डाकघर की तरफ से आम लोगों के लिए कई लाभकारी स्कीम चलाई जाती है इन्हीं में से एक स्कीम है मंथली इनकम स्कीम। इसके अंतर्गत पति और पत्नी मिलकर हर साल 59400 रुपए तक कमा सकते हैं। वहीं मासिक तौर पर 4950 रुपए कमाए जा सकते हैं।
इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। यह खाता सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरीके से खोला जा सकता है। सिंगल खाते में कम से कम 1 हजार रुपए वहीं ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। ज्वाइंट खाते में ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।
इस स्कीम में 6.6% की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। मान लीजिये कि ज्वाइंट खाते में पति-पत्नी ने 9 लाख रुपए जमा किए तो आपको 6.6% ब्याज के हिसाब से 59400 रुपए का ब्याज मिलेगा। मासिक तौर पर आपको इसमें 4950 रुपए का ब्याज मिलेगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।