सरकार की इस योजना से जुड़कर पाएं कम लागत पर दोगुना मुनाफ़ा
कृषि को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार नई व आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दे रही है, ताकि किसान भाई इन तकनीकों से निर्मित उपकरणों को अपनाकर कम लागत के साथ दोगुना मुनाफा कमा सकें। कृषि ड्रोन इन्हीं आधुनिक उपकरणों में से एक है। इसकी सहायता से कुछ ही घंटों मेंं एक बड़े क्षेत्रफल में फैली फसल पर कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। इसी के साथ ही ड्रोन को खेतों की सुरक्षा और देखरेख के काम भी लाया जा सकता है।
कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से ‘कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन’ योजना जारी की गई है। इसके लिए मंत्रालय ने आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को वित्त पोषण दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ड्रोन खरीद पर देशभर में अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु-सीमांत औरर महिला कृषकों को प्रति उपकरण लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपए की सब्सिडी और अन्य किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, ताकि हर तबके का किसान इस तकनीक का लाभ उठा सके।
इसी के साथ ही कृषि उपकरणों की उपलब्धता को और अधिक आसान बनाने के लिए कस्टमर हायरिंग सेंटर के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं अग्रणी कृषि अनुसंधान और कृषि प्रशिक्षण संस्थान की सहायता से देशभर में किसानों को ड्रोन से छिड़काव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी मदद से जल्द से जल्द अधिक संख्या में किसान कृषि ड्रोन का इस्तेमाल कर खेती को सुगम बना सकेंगे।
स्रोत: टीवी 9
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
सस्ते में तैयार हो जाएगी ये बाइक वाली जुगाड़ ट्रॉली, देखें वीडियो
बाइक की मदद से बेहद सस्ते में तैयार हो जायेगी जुगाड़ ट्रॉली, देखें वीडियो और प्राप्त करें विस्तृत जानकारी।
स्रोत: यूट्यूब
ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़
Shareकृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
इस योजना से बेटियों को मिलती है 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति
मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की छात्राओं के लिए प्रतिभा किरण योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो स्कूल-कॉलेज नहीं जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति दी जाती है। जो छात्राएं 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुई हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
इस योजना का लाभ बीपीएल व एससी/एसटी परिवार की छात्राएं ही उठा सकती हैं। योजना के लिए आवेदन हेतु हितग्राही के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है। इसके अलावा आवेदन हेतु फोटो, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र या फिर स्कूल अंक प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Register Yourself’ के ऑप्शन पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
स्रोत : कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
रतलाम मंडी में 8 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?
सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !
स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
इंदौर मंडी में 8 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 8 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
देर से बोई गई गेहूँ की फसल में इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
-
किसान भाइयों गेहूँ की फसल में बालियाँ निकलते समय फव्वारा विधि से सिंचाई ना करें नहीं तो फूल गिर सकते हैं l इससे दानों का सिरे भी काले पड़ जाते हैं जिससे करनाल बंट और झुलसा जैसे घातक रोगों के संक्रमण का डर बढ़ जाता है।
-
दाना भर जाए एवं फसल सुनहरे रंग की हो जाए तब सिंचाई बंद कर देनी चाहिए। इस समय सिंचाई करने से दानों की चमक तथा गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है।
-
गेहूँ की फसल में दानों की गुणवत्ता के लिए दाना भरने की अवस्था के समय 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ के साथ प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
फसल को जड़ माहू के नुकसान से बचाने के लिए खड़ी फसल में इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें या थायोमिथोक्साम 25% डब्ल्यूजी @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से खाद/रेत/मिट्टी में मिला कर जमीन से दें और सिंचाई करें।
-
रस्ट रोग के नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली या प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली या टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
चूहों के नियंत्रण के लिए 3-4 ग्राम जिंक फॉस्फाईड को एक किलोग्राम आटा में थोड़ा सा गुड़ एवं तेल मिलाकर छोटी छोटी गोलियाँ बना लें तथा उनको चूहों के बिलों के पास रख दें।
Shareकृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार
उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत को कवर करते हुए दक्षिण भारत तक बारिश की संभावना बन रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में 9 और 10 जनवरी को एक बार फिर अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना हुआ डिप्रेशन अब कमजोर हो गया है तथा एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जा सकता है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
शुरू करें कृषि बिजनेस, सरकार देगी 15 लाख, पढ़ें पूरी जानकारी
कृषि क्षेत्र को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है ऐसे में सरकार हमेशा कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में सरकार किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना चलाती है जिसका नाम है प्रधान मंत्री किसान एफपीओ योजना। इस योजना के तहत किसानों को कृषि से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है।
कृषि क्षेत्र से संबंधित नया व्यवसाय शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से किसानों को 15 लाख रुपये की बड़ी रकम उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए 11 किसान मिलकर एक संगठन या कंपनी बना सकते हैं। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं पाने में काफी आसानी होगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
हर महीने मिलेंगे 4950 रुपए, बस एक बार लगाना होगा इस स्कीम में पैसा
डाकघर की तरफ से आम लोगों के लिए कई लाभकारी स्कीम चलाई जाती है इन्हीं में से एक स्कीम है मंथली इनकम स्कीम। इसके अंतर्गत पति और पत्नी मिलकर हर साल 59400 रुपए तक कमा सकते हैं। वहीं मासिक तौर पर 4950 रुपए कमाए जा सकते हैं।
इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। यह खाता सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरीके से खोला जा सकता है। सिंगल खाते में कम से कम 1 हजार रुपए वहीं ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। ज्वाइंट खाते में ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।
इस स्कीम में 6.6% की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। मान लीजिये कि ज्वाइंट खाते में पति-पत्नी ने 9 लाख रुपए जमा किए तो आपको 6.6% ब्याज के हिसाब से 59400 रुपए का ब्याज मिलेगा। मासिक तौर पर आपको इसमें 4950 रुपए का ब्याज मिलेगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।