इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीदी पर किसानों को मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट

Farmers will get 25 percent discount on the purchase of electric tractor

भारतीय किसानों के बीच भी अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मांग बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीदी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार कई तरह के योजनाएं बना रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को 25 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है।

यह छूट प्रदेश के उन 600 किसानों को दिया जाएगा जो इसके लिए पहले आवेदन करेंगे। इस छूट को पाने के लिए किसानों को 30 सितंबर तक ई-ट्रैक्टर बुक करवाना होगा। अगर 600 से कम आवेदन आये तो सभी किसानों को यह छूट दे दी जायेगी। वहीं जब आवेदन की संख्या 600 से ज्यादा हो जायेगी तब छूट देने का निर्धारण लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।

स्रोत: टीवी 9

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

ये हैं ग्राम प्रश्नोत्तरी के शुरुआती 10 विजेता, आपके पास भी है मौक़ा

Gram Prashnotri winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 9 जून से प्रतिदिन ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल पूछे जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के शुरूआती 10 दिन यानी 9 से 19 जून तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से एक एक लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

विजेताओं की सूची:

  • 9 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खरगोन जिले के राइबिड गांव के कुलदीप गुज्जर

  • 10 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं धार जिले के निजामपुर गांव के सोहन तंवर

  • 11 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं रतलाम जिले के बहादुरपुर जागीर गांव के अजय पाल सिंह

  • 12 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खंडवा जिले के गावल गांव के शिवकरण चौधरी

  • 14 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं मंदसौर जिले के सोनगरा गांव के जुझार सिंह

  • 15 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं बरवानी जिले के दिवादया गांव के जीतेन्द्र यादव

  • 16 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं शाजापुर जिले के पाडलिया गांव के दिनेश परमार

  • 17 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खरगोन जिले के पलसौद गांव के सूरज यादव

  • 18 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं राजगढ़ जिले के नारायणपुर गांव के कन्हैया लाल पाटीदार

  • 19 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं उज्जैन जिले के मकदोन गांव के मुकेश लामिया

यह ग्राम प्रश्नोत्तरी पूरे जून महीने और जुलाई के पहले हफ्ते में भी चलेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुए की हर तीसरे दिन तीन विजेताओं की घोषणा की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद दीवाल घड़ी का पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Share

अगले पांच दिन में कर लें ये काम तो मिलेंगे 4000 रुपये

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो आप अगले पांच दिनों में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। ऐसा करने से आपको एक साथ डबल फायदा मिल जाएगा। ऐसा करने से आपको इस साल की पहली और दूसरी दोनों किस्त एक साथ मिल जायेगी।

इस योजना में अगर आप 30 जून तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं और यह सफलता से अप्रूव्ड हो जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2 हजार रुपए की इस साल की पहली किस्त मिल जाएगी। वहीं अगस्त में आपको फिर से 2 हजार रुपए की दूसरी किस्त भी मिल जाएगी।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में मानसून सक्रिय, भारी बारिश के हैं आसार

monsoon

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून सक्रिय बना रहेगा। दक्षिण भारत में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के अगले 2 दिनों के दौरान हल्की बारिश या धूल भरी आंधी संभव है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

24 जून को मध्य प्रदेश की मंडियों में क्या रहे अलग अलग फसलों के भाव

Madhya pradesh Mandi bhaw

मंडी

फसल

न्यूनतम

अधिकतम

मॉडल

रतलाम _(नामली मंडी)

गेहूँ लोकवन

1565

1791

1690

रतलाम _(नामली मंडी)

यलो सोयाबीन

6000

7160

6700

रतलाम _(नामली मंडी)

इटालियन चना

4461

4601

4601

रतलाम

गेहूँ शरबती

2276

2966

2531

रतलाम

गेहूँ लोकवन

1710

2100

1825

रतलाम

गेहूँ मिल

1620

1715

1670

रतलाम

विशाल चना

3800

4801

4451

रतलाम

इटालियन चना

4000

4951

4600

रतलाम

डॉलर चना

6001

8200

7380

रतलाम

यलो सोयाबीन

6000

8300

7050

रतलाम

मटर

3000

6090

4300

रतलाम

मक्का

1665

1665

1665

हरसूद

सोयाबीन

6001

7278

7175

हरसूद

गेहूँ

1643

1725

1683

हरसूद

चना

4201

4736

4501

हरसूद

मूंग

5001

6321

6211

हरसूद

मक्का

1550

1550

1550

रतलाम _(सेलाना मंडी)

सोयाबीन

6102

8751

7426

रतलाम _(सेलाना मंडी)

गेहूँ

1500

2070

1785

रतलाम _(सेलाना मंडी)

चना

4201

4899

3650

रतलाम _(सेलाना मंडी)

डॉलर चना

5406

5406

5406

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मटर

3000

4150

3575

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मसूर

4380

5125

4752

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मेधी दाना

6099

6700

6399

रतलाम _(सेलाना मंडी)

रायडा

5001

5001

5001

रतलाम _(नामली मंडी)

लहसून

1000

8000

4500

रतलाम_एपीएमसी

लहसून

1200

9350

4800

रतलाम_एपीएमसी

प्याज

700

2470

1546

रतलाम _(सेलाना मंडी)

प्याज

521

2223

1372

रतलाम _(सेलाना मंडी)

लहसून

1361

8601

4980

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

24 जून को इंदौर मंडी में प्याज, आलू, लहसुन के भाव में आया कितना उतार चढ़ाव?

