आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के दिन – कवक रोगो से बचाव के लिए रोपणी उपचार एवं रोपाई

मायकोरायझा 5 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर तैयार कर लें। ट्रांसप्लानिग से पहले पौधों की जड़ों को इस घोल में डुबोएं ताकि फफूंद जनित रोगों से बचा जा सके। फिर रोपाई को क्यारियों में 120 सेमी X 45-60 सेमी की दूरी पर रोपित करें। 

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई से 6 से 8 दिन पहले- उठी हुई क्यारियों (बेड) की तैयारी और मिर्च की पौध के मध्य दुरी

पंक्ति से पंक्ति की दूरी 2 फुट रखते हुए कुंड और मेढ़ तैयार करें। यदि ड्रिप सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो तो खरपतवारों को रोकने और प्रकाश संश्लेषण क्रिया को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल करे|

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 9 से 10 दिनों पहले – रोपाई के लिए मुख्य खेत की तैयारी

5 मैट्रिक टन सड़ी गोबर की खाद मिर्च समृद्धि किट को अच्छी तरह से मिलाये और प्रति एकड़ की दर से खेत में बिखेर दे|

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 20-25 दिन बाद- नर्सरी में मकड़ी और फफूंद जनित रोगों का प्रबंधन

वानस्पतिक वृद्धि को बढ़ाने और इस समय फसल में मकड़ी एवं फफूंदजनित रोग का प्रकोप रोकने के लिए ह्यूमिक एसिड, एमिनो एसिड, सीवीड एक्सट्रेक्ट (विगरमैक्स जेल) 40 ग्राम + मेटलैक्सिल 8% + मैंकोजेब 64% WP (संचार) 60 ग्राम+ अबामेक्टिन अबासीन 15 मिली प्रति पंप की दर से छिडकाव करे । 

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 10-15 दिन बाद- नर्सरी में थ्रिप्स प्रबंधन

थ्रिप्स और फफूंद रोग के प्रबंधन थियामेथोक्साम 25% WP (थायोनोवा) 10 ग्राम/पंप + थियोफैनेट मिथाइल 70% W / w (मिल्डूविप) 30 ग्राम /पंप का छिड़काव करें। बेहतर वनस्पतिक विकास के लिए ह्यूमिक एसिड (मेक्सरूट) 10 ग्राम / पंप दर से मिलाकर स्प्रे करे ।

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 1 दिनों पहले -बीज़ उपचार एवं बुवाई की तैयारी

बीज को मिट्टी में फफूंद से बचाने के लिए बीजों को कार्बोक्सिन 17.5%+ थायरम 17.5%(विटावैक्स पावर) 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%(साफ) 3.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या ट्रायकोडर्मा विरिडी (राइजोकेयर) 10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस (मोनास कर्ब) 10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से उपचारित करें। फिर बीज को तैयार उठी हुई क्यारियों (बेड) में छिटक दे |

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

 बुवाई के 8 से 10 दिनों पहले -नर्सरी की तैयारी के लिए

खेत पर 10 किलो सड़ी गोबर की खाद (FYM) + DAP 1 किलो + हुमीक एसिड (मेक्सरूट) 50 ग्राम/प्रति वर्ग मीटर फैलाएं| उसके बाद 10 सेमी जमीन से उठी हुई और सुविधाजनक लम्बाई व चौड़ाई रख कर उठी हुई क्यारियों (बेड) तैयार करें। हल्की सिंचाई दें।

Share

आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 135-150 दिन बाद- इल्ली एवं रस चूसक कीट और कवक रोगों को नियंत्रित करने के लिए

इल्ली एवं रस चूसक कीट और कवक रोगों को नियंत्रित करने के लिए 00:00:50 1 किलो + पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC (प्रूडेंस) 250 मिली + मेटिराम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% WG (क्लच) 600 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे |

Share

आपकी मूंग फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 71 से 80 दिनों में- कटाई अवस्था

परिपक्वता आने पर पूरी फसल को उखाड़ दें या काट लें। सुखाने के लिए 6 से 7 दिनों तक धूप में फसल को रहने दे| 

Share

आपकी मूंग फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 46 से 55 दिन बाद – वृद्धि और इल्ली प्रबंधन करने के लिए

वृद्धि और इल्ली प्रबंधन के लिए जिब्रेलिक एसिड (मैक्सिल्ड) 300 मिली + 00:52:34 1 किलो + स्पिनोसैड 45% एससी (स्पिंटर) 75 मिली + बवेरिया बेसियाना (बेवकर्ब) 500 ग्राम प्रति एकड़ स्प्रे करें।

Share