मध्य प्रदेश के किसान भी कर पाएंगे नैनो यूरिया का इस्तेमाल, होगा लाभ

Farmers of Madhya Pradesh will also be able to use Nano Urea

अब मध्य प्रदेश के किसानों को भी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) द्वारा बनाये गए नैनो यूरिया मिलनी शुरू हो जायेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के लिए नैनो यूरिया की पहली खेप रवाना कर दी है।

बता दें की यह यूरिया लिक्विड यानी तरल अवस्था में होगा और किसान को एक बोरी यूरिया खाद की जगह इसकी सिर्फ आधे लीटर की मात्रा का इस्तेमाल करना होगा। इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है और इसकी कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर है। यह सामान्य यूरिया की कीमत से 10% कम दाम में उपलब्ध होगा।

IFFCO ने कहा है कि यह नैनो लिक्विड यूरिया 500 मिलीलीटर की बोतल में उपलब्ध होगा और सामान्य यूरिया की एक बोरी के समान कार्य करेगा। इससे किसानों की कृषि लागत कम होगी। बता दें कि नैनो यूरिया का निर्माण इसी महीने से शुरू हो जाएगा।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

जिप्सम का उपयोग खेतों में कब करना होता है लाभकारी?

When should farmers use gypsum?
  • जिप्सम एक अच्छा भू सुधारक है। यह क्षारीय भूमि को सुधारने का कार्य करता है।

  • जिप्सम का उपयोग किसी भी फसल की बुआई के पूर्व खेत में करना चाहिए।

  • जिप्सम को खेत में बिखेर दें और खेत की हल्की जुताई करें।

  • जिप्सम को मृदा में अधिक गहराई तक नहीं मिलाना चाहिए।

  • जिप्सम का उपयोग करने पर, फसल को कैल्शियम 22% एवं सल्फर 18% मिलता है।

  • मृदा परिक्षण के परिणाम के अनुसार ही, जिप्सम की उचित मात्रा का उपयोग अपने खेत में करें।

  • फसलों में जड़ों की सामान्य वृद्धि एवं विकास में जिप्सम के उपयोग से सहायता मिलती है।

  • जिप्सम का उपयोग सभी प्रकार की फसल में कर सकते हैं, खासकर के सब्जी और तिलहनी फसल में इसके प्रयोग से काफी लाभ होता है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

पीएम किसान की अगली किस्त के 2000 रुपये पाना है तो जरूर कर लें ये काम

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली क़िस्त जल्द आ सकती है। बताया जा रहा है की इस योजना के सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की अगली किस्त एक अगस्त से आनी शुरू हो जायेगी। बता दें की यह क़िस्त, इस योजना की 9वीं क़िस्त है और इससे पहले आठ क़िस्त किसानों को दी जा चुकी है।

अगर आप इस योजना के पात्र किसान हैं तो अपना स्टेटस चेक कर लें और यह निश्चित कर लें की आपके आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं है।

अपना स्टेटस चेक करने के लिए :

  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।

  • लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

स्रोत : कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन में होगा गर्डल बीटल का प्रकोप, जानें रोकथाम के उपाय

Damage and prevention measures of girdle beetle in soybean

गर्डल बीटल कीट की मादा तने के अंदर अंडे देती है एवं जब अंडे से इल्ली निकलती है तो वो तने को अंदर से खाकर कमजोर कर देती है। इसके कारण, तना खोखला हो जाता है, पोषक तत्व पत्तियों तक नहीं पहुंच पाते है एवं पत्तियां मुरझाकर सूख जाती हैं। फसल के उत्पादन में भी काफी कमी हो जाती है।

यांत्रिक प्रबंधन: गर्मियों में खाली खेत की गहरी जुताई करें। अधिक घनी फसल ना बोयें। अधिक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का उपयोग ना करें, यदि संक्रमण बहुत अधिक हो तो उचित रसायनों का उपयोग करें।

रासायनिक प्रबंधन: लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% EC @ 200 मिली/एकड़ या बीटासायफ्लूथ्रिन 8.49% + इमिडाक्लोप्रिड 19.81 OD% @ 150 मिली/एकड़ प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़, फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

जैविक प्रबंधन: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

अब मॉनसून में आएगी तेजी, पूरे मध्य प्रदेश में इस दिन से होगी बारिश

monsoon

पश्चिमी हवाओं के कम होने की वजह से अब धीरे धीरे मानसून आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में 8 जुलाई से तथा महाराष्ट्र में 7 जुलाई से बारिश बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों तक राजस्थान तथा गुजरात का मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। किसान भाइयों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। राजस्थान में 9 जुलाई से तथा गुजरात में 10 जुलाई से बारिश शुरू होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, जानें विषेशज्ञों का आकलन

Prices of which crops will increase

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मक्का की फसल फॉल आर्मी वर्म से हो जायेगी बर्बाद, जल्द कर लें बचाव

Management of fall army worm in Maize Crop,

फॉल आर्मी वर्म दिन में मिट्टी के ढेलों, पुआल, खर-पात के ढेर में छिप जाता है और रात भर फ़सलों को खाता रहता है। प्रभावित खेत/फसल में इसकी संख्या काफी देखी जा सकती है। इस कीट की प्रवृत्ति बड़ी तेजी से खाने की होती है और यह काफी कम समय में पूरे खेत की फसल को खाकर प्रभावित कर सकता है। आर्मी वर्म एक साथ समूह में फसल पर आक्रमण करता है एवं मूलतः रात में फ़सलों की पत्तियों या अन्य हरे भाग को किनारे से काटता है तथा दिन में यह खेत में स्थित दरार या ढेले के नीचे या घने फसल के छाये में छिपा रहता है। जिन क्षेत्रों में इस कीट की संख्या अधिक है उन क्षेत्रों में कीटनाशी का छिड़काव तत्काल किया जाना चाहिए।

  • रासायनिक प्रबधन: नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 39.35% SC @ 50 मिली/एकड़ या क्लोरांट्रानिलप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़, या इमाबेक्टीन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ + बवेरिया बैसियना @ 250 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

  • जैविक प्रबधन: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जिन क्षेत्रों में इसकी संख्या कम हो, उन क्षेत्रों में कृषक बंधु अपने खेत के मेड़ पर एवं खेत के बीच में जगह-जगह पुआल का छोटे-छोटे ढेर लगा कर रखें। धूप में आर्मी वर्म (सैनिक कीट) छाया की खोज में इन पुआल के ढेर में छिप जाता है। शाम को इन पुआल के ढेर को इकट्ठा करके जला देना चाहिए।

  • इसके अलावा आप अपने खेत में फेरोमोन ट्रैप का उपयोग भी कर सकते हैं। एक एकड़ में 10 ट्रैप लगाएं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगाने की पूरी विधि और जानें इसके फायदे

Know the complete method of installing a portable sprinkler irrigation system and its benefits

सिंचाई प्रक्रिया के लिए आज किसानों के पास कई आधुनिक विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं विकल्पों में से एक है स्प्रिंकलर सिंचाई का, यह सिंचाई की एक बहुत ही उन्नत तकनीक है जिसके इस्तेमाल से पौधों को पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से होती है।आज के इस वीडियो में इसी उन्नत सिंचाई प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

वीडियो स्रोत: माइक्रो इरिगेशन

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के कई जिले में बारिश की है संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बन सकती है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में छिटपुट वर्षा के कारण भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। पूर्वी भारत में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

3 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज, लहसुन और आलू के भाव?

Indore Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 3 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज, आलू और लहसुन के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share