-
एन्थ्रेक्नोज सोयाबीन फसल का एक महत्वपूर्ण रोग है, जिससे उपज में 16-100 प्रतिशत तक की हानि देखी जा सकती है। यह बीमारी फसल विकास के सभी चरणों को प्रभावित करती है। इसके लक्षण पत्ते, फल, फली और यहां तक कि तने पर भी देखे जा सकते हैं। इसके कारण पौधे पर अनियमित आकार के धब्बे, काले गहरे धंसे हुए घाव या लाल भूरे धब्बे दिखाई देते हैं। प्रारंभिक अवस्था में प्रभावित होने वाले संक्रमण के कारण फली में कोई बीज नहीं बनता है। इस रोग के फैलने लिए अनुकूल तापमान 28-32ºC होता है, तथा यह पौधे को 22-25ºC के न्यूनतम तापमान पर संक्रमित करता है।
-
इसके निवारण के लिए टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ और कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ब 63% WP @ 300 ग्राम/एकड़ और थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
जैविक उपचार के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।