Indore Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 जून के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज, आलू और लहसुन के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

रस चूसक कीटों के प्रकोप पर अपनाएं ये उपाय, नहीं होगा फसल पर कोई प्रभाव

Follow these measures on the outbreak of sucking pests
  • खरीफ के मौसम में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव तथा वातावरण में बहुत नमी रहती है जिसके कारण रस चूसक कीटों का आक्रमण फसलों के जीवन चक्र में कभी भी हो सकता है।

  • रसचूसक कीटों में थ्रिप्स, एफिड, जैसिड, मकड़ी, सफ़ेद मक्खी आदि शामिल हैं और यह सभी कीट फसलों की पत्तियो का रस चूसकर कर फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।

आइये जानते हैं इन कीटों के नियंत्रण के उपाय

  • थ्रिप्स नियंत्रण: प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 250 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • एफिड/जैसिड नियंत्रण: एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8% SP@ 400 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्रीड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • सफ़ेद मक्खी नियंत्रण: डायफैनथीयुरॉन 50% WP @ 250 ग्राम/एकड़ या फ्लोनिकामिड 50% WG @ 60 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्रीड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें।

  • मकड़ी नियंत्रण: प्रॉपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पायरोमैसीफेन 22.9 % SC @ 200 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • इन सभी कीटों के जैविक नियंत्रण के लिए बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

पिछले साल हुई फसल क्षति के लिए मध्‍य प्रदेश के किसानों को मिलेगा पांच हजार करोड़

Madhya Pradesh farmers will get five thousand crores for crop damage done last year

पिछले साल बहुत ज्यादा बारिश की वजह से बर्बाद हुई खरीफ फसलों के लिए मध्य प्रदेश के किसानों को बीमे की रकम के रूप में पांच हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिल सकता है। इसके लिए फसलों क्षति का आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद इन्हें बीम कंपनियों के पास भेजा जाएगा।

बता दें की प्रदेश में पिछले साल 44 लाख से भी अधिक किसानों ने खरीफ फसलों का बीमा कराया था। पिछले साल सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन को हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फसल क्षति की भरपाई हेतु कृषि व राजस्व विभाग से सर्वे करवाकर फसल बीमा एवं राजस्व परिपत्र के अनुसार किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। अब यह मुआवजा किसानों को जल्द दिए जाने की संभावना बन रही है।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

धान की नर्सरी की 15-20 दिनों की अवस्था में करें ये जरूरी छिड़काव

Benefits of spraying in paddy nursery in 15-20 days
  • धान की नर्सरी में बुआई के बाद 15-20 दिनों की अवस्था में छिड़काव करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इस छिड़काव के कारण तना गलन, जड़ गलन जैसे रोग धान की फसल में आक्रमण नहीं करते हैं।

  • धान की नर्सरी में प्रारंभिक अवस्था में लगने वाले कीटों का आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।

  • धान की नर्सरी की इस अवस्था में इन उत्पादों का उपयोग बहुत लाभकारी होता है।

  • नर्सरी की 15-20 दिनों की अवस्था में उपचार: इस समय पौधा नर्सरी मे अंकुरण की प्रारभिक अवस्था में रहता है। इस अवस्था में दो प्रकार से छिड़काव किया जा सकता है।

  • कीटों के प्रकोप से बचने के लिए फिप्रोनिल 5% SC 30 मिली/पंप या बवेरिया @ 50 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें। कवक जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 30 ग्राम/पंप या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस + ट्राइकोडर्मा @ 25 + 50 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें। नर्सरी की अच्छी बढ़वार के लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

आधे मध्य प्रदेश में होगी बारिश और बाकी के क्षेत्र रहेंगे शुष्क, जानें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update

पश्चिमी दिशा से लगातार चल रहे शुष्क हवाएं मानसून को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तो बारिश जारी रहेगी पर पश्चिमी जिले अभी कुछ दिन शुष्क बने रहेंगे। दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी राजस्थान को जुलाई तक मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है। पूर्वी भारत तथा उत्तर पूर्वी भारत में अच्छी वर्षा जारी रहेगी। दक्षिण भारत में भी मानसून के कमजोर ही बने रहने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share