मक्के की फसल में बढ़ेगा मकड़ी का प्रकोप, जानें बचाव के उपाय

Spider Mites attack will increase in maize crop
  • मक्का की फसल के सभी चरणों में मकड़ी का प्रकोप हो सकता है। मकड़ी पत्तियों से रस चूसकर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।

  • इसके कारण मक्का के पत्ते समय से पहले सूख जाते हैं और इसके परिणामस्वरूप पत्ती के ऊतक नष्ट हो जाते हैं, डंठल टूट जाते हैं और दाने भी सिकुड़ जाते हैं।

  • क्षतिग्रस्त पत्तियाँ ऊपरी सतह पर कुछ पीली और चिपकी हुई हो जाती हैं और निचली सतह पर जाल के कारण भूरे रंग की हो जाती हैं।

  • मक्के की फसल में मकड़ी के नियंत्रण के लिए ओमाइट (प्रोपराइट 57% EC) 400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share

मटर की खेती में बुआई से पहले ऐसे करें खेत की तैयारी

Prepare the field like this before sowing in pea farming

मटर के किसान मटर बीजों की बुआई के लिए खेत की तैयारी बुआई से 10 दिन पहले शुरू कर दें।

तैयारी के लिए निम्न खाद व उर्वरकों को मिलाकर मिट्टी में मिलाएं

  • खाद – 4 टन गोबर की खाद + 4 किलो कंपोस्टिंग बैक्टीरिया (स्पीड कम्पोस्ट) प्रति एकड़ मिट्टी में डालें।

  • उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्व – बोरोन के साथ एसएसपी दानेदार – 150 किग्रा + यूरिया 35 किग्रा + एमओपी 10 किग्रा + पीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया (प्रो कॉम्बी मैक्स) 1 किलो + राइजोबियम (जैव वाटिका आर) 1 किलो + ट्राइकोडर्मा विरडी (राइज़ोकेयर) 500 ग्राम + समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक (ट्राई-कोट मैक्स) 4 किलो + मैग्नीशियम सल्फेट 5 किलो प्रति एकड़।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share

बुआई से पहले बीज उपचार करने के मिलते हैं कई फायदे

There are many benefits of treating seeds before sowing
  • बुवाई और रोपाई के दौरान बीमारियों और कीटों के दबाव से बीजों और पौध को बचाने के लिए बीज उपचार करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे सैकड़ों रोगजनक और कीड़े हैं जो बीजों या अंकुरों को विकसित होने से पहले ही नुकसान पहुंचा सकते हैं या मार भी सकते हैं।

  • यह पूरे बढ़ते मौसम में फसल वृद्धि को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है और फसल के समय उपज के परिणामों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। यहाँ प्रणालीगत और गैर-प्रणालीगत दोनों प्रकार के पौधों की बीमारियों के प्रसार को रोकने में प्रभावी होती हैं।

  • इससे बीज सड़न और पौध झुलसा रोग से बचाव होता है। एक बार बीज बोने के बाद, बीज के चारों ओर सुरक्षात्मक कोटिंग, बीज-जनित और मिट्टी-जनित जीवों के खिलाफ बाधा के रूप में कार्य करती है।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share

बीज उपचार की फकीरा विधि फसलों के लिए है बेहद फायदेमंद

FIR method of seed treatment is very beneficial for crops

फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बीजों की बुआई से पहले “फ.की.रा” विधि से बीज उपचार करना फायदे का सौदा हो सकता है। फ.की.रा यानी फफूंदनाशक, कीटनाशक और राइजोबियम। इन तीनों की मदद से बीज उपचार करने से बीज को मिलती है तीन लेयर की सुरक्षा।

बीज उपचार के लिए अनुशंसित कवकनाशी-कीटनाशक-राइजोबियम (फ.की.रा) अनुक्रम का पालन किया जाना चाहिए। बीज जनित और मिट्टी जनित रोगों जैसे उकठा और जड़ सड़न आदि के प्रकोप को सीमित करने के लिए कवकनाशी से बीज उपचार महत्वपूर्ण है। मिट्टी में कीड़ों के प्रबंधन के लिए, कीटनाशकों से बीज उपचार करें।
बेहतर जड़ नोड्यूलेशन के लिए राइजोबियम उपभेदों के साथ बीज उपचार की सिफारिश की जाती है।

बीज उपचार के बाद बुआई से पहले बीज को छाया में सूखने दें। उपचारित बीजों को सीधी धूप में सुखाने से बचें। अधिमानतः बीज उपचार शाम के समय किया जाना चाहिए और बुआई सुबह के समय की जानी चाहिए।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share

प्याज की बुआई के तीन तरीके, जानें कौन सा तरीका है बेस्ट?

