आधे मध्य प्रदेश में बारिश और आधे क्षेत्र रहेंगे शुष्क, देखें कहाँ कहाँ होगी बारिश

Weather Update

पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पूर्वोत्तर राज्यों सहित पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पश्चिम दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं चलेगी तथा मौसम शुष्क बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 25 अगस्त को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

25 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 25 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सब्सिडी पर मछली पालन के लिए मध्य प्रदेश के किसान जल्द करें आवेदन

Farmers of Madhya Pradesh should apply soon for fish farming on subsidy

“प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना” के अंतर्गत मछली पालन को बढ़ावा दिया जाता है। इसके लिए राज्य सरकारें आवेदन आमंत्रित करते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्‍छुक लाभार्थी इसमें आवेदन कर सकते है।

इन योजना के अंतर्गत शामिल सभी गतिविधियों का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान मत्स्य समिति, समूह कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग में आगामी 30 सितंबर 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी सकते हैं। योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन होगा। केंद्र सरकार की इस याेजना का लाभ मध्य प्रदेश के अधिक से अधिक किसान उठायें इसके लिए इसका खूब प्रचार हो रहा है।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अब बढ़ने वाली है लहसुन की मांग, देखें विस्तृत रिपोर्ट

Now the demand for garlic is going to increase

मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में लहसुन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है। वीडियो के माध्यम से जानें इससे सम्बंधित पूरी खबर विस्तार में।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कपास की 80-100 दिनों की फसल अवस्था में ये छिड़काव जरूर करें

Spray management in cotton in 80-100 days
  • कपास की फसल में बुवाई के 80-100 दिन बाद डेंडू अवस्था के समय डेंडू के विकास के साथ-साथ डेंडू के आकार को बढ़ाने और रस चूसने वाले कीट जैसे-एफिड, जैसिड, सफेद मक्खी, थ्रिप्स, माइट्स, डेंडू को नुकसान पहुंचाने वाली पिंक बॉल वर्म(गुलाबी सुंडी) आदि कीट एवं कवक जनित बीमारियों जैसे डेंडू की सड़न आदि के नियंत्रण के हेतु छिड़काव उपयोग में ला सकते हैं।

  • गुलाबी सुंडी के प्रबंधन के लिए प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC @ 400 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • रस चूसक कीट प्रबंधन हेतु डायफैनथीयुरॉन 50% WP @ 250 ग्राम/एकड़ या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC @ 250 मिली/एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8%SL@ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • कवक जनित रोगों के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 300 मिली/एकड़ या मैंकोजेब 75% WP@ 500 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • इस अवस्था में कपास की फसल को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है इसलिए 0:0:50 @ 1 किलो प्रति एकड़ का छिड़काव कर सकते हैं। यह डेंडू के विकास के साथ-साथ डेंडू के आकार को बढ़ाने में भी मदद करता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज है बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिले अगले 3-4 दिनों तक शुष्क बने रहेंगे वहीं पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। वीडियो के माध्यम से देखें कैसा रहेगा पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

24 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

75% तक की भारी सब्सिडी पर तालाब निर्माण के लिए करें जल्द आवेदन

Farmers of MP are getting government grant for construction of ponds for irrigation

किसानों को खेती में सिंचाई करने के दौरान कई बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार राज्य में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ‘बलराम तालाब योजना’ चला रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |

इसके योजना के अंतर्गत सामान्य किसानों को खेत में तालाब बनाने के लिए होने वाले खर्च का 40% हिस्सा अनुदान के रूप में दिया जाता है। इसमें हितग्राही किसान को अनुदान के 50% (अधिकतम राशि ₹80000) के अतिरिक्त खर्च को स्वयं वहन करना होगा। अगर हितग्राही अनुसूचित जाति/जनजाति के होंगे तो अनुदान के 75% (अधिकतम राशि ₹100000) के अतिरिक्त के खर्च को स्वयं वहन करना होगा। बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

50% की भारी सब्सिडी पर किसानों को मिलेंगे गेंहूं व धान के बीज

Farmers will get wheat and paddy seeds at a huge subsidy of 50%

किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के उद्देश्य से सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है “बीज ग्राम योजना” जिसे वर्ष 2014–15 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना में प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत में बीज उगा कर बेचते हैं। इसके एवज में सरकार बीज के दाम के साथ साथ किसान की सब्सिडी पर बीज भी देती है। इस योजना में 50 से 100 किसान मिलकर एक समूह बनाते हैं और इन्हें कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से बीज दिए जाते है।

इन बीजों से किसान अपने खेत में और ज्यादा बीज उत्पादन करते हैं। इस योजना में किसानों द्वारा खरीदे गये बीज सब्सिडी पर मिल जाते हैं और यह सब्सिडी अधिकतम 50% की रहती है। उत्तर प्रदेश सरकार धान एवं गेहूं के बीज खरीद पर 50% की सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी 2000 रूपये प्रति क्विंटल के आधार पर मिलेगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share