यों में राज्य सरकार पशुपालकों के लिए मिल्किंग मशीन पर सब्सिडी देती है इसके अलावा इसे खरीदने के लिए बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है। जो किसान भाई इसे खरीदना चाहते हैं वे अपने जिले के पशुपालन अधिकारी से या फिर बैंक के कृषि अधिकारी या पशुपालन विभाग के अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इंदौर मंडी में 15 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 15 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्राम व्यापार का फिल्टर ढूंढेगा आपकी फसल का खरीदार, जानें पूरी प्रक्रिया

How to use filter of Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार विकल्प पर हजारों किसानों को अपनी फसल के खरीदार मिल रहे हैं और अच्छा भाव भी मिल रहा है। आप भी अपनी फसल के लिए घर बैठे भरोसेमंद खरीदार ढूंढ सकते हैं। इस कार्य में आपको मदद करता है ग्राम व्यापार का फिल्टर ऑप्शन। आज के लेख में आप जानेंगे की कैसे फिल्टर ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपनी इच्छित फसल और स्थान के खरीदार ढूंढ सकते हैं।

ग्रामोफ़ोन ऐप के ग्राम व्यापार विकल्प पर जाने के बाद आपको फ़िल्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इससे फ़िल्टर ऑप्शन खुल जाएगा।

अब आपको अपनी इच्छित फसल का नाम चुनना है, इसके लिए चयन करें बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने फसल सूची आ जायेगी, इस सूची में से आप अपनी इच्छित फसल का नाम चुन लें।

इसके बाद स्थान का चयन करें, जहाँ के खरीदारों को आप फसल बेचना चाहते हैं। इसके लिए ‘एक साथ कई’ पर क्लिक करें और फिर पहले राज्य चुनें, फिर जिला चुनें और फिर क्षेत्र का चुनाव करें।

  

आखिर में ‘कर दिया’ बटन दबा दें।

अब ‘लागू करें’ बटन पर क्लिक कर अपनी फ़िल्टर की गई सूची देखें।

इस सूची में नजर आ रही बिक्री सूचियों पर क्लिक कर के आप खरीदारों से स्वयं संपर्क स्थापित कर सकते हैं और मोल भाव कर सकते हैं।

Share

यह किसान प्राप्त करता है अन्य किसानों की तुलना में 200% अधिक आम का उत्पादन

This farmer gets 200% more mango production than other farmers

महाराष्ट्र के मिराज शहर से 25 किमी दूरी पर स्थित गांव बेलंकी में सिर्फ दो एकड़ जमीन से 15 टन आम का उत्पादन करते हैं परमानंद गवणे। उन्होंने प्रत्येक एकड़ में केसर आम किस्म के 900 पौधे लगाए हैं।

62 वर्षीय गवने ने अल्ट्रा हाई डेंसिटी प्लांटिंग (यूएचडीपी) प्रणाली को अपनाया है। यूएचडीपी खेती के पारंपरिक तरीकों की तुलना में 200% अधिक उत्पादन देता है। इसके अलावा, यह प्रणाली फलों के स्वाद और ताजगी को बनाए रखते हुए एक समान आकार और रंग सुनिश्चित करता है।

पिछले साल, गवने के खेत से 250 ग्राम से 400 ग्राम वजन के फल दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और रायपुर के खरीदारों द्वारा खरीदे गए थे। गवने शुरुआत में अपनी सीख साझा करने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन बाद में गवणे इसके लिए राजी हो गए।

वे हर महीने अपने खेत में करीब 50 किसानों का स्वागत करते हैं। पिछले साल महामारी के बावजूद उनके पास बहुत सारे लोग आये थे। मई और जून के महीनों में, जब पेड़ फलों से भरे होते हैं, तब आगंतुकों की संख्या चरम पर होती है।

स्रोत: द बेटर इंडिया

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों और जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफोन के लेख जरूर देखें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने किसान मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं होगी बर्फवारी, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मार्च के महीने से प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो जाती हैं तथा उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी शुरू होती है। फिलहाल उत्तर पश्चिम मध्य तथा पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बनेंगे। दिन भी हल्का गर्म बना रहेगा। तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 14 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 14 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

शुरू हुआ ग्रामकैश रेफरल रेस, करें बंपर कमाई और जीतें उपहार

Gramcash Referral Race

नमस्कार किसान भाइयों, ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ कर बहुत सारे किसान भाई खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर रहे हैं और फिर इन्हीं ग्रामकैश के साथ आकर्षक छूट के साथ कृषि उत्पादों की खरीदी भी कर रहे हैं। आप सभी किसान भाइयों के इसी जोश को देखते हुए ग्रामोफ़ोन शुरू कर रहा है ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ जिसमे भाग लेकर आप ग्रामकैश की कमाई के साथ साथ कई आकर्षक इनाम भी हर हफ्ते जीत सकते हैं।

‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ प्रतियोगिता की शुरुआत 14 फरवरी से हो गई है और यह 28 फरवरी तक चलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ने और सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान हर हफ्ते बनेंगे विजेता।

गौरतलब है की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपने मित्र को अपने ग्रामोफ़ोन ऐप से साझा किये गए रेफरल कोड के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करवाना होगा और फिर उनसे पहली खरीदी करवानी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको कुल 150 ग्रामकैश मिलेंगे और आपके माध्यम से जुड़ने वाले किसान मित्र को मिलेंगे 100 ग्रामकैश।

तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।

Share

रतलाम मंडी में आज क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सस्ते में आ जायेगा महिंद्रा का यह छोटा ट्रैक्टर, कई कृषि कार्यों में होगा उपयोगी

Mahindra 215 Yuvraj NXT tractor

महिंद्रा 215 युवराज NXT ट्रैक्टर आपकी कई प्रकार के कृषि कार्यों में मदद करता है और काफी कम दाम में आप इसे खरीद सकते हैं। इस वीडियो में देखें इस ट्रैक्टर से जुड़ी पूरी जानकारी।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि और स्मार्ट कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी से संबंधित नई नई जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

घर बैठे बेचें अपनी फसल, जानें ग्राम व्यापार पर कैसे बनाते हैं बिक्री सूची

Gramophone Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन एप की मदद से स्मार्ट खेती करने वाले किसान अब ग्राम व्यापार के माध्यम से घर बैठे मनपसंद खरीददार को सही रेट पर अपनी उपज बेच रहे हैं। फसल बेचने के लिए किसानों को अपनी फसल की बिक्री सूची बनानी होती है। आइये जानते हैं आखिर यह बिक्री सूची बनाई कैसे जाती है?

  • ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर जाने के बाद आपको मुख्य स्क्रीन पर खरीददार और विक्रेता की सूची नजर आएगी।

  • व्यापार स्क्रीन के दाहिने-निचले हिस्से में बने + के चिन्ह पर क्लिक कर आप अपनी फसल की बिक्री सूची तैयार कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको बेची जाने वाली फसल का नाम, मात्रा, भाव, बेचने की तारीखें व गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी दर्ज करनी होगी और आखिर में इसे प्रकाशित करना होगा।

  • ऐसा करने से आपकी फसल की बिक्री सूची सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:

तो कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपनी फसल का बिक्री सूची बना सकते हैं। इस सूची को देखकर खरीददार आपको स्वयं सम्पर्क करेंगे और आपसे सौदा तय करने के लिए बात करेंगे।

बिक्री सूची बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें ? बिक्री सूची बनायें 

Share