एमपी राजस्थान व महाराष्ट्र में बारिश जारी रहने की संभावना

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के उत्तरी जिलों में बारिश के साथ गरज और चमक देखी गई। अब दक्षिण पूर्वी राजस्थान सहित इन राज्यों में अगले 2 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कर्नाटक तमिलनाडु केरल तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार में भारी बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्रामकैश रेफरल रेस के दूसरे हफ्ते 5 किसान बने विजेता, देखें लिस्ट

Gramcash referral race

ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता में बहुत सारे किसान भाइयों ने भाग लिया और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया से किसान भाइयों ने खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर ली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस के दूसरे हफ्ते में टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।

देखें टॉप 5 किसान

फरवरी महीने में हुए ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता की तरह ही मार्च महीने में भी यह प्रतियोगिता शुरू होने वाली है। जिसमे भाग लेकर आप ग्रामकैश की कमाई के साथ साथ जीत पाएंगे आकर्षक इनाम भी, तो ग्रामोफ़ोन ऐप से जुड़े रहें और प्रतियोगताओं में भाग लेते रहें।

Share

सरकार की इस योजना से जुड़कर पाएं कम लागत पर दोगुना मुनाफ़ा

Get double profit at a low cost by joining this government scheme

कृषि को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार नई व आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दे रही है, ताकि किसान भाई इन तकनीकों से निर्मित उपकरणों को अपनाकर कम लागत के साथ दोगुना मुनाफा कमा सकें। कृषि ड्रोन इन्हीं आधुनिक उपकरणों में से एक है। इसकी सहायता से कुछ ही घंटों मेंं एक बड़े क्षेत्रफल में फैली फसल पर कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। इसी के साथ ही ड्रोन को खेतों की सुरक्षा और देखरेख के काम भी लाया जा सकता है।

कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से ‘कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन’ योजना जारी की गई है। इसके लिए मंत्रालय ने आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को वित्त पोषण दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ड्रोन खरीद पर देशभर में अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु-सीमांत औरर महिला कृषकों को प्रति उपकरण लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपए की सब्सिडी और अन्य किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, ताकि हर तबके का किसान इस तकनीक का लाभ उठा सके।

इसी के साथ ही कृषि उपकरणों की उपलब्धता को और अधिक आसान बनाने के लिए कस्टमर हायरिंग सेंटर के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं अग्रणी कृषि अनुसंधान और कृषि प्रशिक्षण संस्थान की सहायता से देशभर में किसानों को ड्रोन से छिड़काव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी मदद से जल्द से जल्द अधिक संख्या में किसान कृषि ड्रोन का इस्तेमाल कर खेती को सुगम बना सकेंगे।

स्रोत: टीवी 9

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सस्ते में तैयार हो जाएगी ये बाइक वाली जुगाड़ ट्रॉली, देखें वीडियो

This bike jugaad trolley will be ready cheaply

बाइक की मदद से बेहद सस्ते में तैयार हो जायेगी जुगाड़ ट्रॉली, देखें वीडियो और प्राप्त करें विस्तृत जानकारी।

स्रोत: यूट्यूब

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इस योजना से बेटियों को मिलती है 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति

Girls get 4000 Rupees scholarship from this scheme

मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की छात्राओं के लिए प्रतिभा किरण योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो स्कूल-कॉलेज नहीं जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति दी जाती है। जो छात्राएं 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुई हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

इस योजना का लाभ बीपीएल व एससी/एसटी परिवार की छात्राएं ही उठा सकती हैं। योजना के लिए आवेदन हेतु हितग्राही के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है। इसके अलावा आवेदन हेतु फोटो, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र या फिर स्कूल अंक प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Register Yourself’ के ऑप्शन पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

स्रोत : कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

रतलाम मंडी में 8 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

soybean and peas rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 8 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 8 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देर से बोई गई गेहूँ की फसल में इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Things to keep in mind in the late wheat crop
  • किसान भाइयों गेहूँ की फसल में बालियाँ निकलते समय फव्वारा विधि से सिंचाई ना करें नहीं तो फूल गिर सकते हैं l इससे दानों का सिरे भी काले पड़ जाते हैं जिससे करनाल बंट और झुलसा जैसे घातक रोगों के संक्रमण का डर बढ़ जाता है। 

  • दाना भर जाए एवं फसल सुनहरे रंग की हो जाए तब सिंचाई बंद कर देनी चाहिए। इस समय सिंचाई करने से दानों की चमक तथा गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। 

  • गेहूँ की फसल में दानों की गुणवत्ता के लिए दाना भरने की अवस्था के समय 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ के साथ प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • फसल को जड़ माहू के नुकसान से बचाने के लिए खड़ी फसल में इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें या थायोमिथोक्साम 25% डब्ल्यूजी @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से खाद/रेत/मिट्टी में मिला कर जमीन से दें और सिंचाई करें। 

  • रस्ट रोग के नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली या प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली या टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • चूहों के नियंत्रण के लिए 3-4 ग्राम जिंक फॉस्फाईड को एक किलोग्राम आटा में थोड़ा सा गुड़ एवं तेल मिलाकर छोटी छोटी गोलियाँ बना लें तथा उनको चूहों के बिलों के पास रख दें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार

know the weather forecast,

उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत को कवर करते हुए दक्षिण भारत तक बारिश की संभावना बन रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में 9 और 10 जनवरी को एक बार फिर अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना हुआ डिप्रेशन अब कमजोर हो गया है तथा एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जा सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

शुरू करें कृषि बिजनेस, सरकार देगी 15 लाख, पढ़ें पूरी जानकारी

Start an agricultural business, the government will give 15 lakhs

कृषि क्षेत्र को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है ऐसे में सरकार हमेशा कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में सरकार किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना चलाती है जिसका नाम है प्रधान मंत्री किसान एफपीओ योजना। इस योजना के तहत किसानों को कृषि से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है।

कृषि क्षेत्र से संबंधित नया व्यवसाय शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से किसानों को 15 लाख रुपये की बड़ी रकम उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए 11 किसान मिलकर एक संगठन या कंपनी बना सकते हैं। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं पाने में काफी आसानी होगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share