एलपीजी गैस की बुकिंग पर पाएं 2700 तक का कैशबैक, जानें प्रक्रिया

Get up to 2700 cashback on LPG gas booking

पेटीएम के माध्यम से एलपीजी गैस बुक करने पर आपको आकर्षक कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम इसके लिए ‘3 पे 2700’ कैशबैक ऑफर चला रहा है जो नए उपभोक्ताओं को शुरूआती तीन महीनों के दौरान 900 रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध करवाता है।

नए उपभोक्ताओं के साथ वर्तमान उपभोक्ताओं के लिए भी यहाँ ऑफर्स उपलब्ध हैं। पेटीएम कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को एक सुनिश्चित इनाम तो मिलेगा ही और वे हर नए बुकिंग पर 5000 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

‘3 पे 2700’ कैशबैक ऑफर इंडेन, एचपी गैस व भारतगैस के सिलिंडर बुकिंग के लिए मान्य है। बहरहाल पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको ‘बुक गैस सिलेंडर’ टैब पर जाकर गैस प्रोवाइडर चुनना होगा और मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/उपभोक्ता नंबर आदि दर्ज कर के बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी और कुछ क्षेत्र रहेंगे शुष्क, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मानसून की रेखा अब हिमालय की तराई की ओर सरक गई है। इसके कारण उत्तर भारत में गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं। अब पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा गुजरात का मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश के आसार। केरल तथा तमिलनाडु में भी बढ़ सकती है वर्षा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

10 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 10 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में एन्थ्रेक्नोज व पोड ब्लाइट प्रकोप के लक्षण व निवारण

Symptoms and Measures of Anthracnose disease in soybean
  • एन्थ्रेक्नोज सोयाबीन फसल का एक महत्वपूर्ण रोग है, जिससे उपज में 16-100 प्रतिशत तक की हानि देखी जा सकती है। यह बीमारी फसल विकास के सभी चरणों को प्रभावित करती है। इसके लक्षण पत्ते, फल, फली और यहां तक कि तने पर भी देखे जा सकते हैं। इसके कारण पौधे पर अनियमित आकार के धब्बे, काले गहरे धंसे हुए घाव या लाल भूरे धब्बे दिखाई देते हैं। प्रारंभिक अवस्था में प्रभावित होने वाले संक्रमण के कारण फली में कोई बीज नहीं बनता है। इस रोग के फैलने लिए अनुकूल तापमान 28-32ºC होता है, तथा यह पौधे को 22-25ºC के न्यूनतम तापमान पर संक्रमित करता है।

  • इसके निवारण के लिए टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ और कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ और थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

50% की सब्सिडी पर रबी फसलों के बीज लेने के लिए किसान करें आवेदन

Farmers should apply for getting seeds of Rabi crops at 50% subsidy

खरीफ फसलों की बुआई के बाद फिलहाल किसान अपनी फसलों को बेहतर बढ़वार दिलाने के लिए लगे हैं। वहीं किसान सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते से रबी फसलों की बुआई भी शुरू करेंगे। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को रबी फसलों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

रबी फसलों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से किसानों से आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं। किसान अपनी आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमे से चयनित किसानों को सरकार रबी फसलों के बीज उनके घरों पर उपलब्ध करवाएगी।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान, जानें कहाँ कहाँ होगी बारिश?

weather article

देश के कई राज्यों पर पहले से ही मानसून कमजोर बना हुआ है और आगे भी इसके कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में हो सकती है भारी बारिश। उत्तर प्रदेश के भी पूर्वी भागों और बिहार, पूर्वोत्तर राज्यों एवं उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

9 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 9 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सरकारी जमीन की जाएगी आवंटित, इस राज्य के किसानों को होगा फायदा!

Government land will be allotted, farmers of this state will benefit!

जो किसान सरकारी जमीन पर खेती करते हैं उन्हें वो जमीन आवंटित कर देने की बात चल रही है। यह बात पंजाब सरकार की तरफ से कही गई है। इस फैसले के अंतर्गत जो किसान 10 साल या इससे अधिक समय से सरकारी जमीन के ऊपर खेती कर रहे हैं उन किसानों को सरकारी जमीन आवंटित कर दी जायेगी।

इस फैसले का कार्यान्वन अगर हो जाता है तो पंजाब के सरकारी जमीन पर खेती करने वाले सभी किसान भाई स्थाई तौर पर खेती कर पाएंगे। बता दें की प्रदेश में ऐसे बहुत सारे किसान हैं, जो सरकारी जमीन पर खेती करते हैं। इस फैसले के बाद किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू से होने वाले नुकसान को ऐसे करें कम

How to control downy mildew disease in cucurbits
  • कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू एक गंभीर और आम फफूंद जनित रोग है जिसे मृदु रोमिल आसिता के नाम से भी जाना जाता है। यह गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में जब आसमान में बादल छाए रहते हैं तब होता है।

  • इसके कारण पत्तियों के नीचे के हिस्से पर छोटे, पानी से लथपथ धब्बे बन जाते हैं जो माइसीलियम और बीजाणुओं के पाउडर रूप में नजर आते हैं।

  • इसका संक्रमण आमतौर पर पत्ती की शिराओं के पास केंद्रित होते हैं। सफेद धब्बे 1-6 सेंटीमीटर व्यास के होते हैं, जिसके ऊपर पत्ती की सतह पर पीले-हरे धब्बे होते हैं।

  • जैसे-जैसे रोग बढ़ता है, संक्रमित पत्तियाँ गलने लगती है और झुलस जाती हैं। समय से पहले पौधों की पत्तियां मुड़ने लगती हैं और गिर जाती हैं। अपरिपक्व फलों पर फफूंदी सफेद मायसेलियम और बीजाणुओं के गोलाकार पैच के रूप में शुरू होती हैं जो पूरे फल को ढक देती हैं।

  • जैसे ही फल पकता है, कवक गायब हो जाते हैं, और भूरे निशान छोड़ देते हैं। निशान अंतर्निहित ऊतक के विकास को प्रतिबंधित करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप फल विकृत होते हैं। विकृत फल खाने योग्य होता है लेकिन बाजार में इसका बहुत कम या कोई मूल्य नहीं होता है।

  • फसलों पर डाउनी मिल्ड्यू रोग के रासायनिक नियंत्रण हेतु क्लोरोथालोनिल 75% WP 400 ग्राम या मेटलैक्सिल 8% + मेंकोजेब 64% 500 ग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए ट्राइकोडर्मा विरडी 0.5 किलो प्रति एकड़ का प्रयोग किया जा सकता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share