इंदौर मंडी में 10 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 10 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अब थम जाएगी बारिश, बढ़ेगी गर्मी
पर्वतीय राज्यों में हल्के हिमपात की संभावना बन रही है। उत्तर भारत के राज्यों के साथ साथ देश के ज्यादातर क्षेत्रों में अब गर्मी बढ़ेगी। राजस्थान में बारिश तथा ओलावृष्टि के बाद अब मौसम शुष्क होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में भी अब मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ सकती है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
बनवाएं पशु किसान क्रेडिट कार्ड और पाएं 3 लाख का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया
बहुत सारे किसान कृषि के साथ साथ अतिरिक्त कमाई के लिए पशुपालन करते हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाती है। यह लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसान प्राप्त कर सकते हैं।
फिलहाल यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई है पर जल्द ही इस योजना के अन्य राज्यों में भी शुरू होने की संभावना है। इस योजना का लाभ 56 हजार किसान अब तक ले चुके हैं।
इस कार्ड को बनवाने के लिए पैन कार्ड व आधार कार्ड आवश्यक होता है। सबसे पहले केवाईसी करवाना अनिवार्य है। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी होती। यह कार्ड आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बनवा सकते हैं। आवेदन करने के एक महीने बाद आपको पशु क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
स्रोत: कृषि जागरण
ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना से किसानों को मिलेगा लाभ, मवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
इस योजना से जुड़ें और हर महीने पाए 3000 रूपए की पेंशन
कृषि क्षेत्र की अनिश्चितताओं की वजह से किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति स्थिर नहीं रह पाती है। ऐसी स्थिति में इन्हें वृद्धावस्था में जीवनयापन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को शक्ति प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसान भाई 55 रूपए से 200 रूपए का प्रीमियम भरकर प्रतिमाह 3000 रूपए की पेंशन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी के साथ ही इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि होगी। वहीं योजना से जुड़ने के बाद 18 वर्ष के लाभार्थी को 55 रूपए प्रतिमाह और 40 वर्ष के लाभार्थी को 200 रूपए प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाने पर आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाएगी। यदि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी की मृत्यू हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाएं। यहां लॉगिन बटन पर क्लिक कर लॉगिन करें और मोबाईल नंबर का पंजीकरण करवाएं। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर दें।
स्रोत: आज तक
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
रतलाम मंडी में 9 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?
नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !
स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
रतलाम मंडी में 9 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?
सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !
स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
इंदौर मंडी में 9 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 9 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
मूंग की फसल में क्यों आवश्यक है राइजोबियम?
-
मूंग एक प्रमुख दलहनी फसल है, जिसकी जडों की ग्रंथिकाओं में राइज़ोबियम नामक जीवाणु पाया जाता है।
-
यह जीवाणु वायुमंडलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण कर फसल की उपज बढ़ाता है।
-
राइज़ोबियम कल्चर के इस्तेमाल से मूंग एवं अन्य दलहनी फसलों की जड़ों में तेजी से गांठे बनती है। जिससे मूंग, चना, अरहर व उड़द की उपज में 20-30 प्रतिशत व सोयाबीन की उपज में 50-60 प्रतिशत तक का फायदा होता है।
-
राइजोबियम कल्चर के उपयोग से भूमि में लगभग 12 किलो नाइट्रोजन प्रति एकड़ तक बढ़ जाती है।
-
इसका उपयोग बीज उपचार में 5 से 10 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से तथा बुवाई पूर्व मिट्टी उपचार के लिए 1 किलो प्रति एकड़ 50 किलो गोबर की खाद में मिलाकर भुरकाव के रूप में इस्तेमाल करें।
-
दलहनी फसलों की जड़ों में मौजूद राइजोबियम जीवाणुओं द्वारा जमा की गई नाइट्रोजन अगली फसल में भी इस्तेमाल हो जाती है। जिससे अगली फसल में भी नाइट्रोजन कम देने की आवश्यकता होती है।
Shareकृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
एमपी राजस्थान व महाराष्ट्र में बारिश जारी रहने की संभावना
पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के उत्तरी जिलों में बारिश के साथ गरज और चमक देखी गई। अब दक्षिण पूर्वी राजस्थान सहित इन राज्यों में अगले 2 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कर्नाटक तमिलनाडु केरल तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार में भारी बारिश संभव है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।