Three methods of sowing onion know which method is best?

वर्तमान में कई किसान प्याज की खेती की प्लानिंग कर रहे हैं। क्या आपको पता है की प्याज की खेती में बुआई का काम तीन तरीके से किया जा सकता है। आइये बारी बारी से जानते हैं इन तीनों विधियों के बारे में मुख्य जानकारी।

  • सीधे बीज डालकर: प्याज बुआई की इस विधि का उपयोग बलुआही मिट्टी (सैंडी साइल) में किया जाता है। इस विधि में मिट्टी को अच्छे ढंग से तैयार कर बीज खेत में छोड़ देते हैं। इस विधि में बीज की मात्रा 4-5 किलो प्रति एकड़ रखी जाती है।

  • गांठों से प्याज लगाना: बुआई की इस विधि में प्याज को पहले से ही अंकुरित कर के तैयार कर लिया जाता है। छोटे प्याज के गांठों को लगाया जाता है। प्याज की 4-5 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से गाँठ लगते हैं।

  • बीज से पौध तैयार कर खेत में लगाना: प्याज की खेती की यह सबसे ज्यादा अपनाई जाने वाली प्रचलित विधि है। इसके द्वारा पहले प्याज के बीज को नर्सरी में बोते हैं और फिर इसके पौध को मुख्य खेत में रोपा जाता है।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

लोबिया की फसल में जड़ सड़न व डम्पिंग ऑफ के प्रकोप को ऐसे करें नियंत्रित

Root rot and damping off of cowpea crop
  • रोगों के प्रकोप की वजह से अंकुर छोटे रह जाते हैं और इन अंकुरों में से कुछ हाइपोकोटिल क्षेत्र में सड़ जाते हैं एवं नीचे की ओर फैल जाते हैं।

  • इससे जड़ें भी सड़ने लगती हैं और पौधे सूखने लगते हैं।

  • परिपक्व पौधों के निचले तने पर भूरे-काले धंसे हुए घाव दिखाई देते हैं, और जड़ों में छोटे काले स्क्लेरोटिया जमा हो जाते हैं।

  • इसके कारण कभी-कभी तने का मेखला अनुदैर्ध्य रूप से टूट भी सकता है।

  • इसके प्रकोप से बचने के लिए 2-3 वर्षों के लिए गैर-मेज़बान फसलों के साथ फसल चक्र को अपनाएँ।

  • नियंत्रण के लिए बुआई से पहले करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 64%) @ 3 ग्राम/किग्रा बीज के साथ बीज उपचार करें।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

तोरई की फसल में लीफ माइनर प्रकोप का ऐसे करें निदान

Attack of leaf miner in Ridge gourd
  • लीफ माइनर का वयस्क रूप एक हलके पीले रंग की मक्खी होती है जो पत्तियों पर अंडे देती है।

  • इससे पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है तथा अधिक प्रकोप होने पर पत्तियाँ सूख कर गिर जाती हैं।

  • इस कीट से प्रभावित पौधों पर फलन की समस्या देखने को मिलती है जिससे उपज में कमी आ जाती है।

  • इससे बचाव के लिए खरपतवार को खेत और उसके आसपास से हटाएँ।

  • इसकी रोकथाम हेतु क्लोरीडा (इमिडाक्लोप्रिड 17.80% SL) @ 40 मिली/एकड़ या बेनेविया (सायनट्रानिलिप्रोल 10.26%) 360 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन के फसल की कटाई के बाद खेत में करें डीकम्पोज़र का उपयोग

Use of Decomposers after soybean harvesting
  • सोयाबीन की फसल की कटाई के बाद उसके फसल अवशेष बहुत अधिक मात्रा में खेत में रह जाते हैं। 

  • इन अवशेषों के कारण लगायी जाने वाली अगली फसल में इन अवशेषों के कारण कवक जनित एवं जीवाणु जनित रोगों का प्रकोप बहुत अधिक मात्रा में होता है।

