हर खुशी आपके द्वार आए,
जो आप मांगे उससे अधिक पाए,
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुन गाए,
और ये त्यौहार खुशी से मनाए|
ग्रामोफ़ोन परिवार की और से गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share
Gramophone
हर खुशी आपके द्वार आए,
जो आप मांगे उससे अधिक पाए,
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुन गाए,
और ये त्यौहार खुशी से मनाए|
ग्रामोफ़ोन परिवार की और से गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई:-
दिवाली हैं रोशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बाहर,
समेट लो सारी खुशियां अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार |
ग्रामोफोन टीम की और से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई|
Shareनरक चतुर्दर्शी / रूप चतुर्दर्शी की शुभकामनाऐ:-
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करें ।
ग्रामोफोन टीम की और से नरक चतुर्दर्शी / रूप चतुर्दर्शी की शुभकामनाऐ
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareदिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार |
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार |
ग्रामोफोन परिवार की और से धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareगेंहू की प्रमुख बीमारियाँ एवं उनका नियंत्रण:-
गेंहू की प्रमुख बीमारियों में कण्डुआ (रस्ट) रोग प्रमुख है| कंडुआ रोग 3 प्रकार का होता है | पीला कंडुआ, भूरा कंडुआ और काला कंडुआ |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareलौकी की खेती के लिए वातावरण एवं मिट्टी की उपयुक्त दशा:-
वातावरण –
मिट्टी –
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareनीमास्त्र –यह नीम से बनाये जाने वाला बहुत ही प्रभावी जैविक कीट नाशक है जो की रसचूसक कीट एवं इल्ली इत्यादि कीटो को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है|
नीमास्त्र बनाने के विधि –
सर्वप्रथम प्लास्टिक के बर्तन मे 5 किलोग्राम नीम की पत्तियों की चटनी और 5 किलोग्राम नीम के फल पीस व कूट कर डालें एवं 5 लीटर गोमूत्र व 1 किलोग्राम गाय का गोबर डालें इन सभी सामग्री को डंडे से अच्छी तरह चलाकर जालीदार कपड़े से ढक दें। यह घोल 48 घंटे में तैयार हो जाएगा। इस घोल को 100 ली. पानी में मिला कर इसे कीट नाशक के रूप में उपयोग कर सकते है |
लाभ –
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareदशहरा विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं:-
दशहरा एक संस्कृति शब्द हैं जिसका अर्थ हैं अहंकार, क्रूरता, अन्याय, हवस, क्रोध, लालच, अति गर्व, ईष्या, लत, स्वार्थ जैसी दस बुराईयों को अपने अंदर से मिटाना| साथ ही विजयादशमी का अर्थ हैं इन दस बुराईयों पर विजय प्राप्त करना |
ग्रामोफोन टीम की और से दशहरा विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareब्यात के बाद दुधारू गायों की देखभाल:-
ब्यात के बाद वाला समय दुधारू गायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय होता है!
इस समय जानवर के शरीर में कोलोस्ट्रम और दूध उत्पादन करने के लिए ऊर्जा एवं पौषक तत्वों की अधिक आवश्यकता होती हैं| और इसी समय उसकी भूख कम हो जाती हैं| जिसके कारण उसके शरीर में ऊर्जा के स्तर एवं पौषक तत्वों की कमी हो जाती हैं |
इसलिए, बेहतर स्वास्थय, दूध उत्पादन और प्रजनन के लिए ब्यात के तुरंत बाद गायों की अच्छी देखभाल करना महत्वपूर्ण हैं| नई ब्याही गायों की देखभाल करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु हैं|-
(दुध ज्वर के कुछ संकेत कंपन, कान झटकना, सुस्सता, सूखे थूथन, शरीर का कम तापमान, लेटना, सूजन और चेतना में कमी)
(मीठी गंध वाली सांस और मूत्र, बुखार, वजन घटना आदि केटोसिस के संकेत हैं)
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareमटर में अंगमारी (झुलसा) और पद गलन रोग का नियंत्रण:-
लक्षण:-
नियंत्रण:-
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share