ड्रोन कर देगा स्प्रे की सारी टेंशन खत्म, अब मिनटों में हो जाएगा छिड़काव

Drone will eliminate all the tension of spray

केवल 7-8 मिनट में पूरे एक एकड़ में हो जाएगा स्प्रे। समय, दवा और मेहनत की होगी भारी बचत। 10 एकड़ हो या 100 एकड अब स्प्रे का कोई टेंशन नहीं। देखें ड्रोन की मदद से कैसे होगा है तेज छिड़काव।

स्रोत: इंडियन फार्मर

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

आलू की फसल में मिट्टी उपचार के मिलते हैं कई फायदे

Benefits of soil treatment in potato crop
  • आलू की फसल में बुवाई के पूर्व मिट्टी उपचार बहुत आवश्यक है l

  • मिट्टी की उर्वरता और पोषक तत्व प्रबंधन फसल की अच्छी उपज एवं रोग मुक्त फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण कारक है जो फसल की उपज और गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव डालते हैं।

  • रबी के मौसम में आलू की बुवाई के पूर्व मिट्टी में बहुत अधिक नमी होने के कारण कवक जनित रोग एवं कीट का बहुत अधिक प्रकोप होता है।

  • कवक जनित रोग एवं कीट के निवारण के लिए मिट्टी उपचार कवकनाशी और कीटनाशी से किया जाता है।

  • मिट्टी उपचार कवकनाशी और कीटनाशी से करने से आलू की फसल में कंद गलन जैसे रोग नहीं लगते हैं।

  • मिट्टी उपचार के द्वारा आलू में लगने वाले उकठा रोग से भी बचाव होता है।

  • मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए भी मिट्टी उपचार बहुत आवश्यक है। इसके लिए मुख्य पोषक तत्वों का उपयोग किया जाता है l

  • मिट्टी उपचार करने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है एवं उत्पादन भी काफी हद तक बढ़ जाता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

लेट खरीफ प्याज में रोपाई के 10-15 दिनों में आवश्यक छिड़काव प्रबंधन

Necessary spraying management in late Kharif onion in 10-15 days after transplanting

प्याज की फसल से उच्च उपज प्राप्त करने के लिए समयानुसार भिन्न भिन्न पोषक तत्वों का छिड़काव करने की आवश्यकता रहती है l फसल में रोपाई के 10-15 दिनों बाद पोषण प्रबंधन के साथ पौध संरक्षण छिड़काव अनिवार्य रहता है। इस समय फसल में कवक जनित रोग एवं रस चूसक कीट का प्रकोप देखा जाता है l

इसके नियंत्रण के लिए निम्न छिड़काव उपयोग में ला सकते हैं।

  • थायोफेनेट मिथाइल 70% w/w 250 ग्राम + फिप्रोनिल 5% एससी 400 मिली + ह्यूमिक एसिड 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। ह्यूमिक एसिड पौधे के जड़ विकास में सहायता करता है।

  • इसके साथ चिपको [ सिलिको मैक्स ] 5 मिली/पंप में मिलाकर छिड़काव करें l इससे दवा बहुत समय तक पौधे पर रहती है l

  • जैविक नियंत्रण के लिए स्यूडोमोनास 250 ग्राम/एकड़ का उपयोग कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

गुलाब तूफ़ान का पूरे देश पर असर, देखें कैसा रहेगा अलग अलग राज्यों का मौसम?

Gulab storm

मुंबई में मूसलाधार बारिश की आशंका। महाराष्ट्र के भी कई जिलों में भारी बारिश संभव है। गुजरात में 29 सितंबर तक भारी बारिश, दक्षिण पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा। दिल्ली सहित उत्तर भारत तथा पूर्वी भारत में छिटपुट वर्षा के आसार।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 27 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जानें 27 सितंबर को क्या रहे इंदौर मंडी में प्याज के भाव

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं नए सोयाबीन के भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

स्वस्थ आरंभिक बढ़वार हेतु आलू की बुवाई के समय ऐसे करें पोषण प्रबंधन

Nutrition management in potatoes at the time of sowing
  • आलू की फसल एक कंदवर्गीय वाली फसल होती है इसी कारण इसमें बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की जरुरत पड़ती है।

  • अत: पौध बढ़वार एवं अधिक उत्पादन के लिए उपयुक्त समय एवं उचित मात्रा में पोषण प्रबंधन आवश्यक है।

  • बुवाई समय पोषण प्रबंधन करने लिए: यूरिया (एसएसपी के साथ) @ 60 किलो/एकड़ + यूरिया (एसएसपी के बिना) @ 45 किलो/एकड़ की दर से बुवाई के समय खेत में भुरकाव करें।

  • समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा 2 किलो/एकड़ + एनपीके कंसर्टिया 100 ग्राम/एकड़ + जेडएनएसबी 100 ग्राम/एकड़ + ट्राइकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग पौधे की अच्छी वृद्धि में सहायक होते हैं।

  • इन सभी पोषक तत्वों के साथ ग्रामोफोन की पेशकश “आलू समृद्धि किट” का उपयोग भी आलू की फसल में पोषण प्रबंधन के लिए किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग मिट्टी उपचार द्वारा उर्वरा शक्ति बढ़ने के लिए एवं मिट्टी में पाए जाने वाले अधिकांश हानिकारक कवक को ख़त्म करने के लिए किया जाता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

गुलाब तूफ़ान से मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में भारी बारिश के आसार

Gulab storm

समुद्री तूफान गुलाब आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात तथा दक्षिण पूर्वी राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी बारिश देगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली, पंजाब और हरियाणा का मौसम लगभग शुष्क रहेगा छिटपुट वर्षा संभव है। केरल में एक बार फिर भारी वर्षा होने की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कल प्याज भाव में आ सकती है तेजी, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share