  • इसी कारण लगायी गई नई फसल में जड़ गलन, तना गलन आदि रोग हो जाते हैं।

  • इस प्रकार के कवक एवं जीवाणु जनित रोगों का प्रकोप नयी फसल में ना हो इसके  लिए सोयाबीन के फसल की कटाई के बाद खाली खेत में या फसल की बुआई के बाद दोनों ही स्थिति में डीकम्पोज़र का उपयोग करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इसके लिए यदि किसान तरल द्रव्य का उपयोग करना चाहते हैं तो 1 लीटर/एकड़ की दर से डीकम्पोज़र का उपयोग छिड़काव के रूप में कर सकते हैं।

  • इसके अलावा ग्रामोफ़ोन किसानों को स्पीड कपोस्ट के नाम से डीकम्पोज़र उपलब्ध करवा रहा है जिसको 4 किलो/एकड़ की मात्रा में 10 किलो यूरिया मिलाकर, खेत की 50-100 किलो मिट्टी में मिलाकर खेत में भुरकाव करें।

  • जब डीकम्पोज़र का उपयोग किया जा रहा हो तो ध्यान रखें की खेत में पर्याप्त नमी हो।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन की फसल के लिए तना मक्खी का प्रकोप होगा घातक

Stem fly infestation will be fatal for soybean crop
  • सोयाबीन की फसल में तना मक्खी/तना छेदक के प्रकोप का मुख्य कारण फसल का बहुत घना बोया जाना, कीटनाशकों का सही समय एवं सही मात्रा में उपयोग न होना और फसल चक्र ना अपनाना होता है।

  • सोयाबीन की फसल में तना मक्खी के इल्ली का प्रकोप की शुरूआती अवस्था में ही नियंत्रण करना बहुत जरूरी होता है।

  • तना मक्खी के नियंत्रण के लिए बवे कर्ब का छिड़काव समय समय पर करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इसके नियंत्रण के लिए थियानोवा (थियामेंथोक्साम 25% WG) 100 ग्राम/एकड़ + डेनिटोल (फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC) @ 400 मिली/एकड़ या थियानोवा (थियामेंथोक्साम 25% WG) 100 ग्राम/एकड़ + बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) 250 ग्राम/एकड़ या फिपनोवा (फिप्रोनिल 5% SC) @ 400 मिली/एकड़ या डेनिटोल (फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC) 400 मिली/एकड़ + बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो मित्रों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन को चने की इल्ली से होगा नुकसान, जल्द करें बचाव

Soybean will be harmed by Gram pod borer
  • इस इल्ली का लार्वा पौधे के सभी हिस्सों पर आक्रमण करता है, लेकिन ये फूल और फली को खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

  • प्रभावित फली पर ब्लैक होल दिखाई देता है तथा लार्वा भोजन करते समय फली से बाहर लटका हुआ दिखाई देता है।

  • छोटा लार्वा पत्तियों के क्लोरोफिल को खुरच-खुरच कर खाता है, जिससे पत्तियाँ कंकाल में परिवर्तित हो जाती हैं।

  • गंभीर संक्रमण की अवस्था में पत्तियां टूट कर गिरने लगती हैं तथा पौधा मर जाता है।

कैसे करें सोयाबीन में चने की इल्ली का प्रबंधन:-

  • वयस्क कीट के नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप @ 8-10 प्रति एकड़ का उपयोग करें।

  • पहला स्प्रे प्रोफेनोवा (प्रोफेनोफॉस 50% EC) @ 300 मिली/एकड़ + ट्राईसेल (क्लोरोपायरीफॉस 20% EC) @ 500 मिली/एकड़।

  • दूसरा स्प्रे प्रोफेनोवा सुपर (प्रोफेनोफोस 40% EC + साइपरमेथ्रिन 4% EC) @ 400 मिली/एकड़ + इमानोवा (इमामैटिन बेंजोएट 5% SG) @ 80-100 ग्राम/एकड़।

  • तीसरा स्प्रे एमप्लिगो (क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 9.3% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 4.6% JC) @ 100 मिली/एकड़ या लार्वीन (थायोडिकार्ब 75% WP) @ 250 ग्राम/एकड़।

  • जैविक उपचार के रूप में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से स्प्रे करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो मित्रों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।

Share