ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा चयन

recruitment for the posts of Gramin Dak Sevak

भारतीय डाक की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए बंपर भर्तियां निकली गई हैं। इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है। आवेदन की आखिरी तिथि 19 अगस्त 2021 है। इस तिथि के बाद की किए गए सभी आवेदन निरस्त कर दी जाएगी।

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 2356 पोस्ट पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल के लिए निकाली गई हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है और 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक का होना जरूरी है। आवेदन के लिए indiapost.gov.in या appost.in पर जा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

सोयबीन में हो रहा सेमीलूपर प्रकोप से नुकसान, ऐसे करें नियंत्रण

How to control semi looper in soybean crop
  • सेमीलूपर सोयाबीन की फसल पर बहुत अधिक नुकसान पहुँचाता है। इसके कारण कुल उपज में 30-40% तक की कमी आ जाती है। सोयाबीन की फसल के प्रारंभिक चरणों से ही इसका प्रकोप हो जाता है।

  • इस इल्ली का प्रकोप अगर सोयाबीन की फसल में फूल या फली अवस्था में होता है तो उपज में सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

  • इस कीट के यांत्रिक नियंत्रण के लिए गर्मी में खाली खेत की अच्छे से गहरी जुताई करें। कीट प्रतिरोधी किस्मों की बुआई करें। मुख्य खेत के चारो ओर खेत के किनारे पर कीट को आकर्षित करने वाली फसलें जैसे गेंदा, सरसों आदि लगाएं। कीट के नियंत्रण के लिए समय समय पर सिंचाई एवं उर्वरक का उचित प्रबंध करें।

  • रासायनिक प्रबंधन: प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG@ 100 ग्राम/एकड़ या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC@ 60 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

  • जैविक प्रबंधन: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के सभी जिले में भारी बारिश जारी रहेगी, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के सभी जिले में खूब बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी यहाँ भारी बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है। इस समय गंगा के मैदानी क्षेत्र में मानसून सक्रिय है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश देगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी हिमालई राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

27 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव में आई तूफानी तेजी?

soybean mandi Bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में वर्तमान में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव? वीडियो में माध्यम से जानें।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

पूरे हफ्ते मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश, देखें साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

Weekly Madhyapradesh weather update

वीडियो के माध्यम से जानें कैसा रहेगा मध्यप्रदेश में मौसम का हाल पूरे सप्ताह।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज की रोपाई के बाद का अपनाएं ये फसल प्रबंधन उपाय

Follow these crop management measures after planting onions
  • प्याज के अच्छे उत्पादन के लिए रोपाई के 15 दिनों में फसल प्रबधन (पोषण एवं छिड़काव प्रबंधन) करना बहुत आवश्यक होता है।

  • उचित तरीके से पोषक तत्वों के प्रबंधन करने से प्याज़ के पौधों द्वारा पोषक तत्वों का सही से उपयोग किया जाता है एवं प्याज की फसल की जड़ें, जमीन में अच्छे से फैल जाती है। साथ ही रोगों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है।

  • यूरिया @ 30 किलो/एकड़ + सल्फर 90% @ 10 किलो/एकड़ की दर से रोपाई के 10 से 15 दिन में खेत में भुरकाव करें।

  • यूरिया नाइट्रोज़न का स्त्रोत है, सल्फर कवक जनित रोगों की रोकथाम के साथ ही, पोषक तत्व की पूर्ति करने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • कीट के नियंत्रण के लिए फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • अच्छी वृद्धि एवं प्याज़ की जड़ों को भूमि में अच्छे से फैलाने के लिए ह्यूमिक एसिड @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • कवक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

इस योजना के तहत 90% सब्सिडी पर किसानों को बांटे जायेंगे बीज

Seed Minikit scheme

राजस्थान के किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से बीज मिनिकिट योजना शुरू की गई है। इस योजना से राज्य के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना में किसानों को 90% की भारी सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। दरअसल कोरोना की वजह से खड़ी हुई समस्याओं से प्रभावित हुए किसानों को राहत देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के कार्यान्वन के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें की इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमान्त तथा गरीब किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत बीज मिनिकिट किसी महिला को दिया जाता है। जमीं महिला के पति/पिता/ससुर की हो फिर भी यह बीज किट महिला के नाम से ही मिलेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मिर्च में हो रहा है मकड़ी का प्रकोप, जल्द करें नियंत्रण

How to control Mites in chilli crop
  • यह कीट छोटे एवं लाल रंग के होते हैं जो मिर्च की फसल के कोमल भागों जैसे पत्ती, फूल, कली, एवं टहनियों पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं। जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उनपर जाले दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर कमज़ोर कर देते हैं जिसकी वजह से पौधे की बढ़वार पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

  • रासायनिक प्रबंधन: मिर्च की फसल में मकड़ी कीट के नियंत्रण के लिए प्रॉपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% SC @ 200 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार: जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना@ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

26 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 26 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share